Monday, May 13, 2024
Homeदेश-समाजघर-वापसी कर आएशा अब बनी 'आशा': हिन्दू युवक संग मंदिर में रचाई शादी, अब्बा-भाई...

घर-वापसी कर आएशा अब बनी ‘आशा’: हिन्दू युवक संग मंदिर में रचाई शादी, अब्बा-भाई ने FIR दर्ज कर लगाया था बहला-फुसला कर भगाने का आरोप

इस बीच आएशा और रवि एक साथ दिल्ली पहुँच गए। 16 जून, 2023 को इन दोनों ने तीस हजारी क्षेत्र में आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट पहुँच कर शादी का आवेदन दिया।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक मुस्लिम लड़की ने घर वापसी करते हुए हिन्दू धर्म स्वीकार कर लिया है। आएशा नाम की इस लड़की ने 16 जून 2023 (शुक्रवार) को फरीदाबाद में रवि नाम के हिन्दू युवक से शादी कर ली है। अब आयशा आशा नाम से जानी जाएँगी। आशा बनी आएशा ने वीडियो जारी करते हुए बताया है कि वो बेहद खुश हैं और उन्होंने यह कदम अपनी मर्जी से उठाया है।

आयशा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के थानाक्षेत्र तितावी की रहने वाली हैं। 15 जून 2023 को उनके अब्बा शकील ने पुलिस में अपनी 18 वर्षीया बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। FIR में शकील ने रवि नाम के युवक पर अपनी बेटी को बहलाने-फुसलाने का आरोप लगाया है। रवि भी आएशा के गाँव के बगल का निवासी है। पुलिस ने रवि पर IPC की धारा 366 के तहत केस दर्ज कर के जाँच शुरू की थी।

इस बीच आएशा और रवि एक साथ दिल्ली पहुँच गए। 16 जून, 2023 को इन दोनों ने तीस हजारी क्षेत्र में आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट पहुँच कर शादी का आवेदन दिया। दोनों ने यहाँ अपने बालिग होने के सभी जरूरी प्रमाण दिए। आखिरकार इसी दिन दोनों का विवाह आर्य समाज मंदिर में वैदिक विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। विवाह से पहले आएशा ने हिन्दू धर्म स्वीकार किया। यहाँ उन्हें नया नाम आशा मिला।

इस बीच फरीदाबाद से आएशा ने रवि के साथ एक सामूहिक वीडियो जारी किया। वीडियो में आएशा ने खुद को काफी खुश और रवि से शादी अपनी खुद की मर्जी से किया जाना बताया। आएशा का कहना था कि रवि से उनका रिश्ता 8 साल पुराना है। बताया गया कि रवि के घर वाले उनकी शादी कहीं और कर रहे थे जिस पर आएशा ने एतराज किया और रवि को ले कर दिल्ली चली आईं। माँ-बाप के एतराज पर आएशा ने कहा, “मैंने इन (रवि) से शादी कर लिया है और मुझे इन्ही के साथ रहना है।”

वीडियो में रवि ने भी आएशा की बातों में हामी भरी। ऑपइंडिया ने आएशा और रवि की शादी में सहयोग करने वाले हिन्दू संगठन के पदाधिकारी बिट्टू बजरंगी से बात की। बिट्टू ने हमें बताया कि पति-पत्नी शादी से बहुत खुश और संतुष्ट हैं। उन्होंने आशा जताई कि प्रशासन दोनों को बेवजह परेशान नहीं करेगा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चौथे चरण के लिए EVM में लॉक होगी 1717 उम्मीदवारों की किस्मत: लोकसभा की 96 सीटें, आंध्र-ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -