राजस्थान के चुरू में एक हिन्दू रेप पीड़िता ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। पीड़िता पर एक मुस्लिम युवक लगातार धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहा था और उसे ब्लैकमेल भी कर रहा था। उसका रेप भी मुस्लिम युवक कर चुका था। मामले में पुलिस अब कार्रवाई कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुरू के सिद्धमुख थाने में 25 वर्षीय युवती की आत्महत्या के मामले में उसके भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। भाई ने बताया है कि सुदाम खान नाम का एक युवक उनकी बहन को लगातार परेशान कर रहा था। सुदाम खान ने 13 मार्च, 2025 को उसकी बहन के साथ रेप किया और मारपीट भी की। उसका गला दबाने का प्रयास भी किया।
सुदाम खान लगातार हिन्दू युवती को इस्लाम कबूलने के लिए कह रहा था। इसके वह हिन्दू युवती को ब्लैकमेल करता था। पीड़िता के भाई ने पुलिस के पास दर्ज करवाई गई FIR में बताया है कि उसकी बहन से ₹85 हजार की वसूली भी सुदाम ने की थी। सुदाम खान ने यह रकम 3 मार्च, 2025 को अपने खाते मे डलवाई थी।
सुदाम खान पीड़िता पर निकाह करने के लिए दबाव बना रहा थ। उसने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बना ली थी, इसके सहारे वह लगातार धमकी देता रहता था। पीड़िता बड़ौदा ग्रामीण बैंक में बैंक सखी के रूप में कार्यरत थी। सिर्फ सुदाम खान ही नहीं बल्कि उसका भाई भी पीड़िता को जातिसूचक गालियाँ देता था और उसने मारने की धमकी भी दी थी।
लगातार इस प्रताड़ना से परेशान होकर हिन्दू युवती ने जहर खा लिया, इससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद उसका भाई पुलिस के पास पहुँचा।
FIR दर्ज होने के बाद पुलिस सुदाम खान और उसके साथियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया है कि FIR में लगाए गए सभी आरोपों की जाँच भी हो रही है। यह घटना सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों में गुस्सा है। हिन्दू संगठनों ने कहा है कि इससे पहले ब्यावर और भीलवाड़ा में मुस्लिम युवकों ने हिन्दू बच्चियों को प्रताड़ित किया और अब यही यहाँ हुआ है।
हिन्दू संगठनों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की माँग की है। गौरतलब है कि ब्यावर में ‘मुस्लिम गैंग’ ने स्कूल जाने वाली हिन्दू बच्चियों को जबरदस्ती पहले पीछा करके फंसाया था और फिर एक कैफे ले जाकर उनका यौन उत्पीड़न किया था। हिन्दू बच्चियों की अश्लील तस्वीरें लेकर उनको इसके बाद धमकाया गया।
ब्यावर के मुस्लिम गैंग ने हिन्दू बच्चियों से दूसरी हिन्दू लड़कियों से दोस्ती करवाने को कहा और धमकाया। उनसे पैसे भी वसूले गए। इस मामले में 7-8 मुस्लिम युवक पकड़े गए थे। इनमें से कोई पेंटर का काम करता था तो कोई मजदूरी करता था। इसी तरह से भीलवाड़ा में भी एक मुस्लिम लड़की ने अपनी हिन्दू सहेली को अपने भाई से मिलवाया जिसने उसका रेप किया।