Tuesday, September 17, 2024
Homeदेश-समाजसनातन में महिलाओं का सम्मान देख मुस्लिम महिला ने बेटों संग की घर वापसी,...

सनातन में महिलाओं का सम्मान देख मुस्लिम महिला ने बेटों संग की घर वापसी, शौहर इरफान खान से थीं दुखी: मेहनाज बनी मीनाक्षी, बच्चे ‘लव-कुश’

गायत्री मंदिर में हुए विधिपूर्वक घर वापसी समारोह में करीब डेढ़ घंटे तक मंत्रोचार किया गया। इस दौरान मीनाक्षी और उनके दोनों बेटों को दूध, दही, शहद, गंगाजल, गौमूत्र और गोबर से स्नान करवाया गया।

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक मुस्लिम महिला ने अपने पूर्व शौहर की प्रताड़ना से तंग आकर अपने दो बच्चों के साथ हिंदू धर्म अपनाने का निर्णय लिया। इस बदलाव के साथ ही महिला का नाम मेहनाज बी से मीनाक्षी रखा गया है और उनके दोनों बेटों के नाम लव और कुश रखे गए हैं। उन्होंने यह कदम सनातन परंपरा में महिलाओं के प्रति सम्मान और आदर देखकर उठाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदसौर जिले के धमानर गाँव की रहने वाली 30 वर्षीय मेहनाज बी ने बुधवार (4 सितंबर 2024) को अपने दो बेटों के साथ गायत्री मंदिर में शुद्धिकरण प्रक्रिया के तहत हिंदू धर्म अपनाया। शुद्धिकरण के बाद उनका नाम मीनाक्षी और बच्चों के नाम लव और कुश रखे गए।

मीनाक्षी ने बताया कि उसने अपने शौहर इरफान खान के साथ 15 साल पहले निकाह किया था। शुरूआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे शौहर और सास-ससुर का व्यवहार बदल गया। वे छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करने लगे और उसके साथ अपशब्द कहने लगे। परिवार की स्थिति इतनी दयनीय हो गई कि उसके अब्बू अब्दुल रशीद ने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए हस्तक्षेप नहीं किया।

सनातन में महिलाओं का सम्मान

मीनाक्षी ने बताया कि उसने यूट्यूब और अन्य माध्यमों से देखा कि हिंदू धर्म में महिलाओं को सम्मान और इज्जत दी जाती है। यह बात उसे बहुत प्रभावित कर गई। हिंदू धर्म में महिलाओं के प्रति सम्मान और उनकी भूमिका को देखकर उसने हिंदू संगठन के लोगों से संपर्क किया और धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू की।

गायत्री मंदिर में हुए विधिपूर्वक घर वापसी समारोह में करीब डेढ़ घंटे तक मंत्रोचार किया गया। इस दौरान मीनाक्षी और उनके दोनों बेटों को दूध, दही, शहद, गंगाजल, गौमूत्र और गोबर से स्नान करवाया गया। पूजा और आरती के बाद मीनाक्षी और उनके दोनों बेटे लव और कुश ने सनातन धर्म अपनाया।

मीनाक्षी ने बताया कि निकाह के बाद उसके जीवन में जो कठिनाइयाँ आईं, वे अब समाप्त हो गई हैं। अब वह अपने नए जीवन में संतुष्ट और खुशहाल महसूस कर रही हैं। उन्होंने आशा जताई है कि उनके धर्म परिवर्तन की कहानी दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और वे भी अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकेंगे। मीनाक्षी ने बताया, “उसका खुद के घर में बहुत अपमान होता था, उन्हें और उनके बच्चों को इज्जत नहीं मिलती थी। उन्हें हर तरह से प्रताड़ित किया जाता था। इस मामले में उसके मायके पक्ष के लोग भी खुलकर साथ नहीं दे पाए, लिहाजा उसने नई दुनिया बसाने के सोची और हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया।”

हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्य सिंह राजपूत ने बताया कि मेहनाज ने करीब दो से तीन माह पहले घर वापसी के लिए संपर्क किया था। सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर गायत्री परिवार मंदिर में घर वापसी का आयोजन किया गया। अब मीनाक्षी और उनके दोनों बेटे लव और कुश बहुत खुश हैं। राजपूत ने बताया कि वे अब तक 40 महिलाओं, 5 पुरुष और 2 बच्चों की पूरी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए घर वापसी करवा चुके हैं, और सभी खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

हिंदू युवा वाहिनी के प्रतिनिधियों का कहना है कि धर्म परिवर्तन की इस प्रक्रिया ने उन लोगों को नया जीवन देने में मदद की है जो अपने पूर्व जीवन से दुखी थे। अब वे एक नई शुरुआत के साथ एक बेहतर जीवन जी रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsघर वापसी, मंदसौर घर वापसी, एमपी मंदसौर घर वापसी, हिंदू धर्म अपनाना, मुस्लिम महिला का धर्म परिवर्तन, मीनाक्षी नामकरण, लव और कुश नाम, मंदसौर धर्म परिवर्तन, मेहनाज बी का बदलाव, सनातन धर्म में महिलाओं का सम्मान, हिंदू युवा वाहिनी, मुस्लिम से हिंदू हो जाना, मंदिर शुद्धिकरण समारोह, पति की प्रताड़ना से मुक्ति, हिंदू धर्म में शामिल होना, परिवारिक समस्याएँ और धर्म परिवर्तन, हिंदू धर्म के प्रभाव, धार्मिक परिवर्तन की प्रक्रिया, घर वापसी समारोह, हिंदू धर्म में महिलाओं की स्थिति, मुसलमानों की घर वापसी, धर्म परिवर्तन के लाभ, Sanatan respect for women, Mehnaz converts to Hinduism, Name change to Meenakshi, Hinduism and women's respect, Infant names Love and Kush, Madhya Pradesh religious conversion, Mehnaz's religious transformation, Sanatan Dharma influence, Hindu Youth Organization, Conversion ceremony details, Domestic violence and religion, Women’s rights in Hinduism, Religious conversion success, Family issues and conversion, Hindu religious practices, Meenakshi and her children, Hindu conversion benefits, Madhya Pradesh religious news, Religious respect and honor, Conversion case study
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -