Sunday, March 16, 2025
Homeदेश-समाज'अजमेर दरगाह में चढ़ाए जाने वाले पैसों की ED करे जाँच': खादिमों ने उठाई...

‘अजमेर दरगाह में चढ़ाए जाने वाले पैसों की ED करे जाँच’: खादिमों ने उठाई माँग, बताया- कमेटी कर रही जमीन का दुरुपयोग

दरगाह के खादिमों ने कामकाज देखने वाली कमेटी पर चढ़ावे में आने वाले पैसों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में खादिमों ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में दरगाह कमेटी ने वहाँ जाने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए कोई भी काम नहीं किया।

अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिमों और दरगाह कमेटी के सदस्यों के बीच तकरार बढ़ गई है। खादिमों द्वारा दरगाह का इंतजाम संभालने वाली कमेटी के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों में चढ़ाए जाने वाले पैसों की हेर-फेर और दरगाह की जमीनों का दुरुपयोग शामिल है। शिकायतकर्ताओं ने अपने आरोपों की जाँच से ED (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा कराए जाने की माँग की है। इस बाबत शनिवार (18 मार्च 2023) को जिलाधिकारी अजमेर को ज्ञापन भी सौंपा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दरगाह के खादिमों ने कामकाज देखने वाली कमेटी पर चढ़ावे में आने वाले पैसों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में खादिमों ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में दरगाह कमेटी ने वहाँ जाने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए कोई भी काम नहीं किया। आरोपों के मुताबिक दरगाह की छत कई जगहों से टूटी है और फर्श का भी कमोबेश यही हाल है। खादिमों का कहना है कि दरगाह और आस-पास भी काफी गंदगी फैली रहती है जिससे आने वाले यात्रियों को काफी असुविधा होती है।

अजमेर के DM को दिए गए इसी ज्ञापन में आगे बताया गया है कि दरगाह कमेटी न तो टूट-फूट को सही करवाने का काम खुद करती है और न ही किसी को करने देती है। इस ज्ञापन में आरोपित किए गए लोगों में रगाह में पीरी मुरीदी करने वाले बाबर अशरफ और वहीं के सदर शादिह हुसैन रिज़वी के खिलाफ भी एक्शन की माँग की गई है। खादिमों का कहना है कि अजमेर में दरगाह कमेटी की जो तमाम सम्पत्तियाँ और जायदाद हैं उसका भी दुरुपयोग कमेटी के सदस्य कर रहे हैं।

अपने द्वारा सम्बोधित किए गए ज्ञापन में खादिमों ने दरगाह में चढ़ावे के तौर पर आने वाले पैसों की ED (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा जाँच की माँग की। उनका कहना है कि राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी दरगाह कमेटी वेटिंग हॉल को नहीं चलवा रही है। खादिमों ने मोदी सरकार से दरगाह में स्थाई नाजिम नियुक्त करने की भी माँग की। जानकारी के अनुसार दरगाह कमेटी के मौजूदा सदस्यों ने अपने कार्यकाल में लगभग एक करोड़ की राशि टीएडीए के नाम पर उठाई है।

गौरतलब है कि 28 जनवरी 2023 को अजमेर दरगाह में खादिमों और बरेलवियो के बीच मारपीट हो गई थी। उस दौरान अफरातरफी को शांत करवाने के लिए पुलिस को आना पड़ा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गिरिडीह की मस्जिद रोड पर हुआ हमला, जिन घरों-दुकानों से चले पत्थर वे मुस्लिमों के; फिर भी हिंदू दोषी: FIR की क्या जरूरत थी...

प्रशासनिक कार्रवाई पर झारखंड बीजेपी के नेता और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रशासन पर हिंदुओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

नाजायज, गुनहगार… मोहम्मद शमी की बेटी को होली के रंग में रंगा देख भड़का मौलाना शहाबुद्दीन रजवी: वीडियो जारी कर उतारा गुस्सा, परिजनों से...

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने वीडियो जारी कर कहा कि होली खेलना शरीयत के खिलाफ है और शमी को बच्चों को समझाना चाहिए।
- विज्ञापन -