Wednesday, April 9, 2025
Homeदेश-समाजअपूर्वा पुराणिक को बनाया अरफ़ा बानू, 3 बच्चों के अब्बू एजाज ने कुल्हाड़ी से...

अपूर्वा पुराणिक को बनाया अरफ़ा बानू, 3 बच्चों के अब्बू एजाज ने कुल्हाड़ी से किए 23 वार: शौहर ने छिपाई थी पहली बेगम की बात

घटना के दिन अपूर्वा बाईक चलाना सीख रही थी। तभी अचानक ही वहाँ एजाज आया। उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी जिस से उसने अपूर्वा के सिर, कंधे और चेहरे पर वार किए। हमले के बाद वह भाग गया था।। वहीं पर उसने कुल्हाड़ी से अपूर्वा पर हमला कर दिया।

कर्नाटक के गडग जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ मोहम्मद एजाज है नाम के एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को बेरहमी से मारने का आरोप लगा है। पीड़िता का नाम अपूर्वा पुराणिक है जिसने एजाज से शादी करके धर्म परिवर्तन कर लिया था। धर्म परिवर्तन के बाद उनका नाम अरफ़ा बानू हो गया था। हमले के लिए कुल्हाड़ी का प्रयोग किया गया था जिससे 23 वार किए गए हैं। अपूर्वा का इलाज GIMS जिला अस्पताल गडग में चल रहा है जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना गुरुवार (10 मार्च) की बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निकाह के कुछ दिन बाद ही अपूर्वा और एजाज में अनबन शुरू हो गई थी। एजाज लगातार अपूर्वा पर मांसाहारी खाना बनाने, बुर्का पहनने और अन्य इस्लामी तौर तरीकों को अपनाने का दबाव बना रहा था। अपूर्वा ने ऐसा करने से मना कर दिया। हालात और बिगड़े तो अपूर्वा एजाज से अलग रहने लगी। आख़िरकार उसने एजाज से तलाक लेने का फैसला कर लिया था। लगातार प्रताड़ना के चलते पीड़िता 4 महीने पहले अपने माता – पिता के साथ रहने चली गई थी। वहीं से उन्होंने कोर्ट में तलाक का केस दायर किया था।

बताया जा रहा है कि घटना के दिन अपूर्वा बाईक चलाना सीख रही थी। तभी अचानक ही वहाँ एजाज आया। उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी जिस से उसने अपूर्वा के सिर, कंधे और चेहरे पर वार किए। हमले के बाद वह भाग गया था।। वहीं पर उसने कुल्हाड़ी से अपूर्वा पर हमला कर दिया। गडग जिले के पुलिस अधीक्षक शिवप्रकाश देवराजू ने आरोपित की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार (11 मार्च) सुबह 3 बजे की गई है।

पीड़िता पढ़ाई में ग्रेजुएट है। दोनों की मुलाकत साल 2018 में हुई थी। अपूर्वा की उम्र लगभग 26 और मोहम्मद एजाज की उम्र लगभग 30 साल है। आरोपित एजाज ऑटो चलाता है। वहीं वह पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उसने यह बात अपूर्वा से छिपा ली थी। जिसका पता उसे निकाह के बहुत बाद चला था। आरोप यह भी है कि उसकी नजर अपूर्वा की दौलत पर थी क्योकि वो अपने माँ – बाप की एकलौती बेटी थी। मज़बूरी में अपूर्वा का परिवार भी इस शादी के लिए तैयार हो गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ANI के खिलाफ आपमानजनक टिप्पणी हटाओ: दिल्ली हाई कोर्ट ने Wikipedia को दिया आदेश, कहा- तटस्थ रहो, ऑनलाइन ब्लॉग मत बनो

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, "एक विश्वकोश को बहुत तटस्थ होना चाहिए। यदि आप इस तरह से पक्ष लेना शुरू करते हैं तो यह किसी ब्लॉग की तरह हो जाता है।"

बीत गए ‘कहाँ गई… बड़ा याद आती है’ वाले दिन, लौट आई ‘रिबेल किड्स’: अपूर्वा मुखीजा की नई सनसनी- दीवारों के भी कान होते...

21 दिनों तक अपूर्वा ने सोशल मीडिया पर न रील डाली, न ट्रेंडिंग ऑडियो, न फोटो डंप। उनके फैन क्लब वालों ने तो याचिका तक बना दी- Bring Apoorva Back...
- विज्ञापन -