Saturday, June 21, 2025
Homeदेश-समाजइरशाद के संपर्क में आकर बेटी पढ़ने लगी नमाज, पास रखती है कुरान: गोंडा...

इरशाद के संपर्क में आकर बेटी पढ़ने लगी नमाज, पास रखती है कुरान: गोंडा में हिंदू पिता ने पुलिस में दी शिकायत, धर्मांतरण और रेप का आरोप

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आगे बताया गया है कि इरशाद के प्रभाव में आ कर उनकी नाबालिग बेटी नमाज पढ़ने लगी। साथ ही लड़की अपने साथ कुरान रखने लगी और बात-बात पर अल्लाह और खुदा का नाम लेने लगी। इरशाद पर यह भी आरोप है कि वह लड़की से जबरिया शादी करने का दबाव डाल रहा है।

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक नाबालिग हिन्दू लड़की पर इस्लाम कबूलने करवाने के साथ जबरन निकाह के दबाव का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दी है जिस पर जाँच की जा रही है। आरोपित का नाम मोहम्मद इरशाद है। शिकायत में आरोपित द्वारा नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और पीछा किए जाने का भी जिक्र है। पुलिस को यह शिकायत 25 मार्च 2023 को दी गई थी।

यह मामला गोंडा जिले के थानाक्षेत्र छपिया का है। पीड़िता हिन्दुओं के OBC समुदाय से है। पीड़िता के पिता ने इरशाद के खिलाफ 25 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत में उन्होंने अपनी बेटी की उम्र 17 साल बताई है। उनका आरोप है कि मोहम्मद इरशाद काफी समय से उनकी बेटी का पीछा करता रहा है। इस दौरान वह प्रेम प्रसंग बनाने के लिए छेड़छाड़ भी करता रहा। पीड़ित पिता के मुताबिक धीरे-धीरे मोहम्मद इरशाद पीड़िता को इस्लाम के लिए प्रेरित कर ले गया और उसे हिन्दू से मुस्लिम बना दिया।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आगे बताया गया है कि इरशाद के प्रभाव में आ कर उनकी नाबालिग बेटी नमाज पढ़ने लगी। साथ ही लड़की अपने साथ कुरान रखने लगी और बात-बात पर अल्लाह और खुदा का नाम लेने लगी। इरशाद पर यह भी आरोप है कि वह लड़की से जबरिया शादी करने का दबाव डाल रहा है। पीड़ित पिता के मुताबिक उन्हें जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने अपनी बेटी को काफी समझाया-बुझाया। साथ ही जब इरशाद को उसकी हरकतों से रोकने की कोशिश की तो लड़की के पिता को जाने से मारने और बेटी को जबरदस्ती भगा ले जाने की धमकी दी गई। पीड़ित पिता ने अपने आरोपों के समर्थन में कॉल रिकॉडिंग होने का भी दावा किया है।

ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। इस पूरे घटनाक्रम का गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक IPS आकाश तोमर ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अपने अधीनस्थों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित भी किया है। गोंडा पुलिस ने DSP मनकापुर को मामले की जाँच सौंप दी है।

बेटी के साथ रेप हुआ

ऑपइंडिया ने इस मामले की जानकारी के लिए पीड़ित पिता से बात की। उन्होंने बताया कि 24 मार्च 2023 को उनकी बेटी को इरशाद अपने घर ले कर चला गया था। रात में जब लड़की लौटी नहीं तो उसकी तलाश की गई। पीड़ित का दावा है कि अगले दिन भोर में उनकी बेटी एक नहर के पास घर लौटती मिली। उनकी बेटी ने अपने साथ रेप होने की भी बात कही है। इस मामले में पीड़ित परिजन इरशाद की माँ को भी आरोपित बता रहे हैं और अपनी बेटी से कुछ दिनों के बाद निकाह की साजिश में उनका भी हाथ होने की आशंका जाता रहे। माना जा रहा है कि आरोपित का परिवार लड़की के बालिग होने की प्रतीक्षा कर रहा है।

लड़की के पिता ने आगे बताया कि पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद इरशाद लगातार उनको धमकियाँ दे रहा है। इन धमकियों में लड़की भगा ले जाने के साथ जान से मारने की घुड़की भी शामिल है। पीड़ित का कहना है कि इरशाद ने ये भी चैलेन्ज किया है कि कोई भी उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकता। खुद को गरीब और बेहद परेशान बताते हुए पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘जंगलराज’ के कुकर्मों का सच उजागर करने की सजा? साधु यादव ने लेखक मृत्युंजय शर्मा को भेजा 5 करोड़ का मानहानि नोटिस: शिल्पी-गौतम मर्डर...

साधू यादव के नोटिस के जवाब में मृत्युंजय शर्मा ने ऑपइंडिया से बातचीत में कहा, “मैं सच बोलने से न डरूँगा, न माफी माँगूँगा।”

दिल्ली हाई कोर्ट ने फर्जी यूट्यूब चैनल को हटाने का दिया आदेश, गूगल से हुई कमाई की जानकारी भी माँगी: पत्रकार अंजना ओम कश्यप...

अंजना ओम कश्यप का एआइ से बना फर्जी वीडियो वायरल हुआ, कोर्ट ने फर्जी यूट्यूब चैनल हटाने और असली दोषी की पहचान के आदेश दिए।
- विज्ञापन -