Wednesday, March 5, 2025
Homeदेश-समाज'अपनी सहेलियों से भी मिलवाओ': ब्यावर की तरह ही भीलवाड़ा में भी एक्टिव था...

‘अपनी सहेलियों से भी मिलवाओ’: ब्यावर की तरह ही भीलवाड़ा में भी एक्टिव था ‘मुस्लिम गैंग’, कुछ सदस्य कैफे में करते थे रेप… कुछ बाहर देते थे पहरा

युवती को ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम गैंग के अधिकांश लड़के मजदूर-मिस्त्री का काम करते हैं। इनमें से एक पेंटर है, एक मिस्त्री, एक मजदूर और एक मोटर मैकेनिक के तौर पर काम करता है। मुख्य आरोपित अशरफ सट्टे का काम करता है। एक आरोपित मुस्लिम एक हत्याकांड का आरोपित है।

राजस्थान के भीलवाड़ा में ब्यावर जैसा कांड हुआ है। एक युवती के साथ मुस्लिम लड़कों के एक गैंग ने एक साल तक रेप किया। युवती पर अश्लील फोटो-वीडियो से दबाव बनाया जाता था। उसे लगातार ब्लैकमेल करके एक कैफे में ले जाकर रेप किया गया। पीड़िता को अपनी सहेलियों से दोस्ती करवाने को कहा गया। सभी आरोपितों को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कैफे में हुआ रेप

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, भीलवाड़ा की रहने वाली एक युवती ने हाल ही में पुलिस के पास रेप और ब्लैकमेल मामले में FIR दर्ज करवाई थी। युवती ने बताया है कि मार्च 2024 में उसके साथ की एक मुस्लिम लड़की ने उस पर अपने एक भाई अशरफ से मिलने का दबाव बनाया।

युवती जब कैफे में पहुँची तो यहाँ उसको अशरफ के साथ एक और मुस्लिम युवक ने नशीली कॉफ़ी पिला दी। कैफे के भीतर युवती के साथ फिर दोनों लड़कों ने रेप किया। रेप के दौरान उसकी फोटो-वीडियो लिए गए। इस दौरान दूसरे मुस्लिम लड़के कैफे के बाहर खड़े रहे। यह मुस्लिम युवक निगरानी का काम करते थे।

इसके बाद युवती को प्रताड़ित करने का सिलसिला चालू हो गया। युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि अशरफ और दूसरे युवक ने यह अश्लील फोटो दूसरे मुस्लिम लड़कों के साथ साझा की। इसी के सहारे वह उस पर दबाव बनाने लगे। इसके बाद उन्होंने भी युवती के साथ रेप किया।

फोटो-वीडियो भी दूसरे मुस्लिम लड़कों को दिए

इतने तक ही कहानी नहीं रुकी। युवती के फोटो-वीडियो और भी साथियों के साथ बाँटे गए। उसे धमकी दी गई कि अगर वह रेप का विरोध करेगी तो फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएँगे। इसके चलते वह डरती रही और यह आरोपित उसका रेप करते रहे।

युवती के ऊपर अशरफ के एक दूसरे मुस्लिम साथी ने दबाव बनाया कि वह अपनी सहेलियों से बात करवाए। उसने जबरदस्ती उनके सोशल मीडिया हैंडल्स भी ले लिए। यहाँ तक कि एक पार्क में उसके साथ बदतमीजी की, जिसके बाद राहगीरों ने युवती को बचाया।

कोई मिस्त्री-कोई मजदूर

युवती को ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम गैंग के अधिकांश लड़के मजदूर-मिस्त्री का काम करते हैं। इनमें से एक पेंटर है, एक मिस्त्री, एक मजदूर और एक मोटर मैकेनिक के तौर पर काम करता है। मुख्य आरोपित अशरफ सट्टे का काम करता है। एक आरोपित मुस्लिम एक हत्याकांड का आरोपित है।

पुलिस ने इस मामले में FIR होने के बाद कार्रवाई चालू की है। FIR में 9 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने इनमें से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम अशरफ, बबलू, सनवीर मोहम्मद, सोयबनर मोहम्मद, फैजान गोरी, सोहेब, खालिद और आमिर हैं।

सांसद बोले- लव जिहाद का मामला

पुलिस ने उनकी मदद करने वाली मुस्लिम लड़की को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टीमें बना कर इस मामले में जाँच चालू कर दी है। 8 आरोपितों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर भी लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ भी कर रही है। वकीलों ने इस मामले में मुस्लिम गैंग का केस लड़ने से मना किया है।

इस मामले में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने एसपी से मिलकर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। दामोदर अग्रवाल ने माँग की है कि लव जिहाद के माध्यम से बड़ा षड्यंत्र चल रहा है और भीलवाड़ा मामले में भी यही शक है। दामोदर अग्रवाल ने विदेशी फंडिंग की आशंका भी जताई है।

ब्यावर की तरह है मामला

इससे पहले राजस्थान के ब्यावर में कई हिन्दू लड़कियों को मिस्त्री-मजदूर वाले मुस्लिम गैंग ने कैफे में ले जाकर उनके साथ यौन शोषण किया था। इन हिन्दू लड़कियों की अश्लील फोटो वीडियो के सहारे उन्हें ब्लैकमेल करते थे। लड़कियों से कहा जाता था कि वह अपनी सहेलियों का नम्बर दें।

इस मामले में भी 6-7 मुस्लिम लड़के गिरफ्तार किए गए थे। इस गैंग में कुछ नाबालिग भी शामिल थे। ब्यावर कांड के बाद भीलवाड़ा में भी इसी तरह का मामला सामने आने पर कई संगठनों ने चिंता जताई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माफी से भी ‘औरंगजेब’ ने नहीं छोड़ा अबू आजमी का पीछा, महाराष्ट्र विधानसभा से सपा MLA निष्कासित: बोले CM योगी- UP भेजिए, हम इलाज...

मुगल आक्रांता औरंगजेब का गुणगान करने पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को सीएम योगी ने चेताया है और कहा कि वे इलाज करना जानते हैं।

काफिला लेकर ‘साधना’ करने होशियारपुर पहुँचे अरविंद केजरीवाल, ‘VVIP विपश्यना’ पर AAP सांसद ने भी उठाया सवाल: कहा- पंजाब को ऐशो आराम का जरिया...

पंजाब में विपश्यना करने पहुँचे अरविन्द केजरीवाल के साथ दर्जनों गाड़ियों का काफिला चल रहा है। उन पर पंजाब के संसाधनों का दोहन करने का आरोप है।
- विज्ञापन -