Wednesday, July 9, 2025
Homeदेश-समाजकुएँ में एक साथ गिरे 23, 13 महिलाओं की मौत: यूपी के गाँव में...

कुएँ में एक साथ गिरे 23, 13 महिलाओं की मौत: यूपी के गाँव में शादी से पहले मातम

जिलाधिकारी ने बताया कि एक पुराना कुआँ स्लैब से ढँका था। उसके ऊपर कुछ महिलाएँ और बच्चे बैठे थे। वजन ज्यादा होने के कारण स्लैब टूट गया। उसके ऊपर जितने लोग बैठे थे वे कुएँ में गिर गए।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) जनपद में बुधवार (16 फरवरी 2022) की रात शादी की एक रस्म के दौरान दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वालों में महिलाएँ और बच्चियाँ शामिल हैं। हादसा रात करीब 8:30 बजे हुआ है।

जानकारी के मुताबिक मटकोड़ की रस्म के लिए नौरंगिया गाँव में एक कुएँ के पास लोग जमा थे। इसी दौरान स्लैब टूटने की वजह से एक साथ कई लोग कुएँ में गिर गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने गाँव के लोगों की मदद से सभी को कुएँ से बाहर निकालने का काम शुरू किया।

रात होने की वजह से राहत एवं बचावकर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कुएँ में 22-23 लोगों के गिरे होने की बात बताई जा रही। सभी को निकट के अस्पताल भेजा गया। इनमें 13 की हालत गंभीर देख कर जिला अस्पताल भेजा गया। इन सभी को देखने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में करीब 10 लोग जख्मी भी हुए हैं। जख्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी

कुशीनगर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि एक पुराना कुआँ स्लैब से ढँका था। उसके ऊपर कुछ महिलाएँ और बच्चे बैठे थे। शादी का कार्यक्रम था। वजन ज्यादा होने के कारण स्लैब टूट गया। उसके ऊपर जितने लोग बैठे थे, वो उसके अंदर चले गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया। इसमें सभी महिलाएँ और बच्चियाँ हैं।

मौके पर एंबुलेंस के न पहुँचने की बात पर उन्होंने कहा कि यह जाँच का विषय है। मामले में जिनकी भी लापरवाही है, जाँच की जाएगी और पीड़ित के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। बता दें कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस के लिए कई बार फोन किया गया था। दस लोगों ने समय-समय पर एम्बुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन कोई एम्बुलेंस नहीं पहुँची। हादसे के बाद जब मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुँची तो प्राइवेट जीप और पुलिस की गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया।

पीएम मोदी ने जताई गहरी संवेदना

पीएम मोदी ने हादसे में जान गँवाने वाले पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया स्कूल टोला की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएँ मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।”

वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, “यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएँ में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल बचाव और राहत कार्य संचालित कराने तथा घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस पुलवामा अटैक में बलिदान हुए 40 CRPF जवान, उसके लिए विस्फोटक Amazon से आया: FATF का खुलासा, बताया- गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने...

FATF ने ऑनलाइन टेरर फंडिंग को लेकर खुलासा किया कि पुलवामा आतंकी हमले के लिए अमेजन से खरीदा गया विस्फोट और ऑनलाइन पेमेंट की गई

RJD के बिहार बंद का मतलब- गुंडई की छूट, क्या चुनाव से पहले राज्य को हिंसा की आग में झोंकना चाहते हैं राहुल गाँधी-तेजस्वी...

बिहार में विपक्षी दलों ने 9 जुला को बंद का ऐलान किया है। इस बंद का ऐलान चुनाव आयोग के मतदाता सूची के निरीक्षण के फैसले के खिलाफ किया गया है।
- विज्ञापन -