Friday, November 8, 2024
Homeदेश-समाजमहाराष्ट्र में टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक पर चला बुलडोजर: AIMIM विधायक ने करवाया...

महाराष्ट्र में टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक पर चला बुलडोजर: AIMIM विधायक ने करवाया था निर्माण, हिंदू संगठनों के शिकायत के बाद कार्रवाई

धुले शहर के मोघलाई क्षेत्र में स्थित राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मंदिर के पास बने अवैध शेड को भी गिरा दिया है।

महाराष्ट्र के धुले में चौक पर बने टीपू सुल्तान के एक अवैध स्मारक पर स्थानीय हिंदुओं की शिकायत के बाद नगर निगम ने 8 जून 2023 को बुलडोजर चला दिया। टीपू सुल्तान का यह स्मारक ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के स्थानीय विधायक फारूक अनवर शाह द्वारा 100 फीट चौड़ी सड़क के ठीक बीचो-बीच में बनाया गया था।

इस स्मारक को वडजई रोड क्षेत्र के बहुसंख्यक मुस्लिमों को खुश करने के लिए बनाया गया था। हालाँकि, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की धुले इकाई ने इस संबंध में गृहमंत्री और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा था। पत्र की प्रतियाँ स्थानीय एसपी और नगर निगम धुले के आयुक्त को भी दी गईं।

पत्र में कहा गया था, “धुले शहर में नगर निगम द्वारा डी-मार्ट से बायपास हाईवे तक 100 फीट की सड़क का निर्माण किया गया है। इस सड़क पर काफी ट्रैफिक रहता है। इसके अलावा, सड़क के दोनों किनारे ज्यादातर मुस्लिमों के घर हैं।”

भाजयुमो के नेता अधिवक्ता रोहित चंदोडे ने इस पत्र में आगे लिखा है, “धुले शहर के विधायक डॉ फारूक शाह ने हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है और चौराहे पर बिना किसी सरकारी अनुमति के हिंदू विरोधी टीपू सुल्तान के स्मारक का निर्माण करके अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया है। धुले शहर के मुस्लिम इलाके में 100 फीट रोड पर यह स्मारक बना है।”

पत्र में सख्त कार्रवाई की माँग करते हुए आगे कहा गया है, “मैं नगर निगम प्रशासन से इस अवैध स्मारक के निर्माण को गिराने के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूँ, ताकि शहर की शांति बरकरार रहे। संबंधित को फारूक शाह के खिलाफ सिटी डिफेसमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए।”

धुले के एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी

धुले शहर के मोघलाई क्षेत्र में स्थित राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा 6 जून 2023 की रात को खंडित कर दिया गया था। इससे शहर में तनाव फैल गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद मंदिर के पास अवैध रूप से बनाए गए शेड में रात के समय अवैध कारोबार होता था। इसकी शिकायत मिलने के बाद अतिक्रमण हटा लिया गया।

मंदिर में नियमित रूप से प्रार्थना करने के लिए एक स्थानीय परिवार जिम्मेदार है। मंगलवार (6 जून 2023) की रात परिजन मंदिर के दरवाजे पर ताला लगाना भूल गए। यह मौका देख अज्ञात बदमाशों ने आधी रात में हंगामा कर दिया। उन्होंने शराब डालकर भगवान राम की मूर्ति को अपवित्र किया।

इस घटना के बारे में पता तब चला, जब सुबह श्रद्धालु पूजा के लिए पहुँचे। इस संबंध में नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों संदिग्ध हिंदू भोईर समुदाय से हैं और इसलिए इस मामले में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है। हालाँकि, शहर में तनाव व्याप्त है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रवीश जी मुरझा नहीं गया है मिडिल क्लास, पर आपका जो सूजा है उसका दर्द खूब पहचानता है मिडिल क्लास: अब आपके कूथने से...

रवीश कुमार के हिसाब से देश में हो रही हर समस्या के लिए हिंदू इसलिए जिम्मेदार है क्योंकि वो खुद को हिंदू मानता है।

अब ‘डिग्री’ वाले मौलवी नहीं होंगे पैदा, पर बच्चों को आधुनिक शिक्षा से दूर रखना कितना जायज: क्या मदरसा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के...

अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उच्च शिक्षा से संबंधित फाजिल और कामिल पर मदरसा अधिनियम के प्रावधान असंवैधानिक हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -