Monday, March 24, 2025
Homeदेश-समाजचैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद निकला विजय जुलूस, 'बड़ी मस्जिद' के पास मुस्लिम भीड़...

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद निकला विजय जुलूस, ‘बड़ी मस्जिद’ के पास मुस्लिम भीड़ ने कर दिया हमला: भारत माता के जयकारे लगा रहे लोगों पर पत्थरबाजी, कहा- यहाँ क्यों आए हो

पुलिस ने हमलावरों मोहम्मद, अरबाज खान, ओवैश, साजिद हुसैन, वसीम, मोहम्मद तोफीक, संजय, मोहम्मद इरफान और नासिर खान के साथ-साथ 6 अनजान लोगों की भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया। एफआईआर की कॉपी ऑपइंडिया के पास मौजूद है।

भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर जीत लिया। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में लोग खुशी मना रहे थे। गाँधीनगर के दहेगाम में भी लोगों ने जश्न मनाया, लेकिन दहेगाम में विजय जुलूस निकालना उन पर भारी पड़ गया, क्योंकि ‘उगमणोवास बड़ी मस्जिद’ के पास मुस्लिमों की भीड़ ने उन पर पथराव कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और कुछ मुस्लिम हमलावरों को पकड़ भी लिया है।

यह घटना रविवार (9 मार्च 2025) को हुई। भारत की जीत के बाद गाँधीनगर के दहेगाम में हिंदू लोग विजय जुलूस निकाल रहे थे। जुलूस में लोग ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगा रहे थे। जब यह जुलूस कस्बे के इलाके में ‘उगमणोवास बड़ी मस्जिद’ के पास पहुँचा, तो वहाँ मौजूद मुस्लिम भीड़ ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस हमले में कई गाड़ियों को भी तोड़ दिया गया।

दहेगाम में हुई इस पत्थरबाजी में 3 हिंदू नौजवान घायल हो गए। उन्हें फौरन गाँधीनगर के अस्पताल में ले जाया गया। घायल युवक धवल मिस्त्री ने दहेगाम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने हमलावरों मोहम्मद, अरबाज खान, ओवैश, साजिद हुसैन, वसीम, मोहम्मद तोफीक, संजय, मोहम्मद इरफान और नासिर खान के साथ-साथ 6 अनजान लोगों की भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया। एफआईआर की कॉपी ऑपइंडिया के पास मौजूद है।

जीत का जश्न मना रहे लोगों को दी गालियाँ

एफआईआर में कहा गया है कि धवल मिस्त्री भारत की जीत की खुशी में अपने दोस्त की बाइक लेकर विजय जुलूस की बाइक रैली में शामिल हुए थे। रात करीब 11 बजे यह रैली मुस्लिम कस्बे में पहुँची। वहाँ ‘उगमणोवास बड़ी मस्जिद’ के पास एक मुस्लिम भीड़ बैठी हुई थी। शिकायत में बताया गया कि गाड़ियों की रेस की आवाज से भीड़ भड़क गई और ‘यहाँ क्यों आए हो?’ कहकर हमला कर दिया। यह भी आरोप है कि मुस्लिम भीड़ ने जीत का जश्न मना रहे लोगों को गालियाँ दीं।

एफआईआर की कॉपी

घायल का इलाज जारी, कुछ आरोपित गिरफ्तार

शिकायत में आगे कहा गया कि इस घटना के बाद 2-3 और मुस्लिम लोग हाथ में डंडे लेकर आए और जुलूस पर टूट पड़े। इस दौरान 7-8 बाइकों में तोड़फोड़ भी की गई। एफआईआर के मुताबिक, इसके बाद धवल मिस्त्री डर गए और अपनी बाइक वहीं छोड़कर भागने लगे। भागते वक्त वह घायल हो गए। फिर वहाँ मौजूद दूसरे हिंदुओं ने उन्हें रिक्शे में बिठाकर गाँधीनगर सिविल अस्पताल भेज दिया। डॉक्टर ने बताया कि धवल के पैर में फ्रैक्चर हो गया है।

अभी धवल मिस्त्री का इलाज चल रहा है। ऑपइंडिया से बात करते हुए उनके भाई ने बताया कि वह अस्पताल में अकेले हैं और अपने भाई का इलाज करवा रहे हैं। धवल के भाई राहुल अभी अस्पताल में उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में बाद में और जानकारी देंगे। जब नई जानकारी आएगी, तो इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।

दहेगाम पुलिस स्टेशन के पीआई देसाई ने ऑपइंडिया से बात की। उन्होंने कहा कि जैसे ही घटना की खबर मिली, पुलिस मौके पर पहुँच गई और हालात को काबू में करने की कोशिश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मोहम्मद, अरबाज खान, ओवैश, साजिद हुसैन, वसीम, मोहम्मद तोफीक, संजय, मोहम्मद इरफान और नासिर खान के अलावा 6 अज्ञात लोगों की भीड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(2), 191(2), 191(3), 352 और 324(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गुजरात पुलिस के अधिकारी ने आगे बताया कि अभी अलग-अलग टीमें इसकी जाँच कर रही हैं। कुछ हमलावरों को पकड़ भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जाँच चल रही है। जब मौके से और खास जानकारी मिलेगी, तो इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।

मूल रूप से ये रिपोर्ट गुजराती भाषा में प्रकाशित है। मूल रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Rajyaguru Bhargav
Rajyaguru Bhargav
Being learner, Spiritual, Reader

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जस्टिस यशवंत वर्मा का फोन रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश, कचरे में मिले जले हुए नोटों के टुकड़े: रिपोर्ट में दावा- पुलिस ने बनाए...

जस्टिस वर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट के CJ उपाध्याय से कहा, "कर्मचारियों में से किसी को भी मौके पर मौजूद नकदी या मुद्रा के अवशेष नहीं दिखाए गए।"

‘मुस्लिम गैंग’ से हिंदू बच्चियों की सुरक्षा के लिए 36 दिनों से जारी है ब्यावर का संघर्ष, CBI जाँच की माँग: स्कूल जाने वाली...

सर्व समाज संघर्ष समिति ने बिजयनगर बंद का ऐलान किया और लोग सीबीआई जाँच की माँग लेकर सड़कों पर उतर आए।
- विज्ञापन -