Saturday, June 7, 2025
Homeदेश-समाजताजमहल के अंदर 2 युवकों ने चढ़ाया गंगाजल, दीवार पर लगाया ऊँ का स्टीकर:...

ताजमहल के अंदर 2 युवकों ने चढ़ाया गंगाजल, दीवार पर लगाया ऊँ का स्टीकर: पुलिस ने हिरासत में लिया, कुछ दिन पहले एक महिला भी लेकर आई थीं काँवड़

प्रिंसेस दीया कुमारी ने मई 2022 में कहा था, "ताजमहल हमारी प्रॉपर्टी है। यह हमारे परिवार के पैलेस की सम्पत्ति पर बना है। शाहजहाँ ने उस समय इस संपत्ति पर कब्जा कर लिया था। जब शाहजहाँ ने इस कब्जा किया था, उस समय देश में मुगल सरकार थी। इसलिए उसका विरोध नहीं किया जा सका। हमारे राजपरिवार के ट्रस्ट में पोथीखाना है। उससे जुड़े तमाम दस्तावेज उसमें मौजूद हैं।"

आगरा में स्थित ताजमहल को कुछ लोग तेजोमहालय बताते हैं और कहते हैं कि यह जयपुर के राजा मानसिंह का शिवालय था। इसको लेकर अब दो हिंदू युवकों ने ताजमहल में घुसकर अंदर गंगाजल चढ़ाया है। दोनों ने खुद को हिंदू महासभा का बताया है। दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इससे पहले एक महिला ने ताजमहल में जल चढ़ाने की कोशिश की थी।

ताजमहल में जल चढ़ाने का दोनों युवकों ने वीडियो भी बनाया है। सामने आए वीडियो में दिख रहा कि एक युवक एक लीटर की पानी की बोतल लेकर अंदर जाता है। इस दौरान वह कहता है कि वे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गए हैं। इसके बाद ‘हर-हर महादेव’ का उद्घोष करते हैं। फिर मकबरे के पास पहुँच कर तहखाने में बोतल से गंगाजल डाल देते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान युवक ने ताजमहल की मुख्य इमारत की दीवार पर ‘ओम’ का स्टीकर चिपकाकर उस पर जल चढ़ा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा में लगी CISF ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। DCP आगरा सिटी सूरज राय ने कहा कि दो युवक वीडियो बनाकर ले गए हैं। उन्होंने कहा कि गंगाजल चढ़ाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जाँच की जा रही है।

दोनों युवक ने खुद को अखिल भारतीय हिंदू महासभा का कार्यकर्ता बताया है। हिंदू महासभा सहित हिंदू संगठनों का दावा है कि आज का ताजमहल एक शिव मंदिर है, जिसका नाम तेजोमहालय था। इसे शाहजहाँ ने जबरन हथिया लिया है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया सिंह ने भी दावा किया था कि ताजमहल उनकी प्रोपर्टी है।

प्रिंसेस दीया कुमारी ने मई 2022 में कहा था, “ताजमहल हमारी प्रॉपर्टी है। यह हमारे परिवार के पैलेस की सम्पत्ति पर बना है। शाहजहाँ ने उस समय इस संपत्ति पर कब्जा कर लिया था। जब शाहजहाँ ने इस कब्जा किया था, उस समय देश में मुगल सरकार थी। इसलिए उसका विरोध नहीं किया जा सका। हमारे राजपरिवार के ट्रस्ट में पोथीखाना है। उससे जुड़े तमाम दस्तावेज उसमें मौजूद हैं।”

पिछले दिनों हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीना राठौड़ सोरो से काँवड़ लेकर ताजमहल पहुँची थीं। हालाँकि, पुलिस ने उन्हें पश्चिमी गेट पर ही रोक लिया था। मीना राठौड़ वहाँ करीब चार घंटे तक खड़ी रही थीं। इसके बाद अब शनिवार (3 अगस्त 2024) की सुबह महासभा के मथुरा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम के साथ उनके दो कार्यकर्ताओं ने ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने का दावा किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

BBC ने अपने न्यूजनाइट शो में जनता को बनाया ‘पप्पू’ : जानें – कैसे गलत आँकड़ों से पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स को बचाया, ‘गोरों’ के...

BBC के न्यूज़नाइट ने झूठे आंकड़ों के जरिए पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग को बचाया और गोरों को दोषी ठहराकर सच्चाई को गलत तरीके से पेश किया।

G7 की बैठक में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कनाडा के PM कार्नी ने खुद फोन कर किया आमंत्रित: महीने के आखिर में होगा...

पीएम मोदी और पीएम कार्नी ने जी7 सम्मेलन सहित द्विपक्षीय संबंधों पर फोन पर सकारात्मक बातचीत की, जिससे भारत-कनाडा सहयोग को नई ऊर्जा मिली।
- विज्ञापन -