Monday, October 7, 2024
Homeविविध विषयअन्यहेलमेट-ग्लव्स उतार चेन निकाली, चूमा... 41 परियों बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खत्म हुआ...

हेलमेट-ग्लव्स उतार चेन निकाली, चूमा… 41 परियों बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खत्म हुआ विराट कोहली के शतक का सूखा, लोग बोले – महाकाल का आशीर्वाद

इस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के अब 16 शतक हो गए हैं। किसी भी विरोधी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड फ़िलहाल सचिन तेंदुलकर का है।

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023)’ के चौथे व अंतिम मैच में विराट कोहली ने अपने शतक का इंतजार खत्म किया। विराट कोहली ने 141 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 27वें से 28वें शतक तक पहुँचने के लिए बीच में 41 परियों का इंतजार किया। इससे पहले 11वें और 12वें शतक के बीच उन्होंने 11 परियाँ खेली थीं। इसी से समझ जाइए कि व्यक्तिगत स्तर पर भी उनके लिए इस टेस्ट सेंचुरी का कितना महत्व है।

सबसे खास बात ये रही कि इस बार विराट कोहली ने न तो शतक लगा कर दहाड़ लगाई और न ही आक्रामक जश्न मनाया। उन्होंने अपना हेलमेट व ग्लव्स उतारने के बाद अपने गले की एक चेन को चूमा और फिर उसे अपने हृदय से लगाया। फिर वो वापस बल्लेबाजी करने लग गए। विराट कोहली द्वारा सेलिब्रेशन का ये अंदाज़ लोगों को खासा पसंद आ रहा है। ये उनका दूसरा सबसे धीमा शतक है, लेकिन ये बड़े मौके पर आया है क्योंकि सामने ऑस्ट्रेलिया का 480 का स्कोर था। बताया जाता है कि इस चेन में वो अपने वेडिंग रिंग को लॉकेट की तरफ डाल कर पहनते हैं।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के अब 16 शतक हो गए हैं। किसी भी विरोधी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड फ़िलहाल सचिन तेंदुलकर का है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 20 शतक ठोके थे। सोशल मीडिया में लोग ये भी कह रहे हैं कि विराट कोहली पर बाबा महाकाल की कृपा बरसी है। हाल ही में उन्होंने अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर का दर्शन किया था।

भारत के लिए ये मैच जीतना हर हाल में ज़रूरी है, अगर उसे ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023)’ के फाइनल में पहुँचना है मैच के ड्रॉ होने की स्थिति में भारत को अन्य देशों के मैचों के परिणामों भरोसे रहना पड़ेगा। बता दें कि विराट कोहली ने वृन्दावन स्थित ‘नीम करोली बाबा आश्रम’ जाकर दर्शन किया था। यहाँ से लौटते ही उन्होंने 45वाँ वनदे शतक जड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने एक और शतक लगाया था। अब लोग विराट कोहली की मेहनत के अलावा उनकी भक्ति को भी इसका श्रेय दे रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

धमाके से दहला कराची का जिन्ना एयरपोर्ट, चीनी इंजीनियरों का काफिला बना निशाना: बलूच आर्मी की माजिद ब्रिगेड ने ली जिम्मेदारी, बीजिंग बता रहा...

कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमाका हुआ। इस हमले में 2 चीनी नागरिकी मौत हो गई जबकि 17 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।

दिल्ली में लैंड करते ही मालदीव के राष्ट्रपति ने टेके घुटने, कहा- ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे भारत को हो खतरा: कर्ज के लिए...

भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा है कि मालदीव ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत की सुरक्षा को खतरा पैदा होता हो।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -