Saturday, May 4, 2024
Homeदेश-समाजकिस दिन होगी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा, जान लीजिए तिथि: PM मोदी रहेंगे मौजूद, उसी...

किस दिन होगी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा, जान लीजिए तिथि: PM मोदी रहेंगे मौजूद, उसी दिन अपने-अपने गाँवों में आपको भी मनाना है उत्सव

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लाखों मेहमानों के पहुँचने की उम्मीद है।

अयोध्या में रामलला के मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दिन भगवान राम की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और देश-विदेश के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने खुद रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जानकारी दी है।

नृपेंद्र मिश्रा ने दी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जानकारी

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने पीटीआई को दिए वीडियो इंटरव्यू में कहा कि अयोध्या के भगवान राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा होगी। नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि भगवान राम के मंदिर का भूतल 31 दिसंबर 2023 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। 31 दिसंबर तक भगवान रामलला की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उसका भी अंतिम स्वरूप मिल जाएगा। अभी सभी चीजों पर काम चल रहा है।

अयोध्या न आएँ लोग, अपने गाँव-घर में मनाएँ प्राण प्रतिष्ठा समारोह

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वे उस दिन अयोध्या न आएँ और अपने घर-गाँव में ही पूजा करें। लोग अपने गाँव में, शहर में, घरों में प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाएँ। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का टीवी पर प्रसारण भी होगा। ट्रस्ट का कहना है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भारी भीड़ होने की संभावना है, जिससे सुरक्षा और सुविधाओं में दिक्कतें आ सकती हैं।

बता दें कि नृपेंद्र मिश्रा राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष हैं। राम मंदिर निर्माण समिति का गठन 2020 में किया गया था। इस समिति का कार्य राम मंदिर के निर्माण के लिए तकनीकी और वित्तीय योजना बनाने का था। समिति ने मंदिर के निर्माण के लिए एक डिजाइन तैयार किया और निर्माण कार्य शुरू किया। 2022 में, नृपेंद्र मिश्रा को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

नृपेंद्र मिश्रा ने समिति के अध्यक्ष के रूप में राम मंदिर के निर्माण के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया है। नृपेंद्र मिश्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी हैं। उन्होंने भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। मिश्रा ने प्रधानमंत्री के कार्यालय में भी काम किया है।

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, दर्शन कर सकेंगे आम लोग

बता दें कि धर्म नगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। वहीं, प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियाँ भी जोरों पर हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लाखों मेहमानों के पहुँचने की उम्मीद है।

बाल रूप में विराजमान होंगे रामलला

अयोध्या में भगवान राम अपने भव्य मंदिर में बाल रूप में विराज मान होंगे। राम मंदिर की चौखट मार्बल की है। इसके दरवाजे महाराष्ट्र से आई लकड़ी के बने हैं जिन पर अयोध्या में ही नक्काशी करवाई जा रही है। जुलाई में चम्पत राय ने बताया था कि मंदिर के फिनिशिंग टच जैसे छोटे-मोटे काम दिसंबर तक पूरा हो जाने की उम्मीद जताई थी। साथ ही कहा था कि अनुमान के मुताबिक मंदिर निर्माण में 21 लाख ग्रेनाइट, घनपुट, सैंड स्टोन और मार्बल प्रयोग हो रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मंदिर के हर हिस्से को ऐसी मजबूती से बनाया जा रहा है जिसे लगभग 1 हजार वर्ष तक मरम्मत की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिंदू गंदे हैं, इसलिए उनका पुनर्जन्म होता है… हाफिज जन्नत ले जाता है: दरभंगा के इरफान-अफगान चला रहे थे अवैध मदरसा, जकात के पैसे...

लखनऊ में एक अवैध मदरसे से पुलिस ने 21 बच्चों को छुड़ाया है। इन बच्चों का ब्रेनवॉश किया जा रहा था और इस्लाम की शिक्षा दी जा रही थी।

जिसकी बीवी TMC सांसद हो… स्मृति ईरानी ने एक साँस में गिना दिए अमेठी में किए काम, जनता ने भी कर दी राजदीप सरदेसाई...

कॉन्ग्रेस में 25 वर्ष तक रहे एक कार्यकर्ता ने कहा कि स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस सड़क से राजदीप सरदेसाई आए हैं अब वो 7 की जगह 14 मीटर की हो गई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -