राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर में हुए रेप और ब्लैकमेल कांड ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। इस मामले के विरोध में सोमवार (23 फरवरी 2025) को अजमेर, ब्यावर और भीलवाड़ा में बंद बुलाया गया। सुबह से ही लोग सड़कों पर उतर आए और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। हर तरफ एक ही माँग गूँज रही है कि आरोपितों को फाँसी की सजा दी जाए।
राजस्थान के ब्यावर जिले में ये घटना 15 फरवरी 2025 को सामने आई थी, जब बिजयनगर के एक निजी स्कूल की नाबालिग छात्राओं ने बताया कि उनके साथ रेप हुआ और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया। परिजनों का आरोप है कि लड़कियों को जबरन धार्मिक काम करने और धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा था।
अब तक 11 गिरफ्तार, 3 नाबालिग शामिल
पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए अब तक 11 लोगों को पकड़ा है। 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 3 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया। 23 फरवरी को हकीम कुरैशी नाम के पूर्व पार्षद को भी पकड़ा गया, जो बाकी आरोपियों की मदद कर रहा था। उसे 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। इसके अलावा श्रवण, करीम और आशिक 7 दिन की रिमांड पर हैं, जबकि लुकमान, सोहेल, रिहान और अफराज को 5 दिन के लिए रिमांड मिली है। तीन नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और सबूत जुटाए जा रहे हैं।
हिंदू लड़कियों को बनाया गया निशाना
इस बीच, रविवार(23 फरवरी 2025) को झुंझुनूं के नवलगढ़ में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने इस मामले पर सख्त बात कही। डूंडलोद गर्ल्स स्कूल में छात्राओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं का जवाब देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की बेटियों को निशाना बनाया गया। लोगों में गुस्सा इस कदर है कि जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। अजमेर, ब्यावर और भीलवाड़ा में दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर नारेबाजी हुई। लोग चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करे।