Saturday, July 12, 2025
Homeदेश-समाजहाथ-पाँव बँधे, खून जमीन पर… बंगाल में अपने ही घर में फंदे से लटके...

हाथ-पाँव बँधे, खून जमीन पर… बंगाल में अपने ही घर में फंदे से लटके मिले BJP नेता, पीड़ित परिजन बोले- TMC वाले पड़े थे जान के पीछे

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता बकीबुल्ला की लाश उनके घर की बालकनी में फंदे से लटकी मिली है। बीजेपी ने इसे 'राजनीतिक हत्या' करार दिया है। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुँची पुलिस को घेरा और प्रदर्शन किया।

पश्चिम बंगाल के हुगली के गोघाट में बीजेपी नेता शेख बकीबुल्ला का शव उनके बालकनी से लटका मिला है। मृतक बकीबुल्ला के दोनों हाथ बँधे हुए थे। शनिवार (21 जून 2025) को हुई इस घटना के विरोध में बीजेपी ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने टीएमसी पर साजिश के तहत मारने का आरोप लगाया है।

35 साल के बकीबुल्ला बीजेपी के गोघाट अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष थे और इलाके में काफी सक्रिय रहते थे। वह गोघाट के सानबंधी इलाके के रहने वाले थे।

परिजनों ने योजनाबद्ध तरीके से उनकी हत्या करके शव को फंदे से बाँध कर घर के बालकनी में लटकाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बीजेपी नेतृत्व से ‘हत्या है या आत्महत्या’ इसकी जाँच करने की माँग की है। पार्टी कार्यकर्ता और घरवाले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं।

पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है। इलाके में लोकप्रिय बकीबुल्ला की मौत से लोग सकते में आ गए हैं। लोगों ने दावा किया है कि ये एक राजनीतिक हत्या है। घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुँची तो लोगों ने जमकर विरोध किया। इसके बाद बीजेपी के नेताओं द्वारा समझाने के बाद कार्यकर्ता शांत हुए और पुलिस ने शव को बरामद किया।

इस मौत से इलाके के बीजेपी नेता गुस्से में हैं। इनलोगों के पूरी घटना की जानकारी पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को दे दी है। पुलिस अब तक ये नहीं बता पा रही है कि शेख बकीबुल्ला ने आत्महत्या की है या उनका मर्डर किया गया है।

पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारी ने बताया, “इस विशेष मामले में गोघाट पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (हत्या) की धारा 103(1) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है । पोस्टमार्टम जाँच के बाद सर्जन ने मौखिक रूप से कहा कि मौत फाँसी के कारण हुई है। “

मृतक बकीबुल्ला के पिता शेख अब्दु्ल्ला ने कहा कि पहले बकीबुल्ला सीपीएम के कार्यकर्ता थे, लेकिन पार्टी के रवैया से दुखी होकर वह बीजेपी में शामिल हो गये। टीएमसी उनके जान के पीछे पड़ी थी। उन्होंने कई बार पहले भी उन पर हमला किया और जान लेने की कोशिश की।

वहीं हुगली के पुरसुरा से बीजेपी विधायक बिमन घोष ने कहा, ” उनके हाथ बँधे हुए थे और घटनास्थल पर खून भी गिरा था। इससे साफ होता है कि उनकी हत्या की गई है। प्रशासन से माँग है कि हत्या किसने की उसे सामने लाया जाए, किसी को बचाया नहीं जा सकता” उन्होने टीएमसी के गुंडों और स्थानीय नेताओं पर हत्या में हाथ होने का आरोप भी लगाया

पश्चिम बंगाल बीजेपी की ओर से कहा गया है कि, ” गोघाट में बीजेपी कार्यकर्ता शेख बकीबुल्ला को हाथ बाँधकर फाँसी पर लटका दिया गया। टीएमसी समर्थित गुंडों ने ऐसा किया। कोई गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई। ये सिर्फ एक हत्या नहीं है बल्कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली बंगाल में टारगेटेड राजनीतिक हत्या है। “

बंगाल में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, हत्या जैसी घटनाएँ कई बार सुर्खियों में आई हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संघ प्रमुख के 75 साल की उम्र में ‘रिटायर’ वाले बयान को गलत तरीके से फैला रही कॉन्ग्रेस: विपक्ष के लिए PM मोदी ऐसे...

मोहन भागवत ने स्पीच में जीवनभर सक्रिय रहने का संदेश दिया, न कि रिटायर होने का। उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य और दिमाग ठीक है, तो काम जारी रखो।

पीएम मोदी के दौरों पर जुबान खोलने से पहले ‘विचार’ कर लेते भगवंत मान ‘साहब’, विदेश नीति कॉमेडी का मंच नहीं ये बेहद गंभीर...

भगवंत मान ने पीएम मोदी के उन देशों के दौरे पर जाने का मजाक उड़ाया है, जिनकी आबादी कम है। दरअसल मान को ये पता ही नहीं है कि छोटे देशों का विश्वस्तर पर कितना महत्व है?
- विज्ञापन -