केरल के गुरुवयूर में नेशनल पैराडाइज़ रेस्टोरेंट के मालिक अब्दुल हकीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें वह तुलसी पौधे के साथ अभद्र हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आरोपित अपने शरीर के निजी हिस्से से बाल निकालकर तुलसी पौधे पर डालते हुए दिखाई देता है, जो हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है।
नेशनल पैराडाइज़ रेस्टोरेंट के मालिक अब्दुल हकीम की इस हरकत पर लोगों में काफी गुस्सा है। केरल में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य मौके पर पहुँचे और तुलसी पूजन कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, जब लोगों ने सोशल मीडिया पर अब्दुल हकीम को लेकर पोस्ट करना शुरू किया, तो केरल पुलिस धमकाने पर उतर आई।
This guy is Paradise Restaurant owner Hakeem.
— Incognito (@Incognito_qfs) January 15, 2025
He threw his pubic hair in sacred Tulsi plant which is near Guruvayur Temple.
Then these people ask why they are not allowed to setup shops near Mandirs & denied entry in Hindu events like Kumbh Mela. pic.twitter.com/UwDvPc6u6t
त्रिशूर पुलिस ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट डाल कर लोगों को धमकाने वाले अंदाज में खबरदार किया है। त्रिशूर सिटी पुलिस ने लिखा है कि हकीम पिछले 25 सालों से मानसिक बीमारी से ग्रस्त है और उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने वीडियो को साझा करने वालों को सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस ने लिखा, “गुरुवायूर के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जाँच में पता चला है कि वह युवक 25 साल से मानसिक बीमारी से पीड़ित है। ऐसे वीडियो साझा करने और सामाजिक वैमनस्य बढ़ाने वाले पोस्ट्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटना को लेकर हिंदू ऐक्य वेदी ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद हकीम को कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार गिरफ्तार कर लिया गया है। हालाँकि ये वही केरल पुलिस है, जो रिपोर्टिंग पर पत्रकारों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमे भी दर्ज कर रही है।
हकीम पहले भी कई विवादों में घिर चुका है। 12 जनवरी 2017 को उसके रेस्टोरेंट से स्वास्थ्य निरीक्षकों ने खराब और बासी खाना जब्त किया था। यह तीसरी बार था जब उसके होटल पर छापा पड़ा। पहले की घटनाओं को कथित राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते दबा दिया गया था। हिंदू सेवा केंद्रम नाम के एक्स हैंडल ने अब्दुल हकीम के पुराने पापों के बारे में बताया है।
How can the Kerala communist Govt justify issuing a hotel license to radical Abdul Hakeem who disrespeced Tulsi Altar, reportedly under mental disorder treatment, as per Kerala Police? Shockingly, his hotel in Guruvayoor, near a sacred Hindu temple, has a history of cases. Is… pic.twitter.com/82sm4DS54h
— Hindu Seva Kendram (@HinduSevaKendra) January 16, 2025
हकीम पर अयप्पा भक्तों को ले जा रही बसों पर पत्थर फेंकने और रेस्टोरेंट के बाथरूम में हिडेन कैमरे लगाने जैसे गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। इन मामलों को लेकर गुरुवायूर थाने में शिकायतें दर्ज हैं।