अच्छी नौकरी और पैसे का दिया झाँसा
पीड़िता एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म में काम करती थी। पीड़िता की मुलाकात अरियन खान से काम के दौरान हुई। उसने पीड़िता को हावड़ा में नौकरी देने का प्रस्ताव दिया, जहाँ उसे ज्यादा पैसे मिलेंगे। पीड़िता अरियन खान के बातों में आ गई और हावड़ा चली गई। उसे नौकरी पाने के बजाय आरोपित ने उसे बार डांसर के तौर पर काम करने का प्रस्ताव दिया। उसे पॉर्न शूट करने के लिए कहा गया। ऐसा नहीं करने पर पीड़िता को एक फ्लैट में कैद कर दिया गया।
इस दौरान अरियन खान अपनी अम्मी श्वेता खान के साथ वहाँ आता और पीड़िता को प्रताड़ित करता। उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डालने की कोशिश भी की गई। मारपीट के दौरान पीड़िता के सिर में चोट भी आई।
पीड़िता कुछ दिन पहले फ्लैट से भागने में कामयाब रही। उसे सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। उसने अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस ने महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने अरियन खान और उसकी माँ श्वेता खान को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्वेता खान और अरियन खान ने मिलकर ‘इसारा एंटरटेनमेंट’ नाम से प्रोडक्शन कंपनी बनाई थी। 2021 में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया था। हालाँकि चार साल के दौरान केवल 11 म्यूजिक वीडियो अपलोड किए गए। स्थानीय लोगों का दावा है कि अरियन और उनकी माँ ने अपने फ्लैट का किराया नहीं दिया। उनका यह भी कहना है कि श्वेता, जिसे स्थानीय तौर पर फुलटूशी बेगम के नाम से जाना जाता है, एक बार डांसर के तौर पर काम करती थी।