Thursday, February 27, 2025
Homeदेश-समाज'मजहब' के नाम पर मुस्लिम लड़कों को जोड़ा, ब्यावर में खड़ा कर दिया रेप-धर्मांतरण...

‘मजहब’ के नाम पर मुस्लिम लड़कों को जोड़ा, ब्यावर में खड़ा कर दिया रेप-धर्मांतरण गैंग: पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी है सरगना, पीड़िताओं से कहता था- डरो मत, इससे कुछ नहीं होगा

हकीम कुरैशी ने ही अपने साथ अलग-अलग मुस्लिम लड़कों को जोड़ा था। इनमें कोई वेल्डिंग का काम कर रहा था तो कोई पेंटिंग का कर रहा था। किसी का काम टेंपो चलाना था तो किसी का गैराज में गाड़ी बनाना था।

राजस्थान के बिजयनगर रेप कांड मामले में नए खुलासे हुए हैं। अभी तक जहाँ सिर्फ ये कहा जा रहा था कि कुछ मुस्लिम युवकों ने मिलकर हिंदू लड़कियों को फँसाने के लिए, उनका धर्मांतरण कराने के लिए अपनी गैंग बनाई तो अब पता चला है इस पूरे नेटवर्क के तार इलाके के पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी से जुड़े थे।

हकीम कुरैशी ने ही अपने साथ अलग-अलग मुस्लिम लड़कों को जोड़ा था। इनमें कोई वेल्डिंग का काम कर रहा था तो कोई पेंटिंग का कर रहा था। किसी का काम टेंपो चलाना था तो किसी का गैराज में गाड़ी बनाना था।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, 23 फरवरी को पुलिस ने इस हकीम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में उन्हें पता चला है कि पहले भी एक पीड़िता अपनी शिकायत में इसका नाम ले चुकी थी। पीड़िता ने बताया था कि हकीम ने उसे कहा था कि ये सब करना गलत नहीं है और इससे कुछ नहीं होगा, किसी को कुछ नहीं पता चलेगा। पुलिस अब इस पड़ताल में जुटी है कि कहीं हकीम इन सबके जरिए कोई अन्य प्लानिंग तो नहीं कर रहा था।

बता दें कि इस केस में गिरफ्तार आरोपितों के नाम हकीम कुरैशी के अलावा, सोहेल, रेहान, करीम, आशिक, लुकमान, अफराज, श्रवण जाट हैं। इनमें आशिक बिजयनगर का ही रहने वाला है जो इलाके में रहकर टेंपो चलाता है। इसी ने हिंदू लड़कियों को फँसाने का काम चालू किया था। इसने अपने टेंपो में बिठाकर छात्रा से दोस्ती की थी और बाद में उसे कीपैड फोन दिलाकर उससे बातें करने लगा। जब लड़की पूरी तरह जाल में फँस गई तो उसने लड़कियों से फोटो-वीडियो मँगा ली और बाद में उसे दोस्तों में साझा कर दिया।

इसके बाग सोहेल मंसूरी, रिपोर्ट बताती हैं कि ये पीड़िताओं को सबसे ज्यादा धमकाने का काम करता था। ये एक के बाद दूसरी और दूसरी के बाद तीसरी लड़की फँसा रहा था और उन्हें सबसे ज्यादा धमकाता भी यही थी। करीम खां भी टेंपो चलाता था, साथ ही लड़कियों को फँसाकर उनके साथ अश्लील चैटिंग करता था।

लुकमान वेल्डिंग का काम करता था, वहीं रेहान हमाली का काम करता था… ये लोग इतने पढ़े-लिखे नहीं थे, लेकिन लड़कियों को फँसाने के काम में माहिर थे। इनके जैसा ही अफराज भी था जिसने प्राथमिक शिक्षा भी नहीं ली थी और गैराज में काम करके गुजर-बसर करता था, मगर बात जब लड़कियों को धमकाने की आती थी तो ये लड़कियों को धर्मांतरण के लिए मजबूर करता था। इन सारे आरपितों के अलावा तीन अन्य नाबालिग और भी हैं। पुलिस ने इन सबके साथ उन्हें भी हिरासत में लिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे इंटरनेशल एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल से सटकर रातोंरात उग गई मजार, इस्लामी ढाँचे के लिए दीवार ने बदला रास्ता-सड़क हुई सँकरी: नागरिक उड्डयन...

शिकायतकर्ता का कहना है कि इस अवैध मजार की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है, और इसे हटाने की माँग की गई है।

बॉक्सिंग-कबड्डी चैंपियन की शादी बनी ‘अखाड़ा’: स्वीटी बूरा बोली- दहेज के लिए पीटता है, दीपक हुड्डा बोले- प्रॉपर्टी हड़पना चाहती है; जानिए FIR-तलाक की...

विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने कबड्डी खिलाड़ी अपने पति दीपक हुड्डा पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तलाक का केस फाइल की है।
- विज्ञापन -