Thursday, April 18, 2024
Homeदेश-समाजकोरोना संक्रमण में 167 देशों से आगे दिल्ली, मौत में 166 देशों को पछाड़ा:...

कोरोना संक्रमण में 167 देशों से आगे दिल्ली, मौत में 166 देशों को पछाड़ा: केजरीवाल बोले- काबू में हालात

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 73,780 मामले सामने आए हैं। इनमें 26,586 एक्टिव केस हैं। 2429 लोगों की मौत हुई है। अब तक लगभग 44,765 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले सामने आए हैं। इसके चलते स्थिति काफी भयावह हो गई है।

वहीं 74 हजार के करीब मामले सामने आने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं।

केजरीवाल ने कहा कि संक्रमण के मामले इसलिए ज्यादा आ रहे हैं क्योंकि दिल्ली में टेस्टिंग ज्यादा करवाई जा रही है। लोगों को ज्यादा नहीं बस हल्का सा कोरोना है और मरीज घर पर रह कर ही ठीक हो जाएँगे। उन्होंने कहा कि लोगों को आँकड़े देख कर बिल्कुल भी चिंता करने जरूरत नहीं है।

बता दें दिल्ली में 23 जून को कोरोना संक्रमण के मरीजों के इतने आँकड़े सामने आ गए थे, जिसने पूरी दुनिया में फैले हर देश के आँकड़ों को पछाड़ दिया था। यहाँ तक कि पाँच गुना ज्यादा संख्या वाले महाराष्ट्र की तुलना में दिल्ली में संक्रमितों के मामले दिन पर दिन दुगने होते जा रहे हैं।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में बढ़ते कोरोना के आँकड़े दुनिया भर के 167 देशों से भी ज़्यादा हैं। इसके अलावा संक्रमण से हो रहीं मौतों ने भी 166 देशों को पीछे कर दिया है। ये सभी देश कम जनसंख्या वाले ही नहीं हैं। इनमें इंडोनेशिया, जापान और मिस्त्र जैसे बड़े देश भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि चरम सीमा पर पहुँचते हुए आँकड़ों के बीच अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि प्‍लाज्‍मा थेरेपी की वजह से कोरोना से होने वाली मौतों में 50 फीसद तक की कमी देखी गई है। केजरीवाल ने बताया गंभीर बीमारी के चलते हो रही मौतों को रोकने में प्लाज्मा थेरेपी बहुत ही कारगर साबित हो रही है। साथ ही अस्पतालों में संख्या कम करने के लिए घरों पर इलाज कराने वाले मरीजों के लिए घर पर ही ऑक्सीमीटर का इंतज़ाम किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब मोर्चा सँभाला है। आईटीबीपी की टीम ने नई दिल्ली स्थित राधास्वामी व्यास छतरपुर में 10,000 से भी ज्यादा बिस्तरों वाले प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर में तैयारियों के साथ और 26 जून से प्रारंभ होने वाले राजधानी के इस विशालतम कोविड केयर सेंटर के संचालन की नोडल एजेंसी के तौर पर कार्यभार को सँभाल लिया है। यह एशिया का सबसे बड़ा कोविड सेंटर है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर आईटीबीपी के अनुभवी डॉक्टरों और प्रशासकों की टीम द्वारा केयर सेंटर की तैयारियाँ युद्ध स्तर पर की जा रही है। दिल्ली में बिगड़ते हालात को लेकर गृहमंत्री ने सबसे पहले एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसके बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना वायरस की तैयारियों को देखते हुए अस्पताल का दौरा भी किया था।

शुक्रवार को जारी ताजा आँकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 73,780 मामले सामने आए हैं। इनमें 26,586 एक्टिव केस हैं। 2429 लोगों की मौत हुई है। अब तक लगभग 44,765 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘केवल अल्लाह हू अकबर बोलो’: हिंदू युवकों की ‘जय श्री राम’ बोलने पर पिटाई, भगवा लगे कार में सवार लोगों का सर फोड़ा-नाक तोड़ी

बेंगलुरु में तीन हिन्दू युवकों को जय श्री राम के नारे लगाने से रोक कर पिटाई की गई। मुस्लिम युवकों ने उनसे अल्लाह हू अकबर के नारे लगवाए।

छतों से पत्थरबाजी, फेंके बम, खून से लथपथ हिंदू श्रद्धालु: बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी शोभायात्रा को बनाया निशाना, देखिए Videos

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी की शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई। इस दौरान कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल भी हुए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe