Sunday, October 13, 2024
Homeदेश-समाजएनकाउंटर में मारा गया ₹1 लाख का इनामी बदमाश जावेद, दिल्ली पुलिस के जवान...

एनकाउंटर में मारा गया ₹1 लाख का इनामी बदमाश जावेद, दिल्ली पुलिस के जवान की हत्या में था वॉन्टेड

दिल्ली पुलिस के सिपाही मनीष यादव की हत्या का मुख्य आरोपित था जावेद। जब दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और यूपी पुलिस ने जावेद की कार को रोका तो वो फायरिंग करने लगे। इसके बाद...

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। ये मुठभेड़ बिनौली पुलिस चौकी से कुछ दूर स्थित बाईपास पर मंगलवार (फ़रवरी 2, 2021) की देर रात हुई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में 1 लाख का इनामी बदमाश जावेद मारा गया। बड़ौत क्षेत्र में मारा गया जावेद दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की हत्या के मामले में पहले से ही वॉन्टेड था। घटनास्थल से कार्बाइन और पिस्तौल भी बरामद हुई है।

कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने जानकारी दी है कि वो पुलिस टीम के साथ रात को बिनौली रोड पर वाहनों की चेकिंग करने में लगे हुए थे। दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर आदेश भी उनके ही साथ थे। तभी वहाँ से एक सेंट्रो कार गुजरी। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसमें बैठे अपराधी फायरिंग करने लगे। इसके बाद वो कार लेकर आगे भाग गए। पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एक अपराधी को गोली लगी और वो घायल हो गया।

घायल अपराधी को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास से कार्बाइन, पिस्टल और 50 कारतूस बरामद किए गए हैं। इस मुठभेड़ में पुलिस अधिकारी भी बाल-बाल बचे। कोतवाल अजय कुमार शर्मा और सब-इंस्पेक्टर आदेश की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली धँस गई। मृत अपराधी जावेद गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला था। उस पर कई मामले दर्ज हैं।

बागपत मुठभेड़ में मारा गया जावेद अक्टूबर 2020 में सिंघावली थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के सिपाही मनीष यादव की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित था। वो मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के डालूहेड़ा गाँव के रहने वाले थे। वो दिल्ली से बाइक पर अपने घर लौट रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में जावेद पर 1 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। उस पर 20 मामले दर्ज थे। उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा, जिस पर 50 हजार रुपए का इनाम था।

अब मुठभेड़ में मारे गए जावेद के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं उसके साथ की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी है, लेकिन वो अब तक हत्थे नहीं चढ़ सका है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और यूपी पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। स्पेशल टीम के भी सभी पुलिसकर्मी मेरठ के ही निवासी हैं। स्पेशल सेल की टीम में इंस्पेक्टर शिव कुमार, दरोगा अनिल ढाका, राजेश शर्मा, आदेश यादव और अनिल चड्ढा शामिल थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रेल पटरी से तोड़फोड़, इसलिए खड़ी मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस? NIA को साजिश का शक, उत्तराखंड के रुड़की में ट्रैक पर मिला गैस...

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मुख्य लाइन की बजाय गलती से लूप लाइन में चली गई और वहाँ खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। NIA इसकी जाँच कर रही है।

भारत ने कनाडा की खोली पोल-पट्टी, PM मोदी संग जस्टिन ट्रूडो की चर्चा का कर रहा था दावा: आतंकी निज्जर की हत्या में माँगे...

भारत ने कहा है कि कनाडा के पीएम ट्रूडो बिना किसी सबूत के आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप मोदी सरकार पर नहीं लगा सकते।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -