Thursday, April 18, 2024
Homeदेश-समाज'अजमेर दरगाह में चढ़ाए जाने वाले पैसों की ED करे जाँच': खादिमों ने उठाई...

‘अजमेर दरगाह में चढ़ाए जाने वाले पैसों की ED करे जाँच’: खादिमों ने उठाई माँग, बताया- कमेटी कर रही जमीन का दुरुपयोग

दरगाह के खादिमों ने कामकाज देखने वाली कमेटी पर चढ़ावे में आने वाले पैसों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में खादिमों ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में दरगाह कमेटी ने वहाँ जाने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए कोई भी काम नहीं किया।

अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिमों और दरगाह कमेटी के सदस्यों के बीच तकरार बढ़ गई है। खादिमों द्वारा दरगाह का इंतजाम संभालने वाली कमेटी के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों में चढ़ाए जाने वाले पैसों की हेर-फेर और दरगाह की जमीनों का दुरुपयोग शामिल है। शिकायतकर्ताओं ने अपने आरोपों की जाँच से ED (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा कराए जाने की माँग की है। इस बाबत शनिवार (18 मार्च 2023) को जिलाधिकारी अजमेर को ज्ञापन भी सौंपा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दरगाह के खादिमों ने कामकाज देखने वाली कमेटी पर चढ़ावे में आने वाले पैसों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में खादिमों ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में दरगाह कमेटी ने वहाँ जाने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए कोई भी काम नहीं किया। आरोपों के मुताबिक दरगाह की छत कई जगहों से टूटी है और फर्श का भी कमोबेश यही हाल है। खादिमों का कहना है कि दरगाह और आस-पास भी काफी गंदगी फैली रहती है जिससे आने वाले यात्रियों को काफी असुविधा होती है।

अजमेर के DM को दिए गए इसी ज्ञापन में आगे बताया गया है कि दरगाह कमेटी न तो टूट-फूट को सही करवाने का काम खुद करती है और न ही किसी को करने देती है। इस ज्ञापन में आरोपित किए गए लोगों में रगाह में पीरी मुरीदी करने वाले बाबर अशरफ और वहीं के सदर शादिह हुसैन रिज़वी के खिलाफ भी एक्शन की माँग की गई है। खादिमों का कहना है कि अजमेर में दरगाह कमेटी की जो तमाम सम्पत्तियाँ और जायदाद हैं उसका भी दुरुपयोग कमेटी के सदस्य कर रहे हैं।

अपने द्वारा सम्बोधित किए गए ज्ञापन में खादिमों ने दरगाह में चढ़ावे के तौर पर आने वाले पैसों की ED (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा जाँच की माँग की। उनका कहना है कि राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी दरगाह कमेटी वेटिंग हॉल को नहीं चलवा रही है। खादिमों ने मोदी सरकार से दरगाह में स्थाई नाजिम नियुक्त करने की भी माँग की। जानकारी के अनुसार दरगाह कमेटी के मौजूदा सदस्यों ने अपने कार्यकाल में लगभग एक करोड़ की राशि टीएडीए के नाम पर उठाई है।

गौरतलब है कि 28 जनवरी 2023 को अजमेर दरगाह में खादिमों और बरेलवियो के बीच मारपीट हो गई थी। उस दौरान अफरातरफी को शांत करवाने के लिए पुलिस को आना पड़ा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बने भारत: एलन मस्क की डिमांड को अमेरिका का समर्थन, कहा- UNSC में सुधार जरूरी

एलन मस्क द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की दावेदारी का समर्थन करने के बाद अमेरिका ने इसका समर्थन किया है।

BJP ने बनाया कैंडिडेट तो मुस्लिमों के लिए ‘गद्दार’ हो गए प्रोफेसर अब्दुल सलाम, बोले- मस्जिद में दुर्व्यव्हार से मेरा दिल टूट गया

डॉ अब्दुल सलाम कहते हैं कि ईद के दिन मदीन मस्जिद में वह नमाज के लिए गए थे, लेकिन वहाँ उन्हें ईद की मुबारकबाद की जगह गद्दार सुनने को मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe