OpIndia is hiring! click to know more
Sunday, April 13, 2025
Homeदेश-समाज'कोई भी हिंदू संगठन आए, तुम्हें गाँव में नहीं रहने देंगे': ग्रामीणों का दावा...

‘कोई भी हिंदू संगठन आए, तुम्हें गाँव में नहीं रहने देंगे’: ग्रामीणों का दावा मुस्लिमों ने होली मनाने से रोका, गुजरात पुलिस ने बताया ‘जमीन का विवाद’

दावा है कि 2 साल से हिंदुओं को परेशान किया जा रहा है। पहले हिंदू महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायतें आईं। हाल ही में एक महिला से छेड़छाड़ हुई, तो उसके पति ने विरोध किया। इसके बाद मुस्लिमों ने उसे गाड़ी से निकालकर पीटा।

अहमदाबाद के बावला तालुका में मेणी गाँव से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहाँ के हिंदुओं का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने उन्हें होली न मनाने की धमकी दी। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में गाँववाले अपनी शिकायत बता रहे हैं। एक हिंदू महिला ने कहा कि वो खेत में खाना ले जा रही थी, तभी अकबर झीणा नाम का शख्स कोदाली लेकर उन्हें मारने दौड़ा। उसने खेत में जाने से भी रोका। एक व्यक्ति ने बताया कि अकबर ने गाँव छोड़ देने की धमकी दी।

अमरतभाई नाम के शख्स ने कहा, “उन्होंने बोला कि तुम होली-धूलेटी क्यों मनाते हो, ये देख लेंगे। PSI मुस्लिम महिला है, इसलिए हमारी शिकायत नहीं सुनती। पुलिस कहती है कि कुछ नहीं है, सब सुलझा देंगे, लेकिन हमें गाँव छोड़ना पड़ सकता है।”

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के धंधुका पदाधिकारी नीतिनभाई चौहान ने ऑपइंडिया से कहा कि मेणी गाँव में 40% हिंदू और 60% मुस्लिम हैं। आसपास के गाँवों में भी मुस्लिम बहुमत है। उनका दावा है कि 2 साल से हिंदुओं को परेशान किया जा रहा है। पहले हिंदू महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायतें आईं। हाल ही में एक महिला से छेड़छाड़ हुई, तो उसके पति ने विरोध किया। इसके बाद मुस्लिमों ने उसे गाड़ी से निकालकर पीटा।

अब होली के मौके पर धमकाया जा रहा है कि हम तोड़फोड़ करेंगे, देखेंगे कि तुम होली कैसे मनाओगे? चौहान ने कहा कि हिंदुओं ने शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और सरकार से मदद माँगी। मामलातदार को अर्जी भी दी। हमारी तो सुनवाई नहीं होती, लेकिन मुस्लिमों की शिकायत पुलिस ने तुरंत दर्ज कर ली।

हिंदू संगठनों का कहना है कि मुस्लिमों ने हिंदुओं की जमीन को खोद दिया और खेत का रास्ता बंद कर दिया। धमकी दी कि “कोई भी हिंदू संगठन आए, तुम्हें गाँव में नहीं रहने देंगे।” VHP का दावा है कि होली का मुद्दा छुपाने के लिए जमीन विवाद की बात उठाई गई।

चौहान ने कहा कि उस्मान समा नाम के व्यक्ति ने मुस्लिमों से कहा है कि वो समाज (मुस्लिमों) को 50 हजार देगा, कोई मुस्लिमों की तरफ से पीछे न हटे। इन पैसों से केस भी लड़ा जाएगा। हिंदुओं का कहना है कि पुलिस शुरू में शिकायत नहीं ले रही थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मजबूरी में ली। एक महिला ने कहा कि पुलिस मौके पर भी नहीं आती।

दूसरी तरफ अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस का कहना है कि ये कोई सांप्रदायिक मामला नहीं है। पुलिस के मुताबिक, ये दो पड़ोसी किसानों के बीच जमीन का झगड़ा था, जो सुलझ गया।

नलसरोवर थाने की PSI अमी घोरी ने ऑपइंडिया से कहा कि दोनों पक्षों की शिकायतें ली गई हैं, कोई भेदभाव नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “गाँव में होली भाईचारे से मनाई जाएगी। दोनों समुदाय के लोग थाने में बात कर रहे हैं।” लेकिन हिंदू संगठनों ने समाधान की बात नकारी। गाँव वालों का कहना है कि वो डर में हैं और पुलिस उनकी सुन नहीं रही।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Rajyaguru Bhargav
Rajyaguru Bhargav
Being learner, Spiritual, Reader

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पति-बेटा दोनों को इस्लामी भीड़ ने मार डाला, थम नहीं रहे बुजुर्ग महिला के आँसू: गोदी में बच्चा लेकर सड़क पर महिलाएँ, BSF को...

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता की तुष्टिकरण नीतियों की वजह से हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए NIA जाँच की माँग की।

NIA मुख्यालय में ही पाँच वक़्त की नमाज़ पढ़ता है तहव्वुर राणा, क़ुरान की डिमांड भी की गई पूरी: अधिकारी बोले – मजहबी व्यक्ति...

अदालत ने आदेश दिया था कि राणा को हर दूसरे दिन दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) द्वारा नियुक्त वकील से मिलने की अनुमति दी जाएगी।
- विज्ञापन -