Sunday, May 19, 2024
Homeविविध विषयअन्य'मैं फूड पॉइजनिंग की शिकार हो गई हूँ, बुखार है': वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज से...

‘मैं फूड पॉइजनिंग की शिकार हो गई हूँ, बुखार है’: वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज से पीछे हटीं विनेश फोगाट, डोपिंग एजेंसी की नोटिस का नहीं दिया है जवाब

विश्व चैंपियनशिप में दो बार की पदक विजेता और पिछले एशियन गेम्स की विजेता विनेश फोगाट को 55 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करना था।

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) हंगरी में आयोजित बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज 2023 से हट गईं। उन्होंने बुखार और फूड पॉइजनिंग का हवाला देते हुए मैच से एक दिन पहले अपना नाम वापस लिया। कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर विनेश फोगाट लगातार चर्चा में थीं। हाल ही में नेशनल डोपिंग एजेंसी ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था।

विश्व चैंपियनशिप में दो बार की पदक विजेता और पिछले एशियन गेम्स की विजेता विनेश फोगाट को 55 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करना था। लेकिन अब बीमारियों के चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। विनेश फोगाट ने बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज के आयोजकों और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) को इस बारे में सूचित कर दिया है।

बता दें कि विनेश फोगाट का शनिवार (15 जुलाई 2023) को मैच था। लेकिन इससे एक दिन पहले शुक्रवार (14 जुलाई, 2023) को ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। हालाँकि यह खबर अब सामने आई। विनेश फोगाट के हटने के बाद संगीता फोगाट टूर्नामेंट में एकमात्र महिला पहलवान बची थीं। संगीता ने 59 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया।

ज्ञात हो कि विनेश फोगाट ने आखिरी बार सितंबर 2022 में विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। इसके बाद से वह मैट से बाहर थीं। यानी कि करीब 11 महीने से वह कुश्ती से दूर थीं। चूँकि अब उन्होंने बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में विनेश के फैंस को कुश्ती की मैट में देखने के लिए कुछ और समय का इंतजार करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले विनेश फोगाट को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने उन्हें घर पर न मिलने के चलते नोटिस जारी किया। डोपिंग एजेंसी के अधिकारी विनेश फोगाट के घर गए थे। लेकिन वह घर पर नहीं मिलीं। इसके अलावा अधिकारियों ने उनसे फोन के जरिए भी संपर्क करने की कोशिश की थी। लेकिन विनेश ने फोन रिसीव नहीं किया।

बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन

विनेश फोगाट कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने को लेकर लगातार चर्चा में रहीं हैं। विनेश व अन्य पहलवानों ने बृजभूषण पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल की है। बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज 2023 में कांस्य पदक जीतने वाली संगीता फोगाट भी बृजभूषण के खिलाफ धरना प्रदर्शन में शामिल थीं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिसे वामपंथन रोमिला थापर ने ‘इस्लामी कला’ से जोड़ा, उस मंदिर को तोड़ इब्राहिम शर्की ने बनवाई थी मस्जिद: जानिए अटाला माता मंदिर लेने...

अटाला मस्जिद का निर्माण अटाला माता के मंदिर पर ही हुआ है। इसकी पुष्टि तमाम विद्वानों की पुस्तकें, मौजूदा सबूत भी करते हैं।

रोफिकुल इस्लाम जैसे दलाल कराते हैं भारत में घुसपैठ, फिर भारतीय रेल में सवार हो फैल जाते हैं बांग्लादेशी-रोहिंग्या: 16 महीने में अकेले त्रिपुरा...

त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन से फिर बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए। ये ट्रेन में सवार होकर चेन्नई जाने की फिराक में थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -