Friday, September 20, 2024
Homeदेश-समाजसहेली के घर गई हिन्दू लड़की, बंधक बना कर दानिश से करवाया बलात्कार: 2...

सहेली के घर गई हिन्दू लड़की, बंधक बना कर दानिश से करवाया बलात्कार: 2 दिन कमरे में बंद रखा, पीड़ित परिवार पर बरसाए पत्थर, हिन्दू संगठनों ने बचाया

बाहर निकल कर पीड़िता ने तौसीफ से ऐसा करने की वजह पूछी तो जवाब में उसको किसी को भी बताने पर मार डालने की धमकी दी गई। इस कमरे में पीड़िता को 2 दिनों तक बंद रखा गया।

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक हिन्दू लड़की को 2 दिनों तक बंधक बना कर रेप किए जाने का मामला सामने आया है। यह आरोप पीड़िता की सहेली किरण और उसके शौहर तौसीफ पर लगा है। पीड़िता को जब उसके घर वाले बचाने पहुँचे तो उन पर पत्थर बरसाए गए। आरोपितों द्वारा पुलिस से भी अभद्रता की गई। हिन्दू संगठनों ने इस घटना पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की सहेली, उसके शौहर, दानिश और निक्की को मिला कर कुल 4 लोगों पर FIR दर्ज कर ली है।

2 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी अन्य फरार हो गए हैं। फरार आरोपितों की तलाश में दबिश जारी है। घटना सोमवार (12 अगस्त, 2024) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना शाजापुर जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले किला रोड की है। यहाँ सोमवार (12 अगस्त, 2024) की रात एक 19 वर्षीया हिन्दू युवती ने पुलिस में तहरीर दी। तहरीर में बताया गया कि उनका परिचित दानिश नाम का युवक पिछले काफी समय से उनके घर का चक्कर लगा रहा था। शनिवार (10 अगस्त, 2024) को भी वह पीड़िता के घर के आसपास मँडरा रहा था। तभी पीड़िता के पापा ने उसे देख लिया और डाँट का भगा दिया। लड़की के पिता ने अपनी बेटी से भी दानिश के आने की वजह पूछी तो जवाब में उसने कहा कि वो नहीं जानती।

शिकायत में आगे बताया गया है कि पिता की डाँट से नाराज पीड़िता अपनी सहली किरण के घर चली गई। यहाँ किरण का शौहर तौसीफ पठान उर्फ़ जैकी और उसका देवर निक्की भी मौजूद था। कुछ ही देर में दानिश भी वहाँ पहुँच गया। आरोप है कि लगभग 1 घंटे बाद किरण और उसके शौहर ने पीड़िता को एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान दानिश कमरे में घुसा और पीड़िता से रेप किया। बलात्कार के दौरान किरण और तौसीफ गेट पर पहरेदारी कर रहे थे। रेप के बाद दानिश वहाँ से चला गया।

बाहर निकल कर पीड़िता ने तौसीफ से ऐसा करने की वजह पूछी तो जवाब में उसको किसी को भी बताने पर मार डालने की धमकी दी गई। इस कमरे में पीड़िता को 2 दिनों तक बंद रखा गया। सोमवार (12 अगस्त) को पीड़िता के परिजन खोजबीन करते हुए किरण के घर पहुँचे। लड़की के घर वालों को आता देख कर किरण और शौहर तैसीफ सहित पूरे परिवार ने पत्थरबाजी कर दी। इस बीच मामले की सूचना हिन्दू संगठनों को मिली। हिन्दू संगठन के सदस्य भी आरोपित के घर के बाहर जमा होने लगे।

मामला गर्म होता देख कर मौके पर पुलिस पहुँच गई। तौसीफ और उसकी बीवी किरण ने पुलिस से भी अभद्रता की। आखिरकार पुलिस घर के अंदर घुसी और पीड़िता को बरामद कर के थाने ले आई। इस बीच हिन्दू संगठन के सदस्य भी थाने पर पहुँच गए। उन्होंने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग को ले कर नारेबाजी शुरू कर दी। आखिरकार पीड़िता की तहरीर पर तौसीफ, उसकी बीवी किरण, तौसीफ के भाई निक्की और दानिश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

ओस FIR में रेप सहित अन्य सुसंगत धाराएँ लगाई गई हैं। पुलिस ने तौसीफ और उसकी बीवी किरण को गिरफ्तार कर लिया है। निक्की और दानिश मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। तौसीफ की थाने के बाहर धुनाई भी हुई। हिन्दू संगठनों का आरोप है कि तौसीफ के घर में पिछले लम्बे समय से देह-व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई के भरोसे पर हिन्दू संगठन के सदस्य थाने से वापस लौटे। फ़िलहाल मामले की जाँच व अन्य कानूनी कार्रवाई जारी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बदला लेने की धमकी दे रहा था हिजबुल्लाह, इजरायल ने लेबनान के आसमान से बरसा दी आफत: 1000 रॉकेट लॉन्चर किए नष्ट, पेजर- वाकी...

इजरायल ने लेबनान के भीतर हिजबुल्लाह से जुड़े आतंकियों के पेजर और बाकी डिवाइस उड़ाने के बाद अब रॉकेट लाँचरों पर हमला किया है।

बपतिस्मा करा चुकी हैं गोविंदा की पत्नी, कहा- वाइन पीने के लिए मैं बनी ईसाई: माना उनके पति का करियर उनकी माँ के पूजा-पाठ...

सुनीता आहूजा ने इस शो में ये भी बताया कि उन्हें दारू पीने का शौक है। वो कहती हैं कि गोविंदा इतना शौकीन नहीं हैं, लेकिन उन्हें बहुत है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -