Saturday, September 14, 2024
Homeदेश-समाजकेरल में 2 महिलाओं के मर्डर में गोल्ड-कनेक्शन: मोहम्मद शफी ने कई फर्मों में...

केरल में 2 महिलाओं के मर्डर में गोल्ड-कनेक्शन: मोहम्मद शफी ने कई फर्मों में गहने रखे गिरवी, लापता अन्य महिलाओं को तलाश रही पुलिस

SIT ने मोहम्मद शफी की पत्नी नबीसा का भी बयान लिया है। नबीसा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शफी ने गहने गिरवी रखने के बाद मिले पैसे में से 40,000 रुपए उसे दिए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शफी के पास एक जीप भी है और कभी उसके पास एक बस भी थी।

केरल के एलंथूर में दो महिलाओं की रेप के बाद के मामले (Elanthoor Women Murder Case, Kerala) का मुख्य आरोपित मोहम्मद शफी उर्फ राशिद के वित्तीय लेनदेन की पुलिस जाँच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि घटना को अंजाम देने से पहले वह केरल के कई इलाकों में गया था और कई लोगों को घटनास्थल पर लेकर आया था। पुलिस को शक है कि घटना में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

मामले की जाँच कर रही SIT ने पता लगाया है कि शफी ने 36 ग्राम सोना गिरवी रखा है। इसकी जानकारी जुटा रही है। पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि कोच्चि के गाँधी नगर स्थित अपने घर के पास के कंपनी में उसने 26 सितंबर को जो आभूषण गिरवी रखे थे मारी गई लॉटरी विक्रेता पद्मम के थे। पद्मम की हत्या शफी ने भगवल और उसकी पत्नी के साथ मिलकर कर थी।

पुलिस का कहना है कि मोहम्मद शफी ने जिस फर्म में सोने को गिरवी रखकर 1.10 लाख रुपए लिया था, वहाँ उसने झूठ बोला था। शफी ने कंपनी के अधिकारियों को बताया था कि तमिलनाडु की एक महिला ने उसकी मदद करने के लिए उसे सोना उधार दिया था।

पुलिस सूत्रों के हवाले से न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शफी ने कोच्चि के कई फर्मों में गहने गिरवी रखे थे। पुलिस को आशंका है कि ये सभी अन्य मृतक के हो सकते हैं। पुलिस शफी की उस SUV की भी तलाश कर रही है, जिसमें उसने पीड़ितों को कोच्चि से एलंथूर लाया था।

पुलिस राज्य में लापता हुई अन्य महिलाओं की जानकारी जुटा रही है और जाँच कर रही है कि उनके लापता होने में कहीं शफी का हाथ तो नहीं। पुलिस को पता चला है कि हाल के दिनों में वह कोच्चि के अलावा कोटयम, मलयात्तूर और पट्टनमतिट्टा भी गया था।

दोनों महिलाओं की क्रूर तरीके से हत्या से पहले वह राज्य के कई इलाकों में गया था। उसने कई लोगों को घटना में शामिल दंपत्ति भगवल और उसकी पत्नी लैला के घर लाया था। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इन लोगों के बयान की जरूरत है। इसके अलावा, नेचुरल थैरेपिस्ट आरोपित भगवल के घर इलाज कराने आने वाले लोगों का भी बयान पुलिस लेगी।

आरोपित भगवल पेशे से नेचुरल थैरेपिस्ट है और इलाज कराने के लिए उसके घर लोगों का आना-जाना लगा रहता था। आयुर्वेदिक इलाज कराने आने वाले लोगों में कई लोग फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।

पुलिस को आशंका है कि शफी का कोई मददगार जरूर है, क्योंकि सोशल मीडिया पर जिस तरह उसने एक थैरेपिस्ट को फाँसा, वो कोई सोशल मीडिया एक्सपर्ट ही कर सकता है। वहीं, शफी कक्षा 6 तक पढ़ाई की है। पुलिस की तर्क के आधार पर कोर्ट ने तीनों आरोपितों को 24 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

उधर SIT ने शुक्रवार (14 अक्टूबर 2022) को करीब 6 घंटे तक शफी के किराए के मकान की तलाशी ली। उसके घर से वाहनों के कागजात सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गहनों से संबंधित सबूत जुटाने के लिए उसके घर और उसके द्वारा चलाए गए रेस्तरां में के बारे में जानकारी जुटाई।

SIT ने उसकी पत्नी नबीसा का भी बयान लिया। नबीसा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शफी ने गहने गिरवी रखने के बाद मिले पैसे में से 40,000 रुपए उसे दिए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शफी के पास एक जीप भी है और कभी उसके पास एक बस भी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल गाँधी के कार्यक्रम में पत्रकार के साथ हो गई मारपीट, सैम पित्रौदा- ‘हमें कुछ नहीं पता’ कहकर निकले: बोले- पहले हमसे बात करते,...

पित्रोदा ने कहा, "मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है। मैं वहाँ मौजूद नहीं था। अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो मैं इसकी जाँच करूँगा।"

अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा ‘श्री विजयपुरम’, मोदी सरकार ने बदला नाम: चोल साम्राज्य का इस जगह से रहा है गहरा नाता

केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर 'श्री विजयपुरम' कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -