Thursday, January 23, 2025
Homeदेश-समाजसोने के पाउडर में मिलाते थे केमिकल, फिर ट्रॉली बैग से लेकर अंडरवियर तक...

सोने के पाउडर में मिलाते थे केमिकल, फिर ट्रॉली बैग से लेकर अंडरवियर तक में कर देते स्प्रे: दुबई से सूरत हो रही थी तस्करी, मियाँ-बीवी हनीफ-उमेमा सहित 4 गिरफ्तार

असल में ये तस्कर सोने के ऊपर एक केमिकल का छिड़काव करते थे, फिर फिर इसे बैग के भीतर साट देते थे। हवाई अड्डे पर सिक्योरिटी चेक के दौरान भी पता नहीं चल पाता था कि बैग में सोना है।

गुजरात में दुबई से सोने की तस्करी के लिए अजोबोग़रीब तकनीक अपनाने का मामला सामने आया है। सूरत पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने एक शादीशुदा जोड़े समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 927 ग्राम सोना भी जब्त किया गया है, बाजार में जिसकी कीमत 64.89 लाख रुपए आँकी गई है। असल में ये तस्कर सोने के ऊपर एक केमिकल का छिड़काव करते थे, फिर फिर इसे बैग के भीतर साट देते थे।

हवाई अड्डे पर सिक्योरिटी चेक के दौरान भी पता नहीं चल पाता था कि बैग में सोना है। एक जोड़ा इसी तरह तस्करी कर के सोना ला रहा था और उसे जहाँगीरपुरा सायन हजीरा रोड पर स्थित एक होटल में इस सोने की डिलीवरी देनी थी। पुलिस ने सूचनाओं के आधार पर रात के समय नईम मोहम्मद नामक शख्स के घर पर छापेमारी की। हनीफ सालेह और उसकी बीवी उमेमा नईम को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब्दुल समेत फारूक बेमत और फिरोज इब्राहिम नूर फरार होने में कामयाब रहे।

पुलिस ने जब इनके पास मौजूद 4 ट्रॉली बैग को चेक किया तो उनमें से उन्हें 927 ग्राम सोना मिला। साथ ही उसमें 76.14 लाख रुपए की अन्य वस्तुएँ भी मिलीं। केमिकल स्प्रे कर के इन्हें बैग में छिपाया गया था। तस्करी के लिए ये सबसे पहले सोने को पाउडर के रूप में परिवर्तित करते थे, उसके बाद उसमें केमिकल मिलाते थे, फिर छोटे-छोटे पाउच में भर कर फिर उस पाउच को अपने अंडरवियर ये मोज़े में डाल लेते थे। 2023 में भी 4 लोगों को 4.30 करोड़ रुपए के तस्करी के सोने के साथ पकड़ा गया था।

उस समय ये तस्कर सोने के पेस्ट का इस्तेमाल कर रहे थे, हालाँकि, उन्होंने फिर नया तरीका निकाल लिया। सोना का पेस्ट बनाने के बाद वो उसमें केमिकल का मिश्रण करते हैं, फिर केमिकल वाले उस सोने के पेस्ट को लिक्विड फोम की शक्ल में लाया जाता है। इसके बाद फिर ट्रॉली बैग में इसे रखा जाता था। मेटल डिवाइस डिटेक्टर से भी इसे नहीं पकड़ा जा सकता है। सोने की इस तरह की तस्करी से भारत सरकार को भी नुकसान होता है, क्योंकि कस्टम विभाग को एक्साइज ड्यूटी टैक्स नहीं मिलता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘भारत की तारीफ अपराध’: पाकिस्तान में ‘फाँसी’ पाने वाले यूट्यूबर सोहैब चौधरी-सना अमजद ने लौटकर सुनाई प्रताड़ना की कहानी, कहा- हर दिन लगता था...

सोबैह चौधरी और सना अमजद नाम के दोनों यूट्यूबर अचानक कई दिनों तक लापता रहे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैली।

जो द्वारका अब हुई कब्जा मुक्त, वहाँ बने अवैध ढाँचों से ड्रग्स और विस्फोटकों की होती थी तस्करी: हाई कोर्ट को गुजरात सरकार ने...

गुजरात सरकार ने हाई कोर्ट में कहा कि द्वारका में बने अवैध संरचनाओं का इस्तेमाल ड्रग्स और विस्फोटकों की तस्करी के लिए किया जाता था।
- विज्ञापन -