Saturday, April 20, 2024
Homeदेश-समाजघरों में नौकरानी बनकर जाती बीवी, माल की खबर लगते ही साथियों संग शौहर...

घरों में नौकरानी बनकर जाती बीवी, माल की खबर लगते ही साथियों संग शौहर करता चोरी: बांग्लादेशी शहादत खान निकला सरगना

शहादत और शाहीन अपनी बीवी को बड़े घरों में नौकरानी बनाकर भेजते था। वहाँ पर ये घर की आर्थिक हालत का जायज़ा ले लेतीं थीं। पैसा और सामान कहाँ रखा है इसकी पूरी रेकी की जाती थी। इनके द्वारा दी जानकारी के आधार पर गैंग के बाकी सदस्य टारगेट सेट करते थे।

दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इसका सरगना बांग्लादेशी नागरिक शहादत खान है। मीडियो रिपोर्टों के अनुसार शहादत अपनी बीवी को कोठियों में नौकरानी बनाकर भेजता था। फिर सारी सूचनाएँ जुटाकर वहाँ वारदात को अंजाम देता था। यह भी पता चला है कि शहादत हवाई जहाज से यात्रा कर एक राज्य से दूसरे राज्य जाता था।

दिल्ली पुलिस ने उसे बंगलुरू जा रही फ्लाइट को रुकवाकर ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि उसके चार सहयोगी भी गिरफ्तार किए गए हैं। इनकी पहचान दिल्ली के रहने वाले सुभान उर्फ सोनू, शाहीन, जावेद अली और विजय कुमार के तौर पर की गई है। इनके पास से बड़ी मात्रा में सोना, चाँदी, नगद रुपए, घड़ियाँ और मोबाइल बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि जावेद और विजय चोरी का माल खरीदते थे।

शहादत दिल्ली की सीमापुरी की झुग्गियों में रहता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहादत और शाहीन अपनी बीवी को बड़े घरों में नौकरानी बनाकर भेजते था। वहाँ पर ये घर की आर्थिक हालत का जायज़ा ले लेतीं थीं। पैसा और सामान कहाँ रखा है इसकी पूरी रेकी की जाती थी। इनके द्वारा दी जानकारी के आधार पर गैंग के बाकी सदस्य टारगेट सेट करते थे। अधिकतर बंद पड़े घरों को ही निशाना बनाया जाता था। वारदात का समय रात में रखा जाता था। यदि किसी घर में सदस्य मौजूद रहते और उनकी नींद खुल जाती तो ये उन्हें बंधक बना लेते थे। फ़िलहाल शहादत की बीवी सलमा और शाहीन की बीवी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस के मुताबिक 17 नवम्बर को दिल्ली के जगतपुरी क्षेत्र में रहने वाले अशोक कुमार ने घर में चोरी की शिकायत की थी। उनके घर से बाहर रहने के दौरान 5 लाख रुपए नकद और ज्वैलरी पर हाथ साफ़ कर दिया गया था। इसी केस में 9 दिसम्बर को सुभान को शाहदरा से पकड़ गया था। उसके पास से चोरी का सामान भी मिल गया। पूछताछ में उसने शहादत, अरशद और शाहीन के नाम बताए। शहादत को जब सुभान की गिरफ्तारी की जानकारी हुई तो उसने बेंगलुरु की फ्लाइट बुक करवा ली। लेकिन शाहदरा पुलिस की स्पेशल टीम ने IGI एयरपोर्ट से संपर्क कर उसे उड़ान भरने से पहले ही दबोच लिया।

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के मुताबिक यह गैंग घरों में सेंधमारी करता था। मुख्य आरोपित शहादत खान को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में 41 मुकदमे दर्ज हैं। ऑपइंडिया ने इस मामले में DCP शाहदरा से बात की। उन्होंने बताया कि मामले की जाँच अभी जारी है। शहादत और शाहीन की बीवी घरों में मेड का काम किया करती थी। पतियों के अपराध में इनकी भूमिका की जानकारी जुटाई जा रही है। इस केस में अभी कुछ और आरोपित फरार चल रहे हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है। आगे की कार्रवाई जाँच से सामने आए तथ्यों के आधार पर होगी।

गौरतलब है कि अप्रैल 2013 में दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी बांग्लादेशी डकैतों ने लिंक रोड क्षेत्र में एक घर में डाका डाला था। कलाम नाम के आरोपित के इस गैंग की रेकी भी नौकरानी ने ही की थी। साथ ही इसी साल 16 सितम्बर को कानपुर के गोविंदपुरम के एक घर में पड़ी 16 लाख रुपए की डकैती में भी रेकी नौकरानी द्वारा ही की गई थी। अक्टूबर 2019 में दिल्ली पुलिस ने महमूद नाम के अपराधी का गैंग पकड़ा था। ये गैंग भी नौकरानियों से रेकी करवा कर घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बच्चा अगर पोर्न देखे तो अपराध नहीं भी… लेकिन पोर्नोग्राफी में बच्चे का इस्तेमाल अपराध: बाल अश्लील कंटेंट डाउनलोड के मामले में CJI चंद्रचूड़

सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़े मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

मोहम्मद जमालुद्दीन और राजीव मुखर्जी सस्पेंड, रामनवमी पर जब पश्चिम बंगाल में हो रही थी हिंसा… तब ये दोनों पुलिस अधिकारी थे लापरवाह: चला...

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा को रोक पाने में नाकाम थाना प्रभारी स्तर के 2 अधिकारियों को सस्पेंड किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe