Saturday, June 21, 2025
Homeदेश-समाजबंगाल में BJP के विरोध प्रदर्शन पर देसी बमों से हमला, रैली पर हुई...

बंगाल में BJP के विरोध प्रदर्शन पर देसी बमों से हमला, रैली पर हुई पत्थरबाजी: धमाके में 2 कार्यकर्ता घायल, TMC ने झाड़ा पल्ला

बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ता टीएमसी के उन नेताओं के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे जिनके नाम स्कैम में आए। इस बीच अचानक उन पर देसी बम फेंके जाने लगे। घटना में बीजेपी के 2 कार्यकर्ता घायल हो गए।

पश्चिम बंगाल के सीतलकुची में भाजपा के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कई देसी बमों के फेंके जाने की सूचना है। इसके चलते प्रदर्शन स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 2 कार्यकर्ता घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल हालात सामान्य हैं। घटना 11 सितम्बर 2022 (रविवार) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना कूचबिहार इलाके की है। यहाँ भाजपा कार्यकर्ता TMC नेताओं पर ED और CBI की छापेमारी और उनसे बरामद हो रहीं सम्पत्तियों के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान वहाँ अचानक ही देसी बम फटने लगे।

भाजपा के जिलाध्यक्ष सुकुमार रॉय ने बताया कि रैली तृणमूल कॉन्ग्रेस के उन नेताओं के खिलाफ थी जिन्होंने तमाम घोटालों को अंजाम दिए हैं। सुकुमार के मुताबिक इस रैली पर न सिर्फ देसी बम फेंके गए बल्कि पत्थरों से भी हमला हुआ है। रॉय ने 2 पार्टी कार्यकर्ताओं के घायल होने की भी पुष्टि की है।

TMC ने नकारे आरोप

भाजपा के मुताबिक यह हमला TMC कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है जबकि तृणमूल कॉन्ग्रेस ने इन आरोपों से साफ़ इंकार कर दिया। TMC सांसद शांतनु सेन के मुताबिक भाजपा की रैलियों में लोग नहीं जुट पाए थे इसलिए उनकी तरफ से ऐसे बहाने बनाए जा रहे हैं। TMC सांसद ने भाजपा को आत्म विनाशकारी पार्टी बताया। साथ ही हिंसा के पीछे भाजपा की विचारधारा को जिम्मेदार कहा।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ समय से ED की छापेमारी में अलग-अलग लोगों से भारी मात्रा में कैश और अन्य बेनामी सम्पत्तियाँ बरामद हुई हैं। इसमें 10 सितंबर 2022 कुल 6 जगहों पर छापे मारे गए थे इसमें 17 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कैश मिला था। इस छापेमारी में कई नामी व्यापारियों के साथ आमिर खान का भी नाम है। इसके अलावा शिक्षक घोटाला, पशु तस्करी व कोयला तस्करी के मामले में राज्य की कई नामचीन राजनैतिक हस्तियाँ भी शामिल मिली हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘जंगलराज’ के कुकर्मों का सच उजागर करने की सजा? साधु यादव ने लेखक मृत्युंजय शर्मा को भेजा 5 करोड़ का मानहानि नोटिस: शिल्पी-गौतम मर्डर...

साधू यादव के नोटिस के जवाब में मृत्युंजय शर्मा ने ऑपइंडिया से बातचीत में कहा, “मैं सच बोलने से न डरूँगा, न माफी माँगूँगा।”

दिल्ली हाई कोर्ट ने फर्जी यूट्यूब चैनल को हटाने का दिया आदेश, गूगल से हुई कमाई की जानकारी भी माँगी: पत्रकार अंजना ओम कश्यप...

अंजना ओम कश्यप का एआइ से बना फर्जी वीडियो वायरल हुआ, कोर्ट ने फर्जी यूट्यूब चैनल हटाने और असली दोषी की पहचान के आदेश दिए।
- विज्ञापन -