Saturday, April 27, 2024
Homeदेश-समाजजिंदा हैं पूनम पांडे? ड्राइवर से लेकर को-स्टार तक बता रहे अलग कहानी, मीडिया...

जिंदा हैं पूनम पांडे? ड्राइवर से लेकर को-स्टार तक बता रहे अलग कहानी, मीडिया में मौत पर चल रही किसिम-किसिम की थ्योरी

"मुझे यह खबर झूठी लग रही है। मैं पूनम को जानता हूँ। वह काफी मजबूत महिला है। मैंने उसके साथ लॉक अप में दो सप्ताह बिताए हैं। मैं उसके व्यक्तित्व और चरित्र से बखूबी परिचित हूँ। वह बेहद मजबूत महिला है।"

पूनम पांडे जीवित हैं, उनकी मृत्यु नहीं हुई है। वह और उनकी टीम ने अपनी मौत का नाटक रचा था। इससे संबंधित रिपोर्ट यहाँ पढ़ें। पुरानी रिपोर्ट (उनकी टीम द्वारा झूठ पर आधारित) नीचे है।

बॉलीवुड हिरोइन और मॉडल पूनम पांडे की मौत को लेकर मीडिया रिपोर्टों में अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं। उनके ड्राइवर से लेकर को-स्टार तक के बयानों का हवाला देकर मौत की खबर पर सवाल उठाए जा रहे हैं। उनके परिवार के लापता होने से लेकर ड्रग ओवरडोज के कारण मौत होने तक के दावे किए जा रहे हैं।

कैसे आई पूनम पांडे की मौत की खबर

शुक्रवार 2 फरवरी 2024 की सुबह 32 साल के पूनम पांडे की मौत की खबर उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई। पोस्ट में लिखा गया: “यह सुबह हमारे लिए दुखदायी है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है। हर व्यक्ति जो कभी भी उनसे मिला, उसे उनका प्रेम मिला। दुख के इस समय में, हम अपनी गोपनीयता का अनुरोध करते हैं। हम उनके द्वारा शेयर की गई हर बात के लिए उन्हें प्यार से याद करेंगे।”

इसके बाद न्यूज 18 ने पूनम पांडे के कथित मैनेजर के हवाले से मौत की पुष्टि की। मैनेजर के हवाले से बताया कि सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम पांडे की मौत उनके पैतृक शहर कानपुर में हुई है। पूनम पांडे की मौत की खबर आते ही वायरल हो गई। इसने उनके कुछ फैन्स को झकझोर दिया तो कई न इस तरह मौत पर सवाल उठाए।

पूनम पांडे की मौत की खबर झूठी

पूनम पांडे के को स्टार विनीत कक्कड़ के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में मौत की खबर को फेक बताया गया है। साथ ही कक्कड़ ने कहा है कि यह पब्लिसिटी स्टंट भी नहीं है, जैसा कुछ मीडिया रिपोर्टों में आशंका जाहिर की गई है। उनके अनुसार पूनम का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है।

कक्कड़ ने कहा है, “मुझे यह खबर झूठी लग रही है। मैं पूनम को जानता हूँ। वह काफी मजबूत महिला है। मैंने उसके साथ लॉक अप में दो सप्ताह बिताए हैं। मैं उसके व्यक्तित्व और चरित्र से बखूबी परिचित हूँ। वह बेहद मजबूत महिला है।” उल्लेखनीय है कि पूनम के साथ कक्कड़ भी लॉक अप में प्रतिभागी थी। इसकी होस्ट हिरोइन कंगना रनौत थीं।

पूनम पांडे का परिवार गायब, नंबर फर्जी

इंडिया टुडे ने पूनम पांडे से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है कि हिरोइन की मौत की खबर उनकी बहन ने दी थी। लेकिन इसके बाद से उनकी बहन से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उनके परिवार के अन्य सदस्यों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। दैनिक भास्कर का कहना है कि पूनम की मौत की खबर का प्रेस नोट निकिता शर्मा नाम की एक महिला ने खुद को उनका मैनेजर बताते हुए जारी किया था। इस पर एक नंबर भी था। लेकिन जब इस नंबर पर कॉल किया गया तो इसे पश्चिम बंगाल के किसी व्यक्ति ने उठाया। कथित तौर पर उन्होंने बताया कि उनका पूनम पांडे से कोई संबंध नहीं है और शुक्रवार सुबह से ही उनके पास सैकड़ों फोन आ चुके हैं।

क्या ड्रग्स ओवरडोज से हुई मौत, कहां है शव

टाइम्स नाउ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पूनम पांडे की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई है। इस सूत्र के अनुसार ड्रग्स ओवरडोज से उनकी जान गई है। यदि पूनम पांडे की मौत हुई है तो सवाल यह भी उठता है कि उनका शव कहाँ है? दैनिक भास्कर ने पूनम पांडे के कथित ड्राइवर महबूब के हवाले से बताया है कि हिरोइन दो दिन पहले स्वस्थ थीं। वह 30 जनवरी को पूनम से मिला था। उसके बाद वह दो दिनों की छुट्टी पर चला गया था।

मीडिया में सूत्रों और पूनम पांडे के कथित करीबियों के हवाले से किए जा रहे इन दावों की ऑपइंडिया पुष्टि नहीं करता। लेकिन इससे कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं। यह भी दावा किया जा रहा है कि 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर अवेयरनेस डे है। लिहाजा जागरुकता पैदा करने के लिए यह खबर फैलाई गई हो।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsजिंदा है पूनम पांडे, पूनम पांडे फेक न्यूज, पूनम पांडे इंस्टाग्राम, नहीं मरी है पूनम पांडे, पूनम पांडे की लाश, ड्रग्स से मरी पूनम पांडे, पूनम पांडे की मौत कैसे हुई, पूनम पांडे का निधन, पूनम पांडे की मौत, पूनम पांडे मर गई, पूनम पांडे निधन, पूनम पांडे मौत, Poonam Pandey dead, Poonam Pandey death, Poonam Pandey no more, Poonam Pandey dead cancer, पूनम पांडे की बहन, पूनम पांडे का परिवार, पूनम पांडे टीम, पूनम पांडे वीडियो, पूनम पांडे कौन है, पूनम पांडे न्यूज, पूनम पांडे डेथ, पूनम पांडे मौत, पूनम पांडे का पति, पूनम पांडे फोटो, पूनम पांडेय, Poonam Pandey sister, Poonam Pandey family, Poonam Pandey team, Poonam Pandey death news, Poonam Pandey news, Poonam Pandey bigography, Poonam Pandey passed away, Poonam Pandey instagram, Poonam Pandey death news fake, Poonam Pandey drugs, Poonam Pandey dead body, Poonam Pandey kaise mari, jinda hai poonam pandey, kahan hai poonam pandey, Poonam Pandey controversy, Poonam Pandey vivad
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कसाब को फाँसी के फंदे तक पहुँचाया, 1993 मुंबई ब्लास्ट के आतंकियों को दिलाई सज़ा: वकील उज्जवल निकम को BJP ने चुनावी मैदान में...

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर अब बीजेपी के उज्जवल निकम का सामना वर्षा गायकवाड़ से होगा। वर्ष गायकवाड़ धारावी विधानसभा सीट से कॉन्ग्रेस की विधायक हैं।

राम-राम कहने पर मुँह में डाल दी लाठी, छाती में गोली मार सड़क पर घसीटी लाश: कारसेवक कमलाकांत पांडेय, मुलायम सरकार में छीना गया...

जानिए 1990 में बलिदान हुए कारसेवक कमलाकांत के बारे में जिनकी पत्नी का 'मंगलसूत्र' अयोध्या में सिर्फ राम-राम कहने पर नोच लिया गया था

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe