Tuesday, July 1, 2025
Homeदेश-समाजहिमाचल के कॉन्ग्रेसी मंत्री ने NHAI इंजीनियर को सरेआम दी गाली, फिर कमरे में...

हिमाचल के कॉन्ग्रेसी मंत्री ने NHAI इंजीनियर को सरेआम दी गाली, फिर कमरे में ले जाकर पीटा… सिर पर घड़ा मारा: शिमला में दर्ज FIR की पूरी डिटेल, पीड़ित बोले- SDM ने भी नहीं बचाया

FIR में इंजीनियर जिंदल आरोप है कि गाली गलौज के बाद उन्हें और उनके एक साथी को अनिरुद्ध सिंह ने वहीं पास के एक मकान में बुलाया और पीटना चालू कर दिया। जिंदल का आरोप है कि मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने यहाँ उनके ऊपर घड़े से वार कर दिया, जिससे उनके खून निकल आया। किसी तरह इंजीनियर जिंदल अस्पताल पहुँचे और इलाज करवाया।

हिमाचल प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एक NHAI इंजीनियर पर हमला करने के मामले FIR दर्ज की गई है। यह FIR शिमला में पीड़ित इंजीनियर ने दर्ज करवाई है। इंजीनियर का आरोप है कि एक जगह निरीक्षण पर पहुँचे मंत्री ने उसको निशाना बनाया और जम कर पीटा।

यह घटना सोमवार (30 जून, 2025) को शिमला के भट्टाकुफ्फर इलाके में हुई। भट्टाकुफ्फर इलाके में 30 जून, 2025 की रात को एक पाँच मंजिला बिल्डिंग भारी बारिश के चलते जमींदोज हो गई थी। यह बिल्डिंग शिमला में बन रही फोरलेन के निकट है। इंजीनियर अचल जिंदल इसी प्रोजेक्ट में मेनेजर के तौर पर तैनात हैं।

आरोप है कि इसी बिल्डिंग गिरने की जगह का निरीक्षण करने के दौरान मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इंजीनियर से मारपीट की। मामले में दर्ज FIR में इंजीनियर ने बताया है कि बिल्डिंग गिरने के बाद उन्हें शिमला के SDM ने एक बैठक के लिए बुलाया था। यह बैठक ऑफिस में होनी थी।

FIR में अचल जिंदल ने कहा है कि जब वह SDM के दफ्तर पहुँचे तो वहाँ वह मौजूद नहीं थे और उन्हें पता चला कि SDM घटनास्थल पर गए हुए हैं जहाँ मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद हैं। इसके बाद इंजीनियर जिंदल यहाँ चले गए।

इंजीनियर अचल जिंदल ने FIR में बताया है कि उन्होंने घटनास्थल पर बिल्डिंग के गिरने और इस मामले में फोरलेन निर्माण की भूमिका ना होने की बात मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बता दी थी। इंजीनियर जिंदल का आरोप है कि यहाँ पर अनिरुद्ध सिंह ने उनके साथ गाली गलौज चालू कर दी।

अनिरुद्ध सिंह हमला NHAI
इंजीनियर अचल जिंदल द्वारा दर्ज करवाई गई FIR

FIR में इंजीनियर जिंदल आरोप है कि गाली गलौज के बाद उन्हें और उनके एक साथी को अनिरुद्ध सिंह ने वहीं पास के एक मकान में बुलाया और पीटना चालू कर दिया। जिंदल का आरोप है कि मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने यहाँ उनके ऊपर घड़े से वार कर दिया, जिससे उनके खून निकल आया। किसी तरह इंजीनियर जिंदल अस्पताल पहुँचे और इलाज करवाया।

इसके बाद इस मामले में FIR करवाई गई है। ऑपइंडिया के पास FIR की कॉपी मौजूद है। अचल जिंदल ने आरोप लगाया है कि उनकी पिटाई के दौरान SDM ने मौजूद रहते हुए भी कोई बीच बचाव नहीं किया। अचल जिंदल का कहना है कि वह IES अधिकारी हैं और उनके साथ इस बर्ताव ने अन्दर तक झकझोरा है।

इस मामले में ऑपइंडिया ने अचल जिंदल से बात की है। उन्होंने न्याय की माँग की है और कहा है कि मंत्री अनिरुद्ध सिंह के ऊपर कार्रवाई की जाए। ऑपइंडिया ने आरोपित मंत्री अनिरुद्ध सिंह से सम्पर्क साधने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन का कोई जवाब नहीं दिया।

अनिरुद्ध सिंह हमला NHAI

इस मामले में NHAI इंजीनियर एसोसिएशन ने भी कार्रवाई की माँग की है। NHAI इंजीनियर एसोसिएशन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “यह अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे एक लोकसेवक पर एक भयावह और अस्वीकार्य हमला है। हम इस जघन्य कृत्य के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई की माँग करते हैं।”

मामले में कॉन्ग्रेस सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह का अभी तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जगनमोहन रेड्डी की कार के नीचे दबकर मर गए 55 साल के सिंगैया, हाई कोर्ट ने आंध्र प्रदेश के पूर्व CM को दी राहत:...

घटना की कुंभ हादसे से तुलना करते हुए आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस ने सड़क दुर्घटना के लिए वाहन में सवार यात्रियों से जुर्माना वसूलने के पीछे के औचित्य पर भी सवाल उठाया।

पाकिस्तान में 4 हिन्दू बच्चों को जबरन बना दिया मुस्लिम, ISI का पोपट ARY बता रहा- इस्लाम पर ईमान लाए: कोर्ट ने भी सुनाया...

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण करा दिया गया। इस मामले को पाकिस्तानी मीडिया ने हल्के में दिखाते हुए पीड़ित पर ही आरोप लगाए।
- विज्ञापन -