Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाजनईम ने अपनी की बेटी की गर्दन पर गँड़ासे से किया ताबड़तोड़ वार, जब...

नईम ने अपनी की बेटी की गर्दन पर गँड़ासे से किया ताबड़तोड़ वार, जब तक मर नहीं गई तब तक मारता रहा: हाथ-पाँव से लेकर काट डाले शरीर के कई अंग

नईम ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने पीड़िता को बरामद करते हुए आरोपित पर नियमानुसार कार्रवाई की थी। इस घटना के बाद नईम अपनी बेटी पर सख्त नजर रखने लगा।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहाँ एक पिता ने अपनी बेटी को कुल्हाड़ी से काट डाला है। हत्या की वजह आरोपित की बेटी का एक युवक से अफेयर बताया जा रहा है। नईम ने अपनी 18 वर्षीया बेटी के हाथ और पैर शरीर के कई अंग गँड़ासे (धारधार हथियार) से काट कर अलग कर दिए थे। घटना सोमवार (2 सितंबर 2024) की है। आरोपित का नाम नईम है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नईम को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना बहराइच जिले के थाना क्षेत्र मोतीपुर की है। यहाँ के गाँव निबिया में नईम अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी बड़ी बेटी खुशबू 18 साल की है। खुशबू का गाँव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के रिश्ते के बारे में उनके घर वालों को जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। खुशबू पर उसके अब्बा ने तमाम पाबंदियाँ कायम कर दीं। इन पाबंदियों के बावजूद कुछ दिनों पहले खुशबू अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ कर कहीं चली गई थी।

तब नईम ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने पीड़िता को बरामद करते हुए आरोपित पर नियमानुसार कार्रवाई की थी। इस घटना के बाद नईम अपनी बेटी पर सख्त नजर रखने लगा। उसने अपनी बेटी को उसके प्रेमी से दूर रहने की हिदायत दी। हालाँकि इसके बावजूद मृतका अपने प्रेमी से चोरी-छिपे बात करती रही। सोमवार (2 सितंबर) को खुशबू का प्रेमी फिर से अपनी प्रेमिका से मिलने आया। नईम को देख कर वह भाग गया। तब आग बबूला नईम ने सारा गुस्सा अपनी बेटी पर उतार दिया।

आरोप है कि नईम ने गँड़ासा लिया और अपनी बेटी को घर के बाहर बुलाया। बेटी के घर से बाहर आते ही नईम ने उसकी गर्दन पर तब तक वार किए जब तक खुशबू के प्राण पखेरू नहीं उड़ गए। नईम का गुस्सा यहीं नहीं थमा। उसने एक पत्थर पर रख कर बारी-बारी अपनी बेटी के तमाम अंग काट कर अलग किए। नईम ने अपनी बेटी के हाथ, पैर, सिर आदि काट कर अलग कर दिए। कत्ल के बाद नईम के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखी। वह अपनी बेटी की लाश के पास ही बैठा रहा।

इस बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने फ़ौरन मौके पर पहुँच कर नईम को गिरफ्तार कर लिया। मृतका की अम्मी जबरून्निशा ने अपने शौहर नईम के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक नईम की बेटी अपने प्रेमी के पास पहले भी 2 बार घर से भाग चुकी थी। इन दोनों मौकों पर केस दर्ज कर के पुलिस आरोपित को पकड़ा था। दोनों मामलों की चार्जशीट भी अदालत में दाखिल की जा चुकी है। फिलहाल इस मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस दिन अयोध्या में विराजमान हो रहे थे रामलला, उसी दिन उड़ने वाला था BJP का ऑफिस: NIA ने किया उस आतंकी साजिश का...

ISIS आतंकी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भाजपा कार्यालय को IED से उड़ना चाहते थे। यह खुलासा रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की NIA चार्जशीट से हुआ है।

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -