Thursday, March 6, 2025
Homeदेश-समाजदेहरादून में 11 अवैध मदरसों पर लगा ताला, कार्रवाई देख 88 भागे-भागे पहुँचे रजिस्ट्रेशन...

देहरादून में 11 अवैध मदरसों पर लगा ताला, कार्रवाई देख 88 भागे-भागे पहुँचे रजिस्ट्रेशन करवाने: मुस्लिम संगठन ने कहा – मदरसे के लिए मान्यता की जरूरत नहीं

यह कार्रवाई केवल अवैध मदरसों के खिलाफ ही हुई है। जाँच के दौरान इनके पास रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज नहीं थे। देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसव ने बताया कि देहरादून में ऐसे अंपजीकृत मदरसे 16 पाए गए हैं जबिक विकासनगर में 34 , डोईवाला में 6 और कलसी में 1 हैं।

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। देहरादून में ही अब तक 11 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। पूरे राज्य की बात करें तो पूर्व में 500 से अधिक मदरसे ऐसे चिह्नित किए गए, जिनपर कार्रवाई होनी है।

मालूम हो कि यह कार्रवाई केवल अवैध मदरसों के खिलाफ ही हो रही है वो भी इसलिए क्योंकि जाँच के दौरान जब इन्हें मौका दिया गया तो इनके पास रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज नहीं मिले। मदरसों को सील करने के लिए आदेश 28 फरवरी को पारित किया गया था। इसके बाद उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के पास करीबन 88 आवेदन मान्यता पाने के लिए आए। बोर्ड ने अभी तक इनमें से 51 मदरसों को मान्यता प्रदान की है।

देहरादून में अवैध मदरसे

देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने बताया कि सदर देहरादून तहसील में ऐसे अंपजीकृत मदरसे 16 पाए गए थे जबकि विकासनगर में 34 , डोईवाला में 6 और कलसी में 1।

जाँच के दौरान इन मदरसों के पास पंजीकरण संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद प्रशासन ने इन मदरसों को सील करने के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया। इस टीम में जिला प्रशासन, पुलिस के साथ अल्पसंख्यक आयोग और मदरसा बोर्ड के अधिकारी शामिल थे।

इस बाबत विकासनगर तहसील के उप-जिलाधिकारी विनोद कुमार ने भी बयान दिया। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार उन्होंने बताया, “3 मार्च से अब तक नौ मदरसे सील किए जा चुके हैं। अन्य दो संस्थान डोईवाला और सदर में हैं।”

मुस्लिम संगठन का विरोध

बता दें कि इस कार्रवाई से मुस्लिम सेवा संगठन के लोग नाराज हैं। इसके अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा, “मदरसा चलाने के लिए किसी मान्यता की आवश्यकता नहीं होती। सीलिंग अवैध है क्योंकि मदरसा सील करने से पहले प्रबंधकों को कोई आदेश या नोटिस नहीं दिया गया। उन्होंने इसका कारण भी नहीं बताया।”

आगे उन्होंने कहा, “हमने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में और आज मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में मस्जिद को अवैध रूप से सील करने के खिलाफ प्रदर्शन किया। हमने ज्ञापन भी सौंपा। हमने कहा कि अगर वे इस अवैध सीलिंग को नहीं रोकते हैं, तो हम सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।”

मान्यता प्राप्त मदरसा और गैर-मान्यता प्राप्त मदरसा

मान्यता प्राप्त मदरसे शिक्षा के लिए राज्य बोर्ड के अंतर्गत आते हैं जबकि गैर-मान्यता प्राप्त मदरसे बड़े मदरसों जैसे दारुल उलूम नदवतुल उलमा और दारुल उलूम देवबंद द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई कराते हैं। अब उत्तराखंड सरकार ऐसे गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर कार्रवाई इसलिए कर रही है ताकि हर छात्र को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके, बच्चों को आधुनिकता की जानकारी हो, वह NCERT का सिलेबस पढ़ें और नई चीजें सीख सकें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कर्नाटक में मुस्लिमों को 4% आरक्षण, सरकारी पैसे से बनेंगे अमीर: कॉन्ग्रेसी CM ला रहे प्रस्ताव, भाजपा बोली- हिन्दुओं का हिस्सा छीन रहे

कर्नाटक में मुस्लिमों को यह आरक्षण सरकारी ठेकों में मिलेगा। कॉन्ग्रेस सरकार उन्हें 4% आरक्षण देने के लिए कानून में बदलाव करेगी।

1 करोड़ पांडुलिपि को डिजिटल अवतार दे रहा भारत, PM मोदी ने ‘ज्ञान भारतम मिशन’ के बारे में बताया: कहा- एजुकेशन, स्किल और हेल्थकेयर...

पीएम मोदी ने रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को गति देने के लिए कौशल विकास और इनोवेशन में निवेश करने को जरूरी बताया।
- विज्ञापन -