Sunday, July 13, 2025
Homeदेश-समाजपश्चिम बंगाल से अलकायदा का आतंकी मोनिरुद्दीन खान गिरफ्तार, फर्जी आइकार्ड्स बनाने में है...

पश्चिम बंगाल से अलकायदा का आतंकी मोनिरुद्दीन खान गिरफ्तार, फर्जी आइकार्ड्स बनाने में है एक्सपर्ट: AQIS में करवा रहा था भर्तियाँ

वो अलकायदा के भारतीय उप-महाद्वीप में सक्रिय हिस्से AQIS (अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट) के साथ जुड़ा हुआ था।

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना से अलकायदा से जुड़ा संदिग्ध आतंकी मोनिरुद्दीन खान गिरफ्तार किया गया है। STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने रविवार (6 नवंबर, 2022) को ये कार्रवाई की है। मोनिरुद्दीन खान खूँखार अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन में भर्तियाँ करवा रहा था। साथ ही वो अलकायदा को साजो-सामान भी मुहैया करा रहा था। साथ ही वो फर्जी भारतीय आईडी कार्ड्स बना कर मुहैया कराता था। उसकी उम्र 20 साल है।

उसे गिरफ्तार कर के STF ने अदालत में पेश किया, जहाँ से उसे 14 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। वो अलकायदा के भारतीय उप-महाद्वीप में सक्रिय हिस्से AQIS (अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट) के साथ जुड़ा हुआ था। कोलकाता पुलिस ने इस संबंध में आगे की जाँच भी शुरू कर दी है। इससे पहले अगस्त 2022 में भी पश्चिम बंगाल में अलकायदा के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था।

उत्तरी 24 परगना जिले के सासन के खारीबाड़ी इलाके से STF ने अलकायदा के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। दोनों आतंकी देश में बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले ये कुछ कांड करते, इन्हें STF ने धर लिया।  हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान गंगारामपुर, जिला दक्षिण दिनाजपुर निवासी अब्दुर रकीब सरकार और हुगली जिले के आरामबाग निवासी काजी अहसानुल्लाह के रूप में हुई थी

पश्चिम बंगाल के अलावा असम में भी अलकायदा की सक्रियता की खबर आती रहती है, जहाँ मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। अगस्त 2022 में गोलपाड़ा से दो इमामों को गिरफ्तार किया गया था, जो अलकायदा से जुड़े थे। इससे पहले असम में 28 जुलाई को 11 संदिग्धों को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनके संबंध भी AQIS और ABT से पाए गए थे। कई ऐसे मदरसों पर बुलडोजर भी चला है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमीरी का लालच, सनातन की बुराई, मुस्लिम लड़कों को टारगेट… छांगुर पीर 3 तरीके से करवाता था धर्मांतरण: पीड़िता ने बताया- शागिर्द मेराज ने...

छांगुर पीर धर्मांतरण कराने के लिए कई तरीके अपनाता था। इनमें सबसे पहला तरीका था मुस्लिम युवकों से हिंदू लड़कियों को दोस्ती कर निकाह कराना।

‘पायलट की गलती’ या फ्यूल कंट्रोल स्विच में तकनीकी खराबी: 2018 की FAA एडवायजरी ने उठाए नए सवाल, बताया था- गड़बड़ हो सकती है...

एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर हादसे के बाद फ्यूल कंट्रोल स्विच को लेकर चर्चा चालू हो गई है। इसको लेकर 2018 में FAA ने एक एडवायजरी जारी की थी।
- विज्ञापन -