Sunday, April 27, 2025
Homeदेश-समाजपराँठा बनाने पर हुआ झगड़ा, लाश पंखे से लटकी मिली: आकांक्षा दुबे के बाद...

पराँठा बनाने पर हुआ झगड़ा, लाश पंखे से लटकी मिली: आकांक्षा दुबे के बाद उड़िया अभिनेत्री की मौत, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

रुचिस्मिता की माँ ने बताया, "मैंने उसे रात आठ बजे आलू का पराँठा बनाने को कहा था, लेकिन उसने कहा कि वह रात को 10 बजे बनाएगी। इसी बात को लेकर हमारे बीच झगड़ा हुआ था।" कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इससे पहले भी कई मौकों पर आत्महत्या करने का प्रयास किया था।

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की संदिग्ध मौत के गम से उनके फैंस अभी तक उबर नहीं पाए हैं। इसी बीच एक और अभिनेत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है। उड़िया एक्ट्रेस-सिंगर रुचिस्मिता गुरु (Ruchismita Guru) अपने रिश्तेदार के घर पर मृत पाई गईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुचिस्मिता का शव रविवार (26 मार्च 2023) की रात उनके रिश्तेदार के घर में सीलिंग फैन से लटका मिला। वह ओडिशा के बलांगीर शहर के तलपाली में अपने परिवार के साथ रहती थीं। हाल ही में एक शॉट वेकेशन के लिए एक्ट्रेस सुड़ापाड़ा में अपने रिश्तेदार के घर पर रहने के लिए आई थी।

सूचना मिलने पर बलांगीर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया। एक्ट्रेस के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने परिवार के सदस्यों को एक्ट्रेस की मौत की सूचना दी।

रुचिस्मिता गुरु ने कई एल्बम में काम किया था। वह एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग की दुनिया में भी सक्रिय थीं। इसके अलावा उन्होंने कई स्टेज शो में भी परफॉर्म किया था। रुचिस्मिता की माँ का कहना है कि बेटी से उनकी आलू का पराँठा बनाने को लेकर कहासुनी हुई थी।

रुचिस्मिता की माँ ने बताया, “मैंने उसे रात आठ बजे आलू का पराँठा बनाने को कहा था, लेकिन उसने कहा कि वह रात को 10 बजे बनाएगी। इसी बात को लेकर हमारे बीच झगड़ा हुआ था।” कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इससे पहले भी कई मौकों पर आत्महत्या करने का प्रयास किया था।

वहीं, स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि सिंगर के एक युवक से कथित प्रेम संबंध को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। हालाँकि, अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, पुलिस एक्ट्रेस की मौत की वजह पता लगाने के लिए जाँच में जुटी है।

बता दें कि 25 मार्च 2023 को भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे आकांक्षा दुबे के सुसाइड करने की खबर सामने आई थी। आकांक्षा दुबे के मेकअप आर्टिस्ट राहुल और हेयर आर्टिस्ट रेखा मौर्या का कहना है कि उन्हें किसी चीज का तनाव नहीं था और वो न ही परेशान थीं। एक्ट्रेस की माँ मधु दुबे ने इस मामले में सिंगर समर सिंह सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मधु दुबे ने आरोप लगाया है कि समर सिंह करीब तीन साल से उनकी बेटी को टाॅर्चर कर रहा था। फिल्म में काम करने के पैसे नहीं देता था। जब आकांक्षा उससे काम के पैसे माँगती तो वह उससे मारपीट करता था। दूसरों की फिल्म और गाने में काम करने से भी उसे रोकता था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अपने घर बुलाकर कपड़े उतारने को कहा: एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाया आरोप, कहा- इससे घटिया आदमी नहीं देखा: फिल्म प्रोड्यूसर पर पहले...

एक्ट्रेस नवीना बोले ने बताया कि इसके बाद साजिद ने उन्हें कम से कम 50 बार फोन किया और पूछा कि वे क्यों नहीं आ रही हैं और कहाँ हैं।

दुश्मन देश की भाषा बोले कर्नाटक के CM सिद्धारमैया, बोले- युद्ध की जरूरत नहीं: भाजपा ने कहा- दुश्मन देश की कठपुतली हैं कॉन्ग्रेस नेता,...

सिद्धारमैया ने कहा था, "पाकिस्तान के साथ जंग की कोई जरूरत नहीं है। हम जंग के हक में नहीं हैं। हमें सख्त कदम उठाने चाहिए और अपनी सुरक्षा को और मजबूत करना चाहिए।"
- विज्ञापन -