Sunday, September 8, 2024
Homeविविध विषयअन्य'कपिल देव पर थूकेंगे, धोनी को माफ नहीं करूँगा': योगराज सिंह की जहरीली वीडियो...

‘कपिल देव पर थूकेंगे, धोनी को माफ नहीं करूँगा’: योगराज सिंह की जहरीली वीडियो पर भड़के लोग, युवराज सिंह का वीडियो शेयर कर मानसिक स्थिति पर उठा रहे सवाल

योगराज सिंह ने कहा, "मैं धोनी को कभी माफ नहीं कर सकता उसके कारण ही मेरे बेटे युवराज सिंह का करियर जल्दी खत्म हुआ है। युवी 4 से 5 साल और खेल सकता था लेकिन वो धोनी था जिसने ऐसा नहीं होने दिया... युवराज सिंह को तो भारत रत्न मिलना चाहिए। कैसर से लड़कर उसने भारत को विजेता बनाया।"

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल में उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तानों कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बारे में भी अपशब्द कहे हैं। उनकी वीडियो वायरल होने के बाद उनकी जगह-जगह आलोचना हो रही है वहीं लोग जवाब में युवराज सिंह की ही एक पुरानी वीडियो साझा करके योगराज सिंह की मानसिक स्थिति पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में योगराज सिंह को पहले कपिल देव को उलटा-सीधा कहते सुना जा सकता है। वो कहते हैं, “हमारे समय के सबसे महान कप्तान कपिल देव… मैंने उनसे कहा, मैं तुम्हें ऐसी स्थिति में छोड़ दूँगा कि दुनिया तुम पर थूकेगी…आज, युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी हैं, और तुम्हारे पास केवल एक, विश्व कप है…चर्चा समाप्त हो गई है।”

वहीं कपिल देव के अलावा योगराज सिंह ने धोनी के लिए भी जहर उगला। योगराज कहते दिखे, “मैं धोनी को कभी माफ नहीं कर सकता उसके कारण ही मेरे बेटे युवराज सिंह का करियर जल्दी खत्म हुआ है। युवी 4 से 5 साल और खेल सकता था लेकिन वो धोनी था जिसने ऐसा नहीं होने दिया… युवराज सिंह को तो भारत रत्न मिलना चाहिए। कैसर से लड़कर उसने भारत को विजेता बनाया।”

योगराज सिंह वीडियो में ये भी कहते दिखे कि उनके घरवालों ने उन्हें कह दिया था- ‘तेरे जैसा कु&^, ह$म*&^ आदमी नहीं पैदा हो सकता।’ उन्होंने एक प्रदीप मैग्जीन का जिक्र करते हुए कहा कि वो उस आदमी को ढूँढ रहे हैं क्योंकि उसने अपनी मैग्जीन में लिखा था कि योगराज सिंह सठिया गया है। आगे वो खुद बताते हैं कि उन्होंने अपनी बीवी को घर से निकलने को कहा था और कहा था कि वो युवराज सिंह को भी अपने साथ ले जाएँ। वो दूसरी शादी करके दूसरा बच्चा पैदा करेंगे, फिर उसको लीजेंड बनाएँगे और सबको दिखाएँगे कि आखिर योगराज सिंह चीज क्या है।

अब योगराज की इस वीडियो के जवाब में लोग युवराज सिंह के उस इंटरव्यू की क्लिप्स को लगा रहे हैं जहाँ उन्होंने कहा था- “मुझे लगता है कि मेरे पिता को एक मानसिक समस्या है और वह इसे स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ ऐसा है जिस पर उन्हें ध्यान देने की आवश्यकता है, वह इसे स्वीकार नहीं करते हैं, जैसे मैं स्वीकार करता हूँ कि मुझे थैरेपी की आवश्यकता है, लेकिन वह इसे स्वीकार नहीं करते हैं।”

युवराज की वीडियो क्लिप बीयर बाइसेप्स के पॉडकॉस्ट की है। यहाँ युवराज सिंह ने अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की थी। इसी क्रम में पिता से संबंधों वाले सवाल पर उन्होंने अपनी बात रखी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर, नॉर्थ-ईस्ट और बंगाल… भारत से काटने की प्लानिंग करने वाला रहमानी कौन: अलकायदा से है लिंक, देश में जड़े जमा रहा उसका संगठन...

बांग्लादेश की जेल से रिहा होते ही कट्टरपंथी मुहम्मद जसीमुद्दीन रहमानी ने जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और बंगाल को भारत से अलग करने की बात कही है।

अंग्रेजों से पहले नहीं था भारत? सैफ अली खान जैसों को लेखक अमीश त्रिपाठी ने बताया अरब से लेकर चीनी यात्रियों तक ने क्या...

श्रीलंका से आए बौद्ध तमिलनाडु में उतरे जो गौतम बुद्ध के जन्मस्थान से 2500 किलोमीटर दूर है लेकिन उन्हें पता था कि वो भारत में आए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -