Monday, May 6, 2024
Homeदेश-समाज'मैं लालू यादव का पोता हूँ': अधिकारी को रोड पर इतना पीटा कि दिल्ली...

‘मैं लालू यादव का पोता हूँ’: अधिकारी को रोड पर इतना पीटा कि दिल्ली करना पड़ा रेफर, क्या बिहार में लौट आया लालू के नाम पर गुंडागर्दी का दौर?

रिपोर्टों के अनुसार पटना के बोरिंग रोड इलाके में खुद को लालू प्रसाद यादव का 'पोता' बताने वाले आरोपितों ने राज्य सरकार के एक अधिकारी को मार-मार कर अधमरा कर दिया है। अधिकारी वेंटिलेटर पर है और पटना से दिल्ली रेफर किया जा चुका है। आरोपितों के नाम तनुज और नयन यादव हैं। दोनों लालू यादव के भतीजे नागेंद्र यादव के बेटे हैं।

क्या बिहार में वह दौर फिर से लौट आया है जब लालू प्रसाद यादव के नाम पर गुंडागर्दी होती थी? लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री रहते करीब डेढ़ दशक तक चले इस दौर को ‘जंगलराज’ कहते हैं जो आज भी बिहार के लोगों को डराते हैं। अब राजधानी पटना में एक अधिकारी की इस कदर पिटाई की गई है कि उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर करना पड़ा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आरोपितों ने यह गुंडई लालू प्रसाद यादव का नाम लेकर अंजाम दी है।

रिपोर्टों के अनुसार पटना के बोरिंग रोड इलाके में खुद को लालू प्रसाद यादव का ‘पोता’ बताने वाले आरोपितों ने राज्य सरकार के एक अधिकारी को मार-मार कर अधमरा कर दिया है। अधिकारी वेंटिलेटर पर है और पटना से दिल्ली रेफर किया जा चुका है। आरोपितों के नाम तनुज और नयन यादव हैं। दोनों लालू यादव के भतीजे नागेंद्र यादव के बेटे हैं। नागेंद्र यादव पर खुद आधा दर्जन से अधिक गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं।

घटना मंगलवार (16 जनवरी 2024) की है। पीड़ित अधिकारी उप नगर आयुक्त अरविंद कुमार सिंह हैं। सिंह अपने चचेरे भाई और ड्राइवर के साथ जा रहे थे। बोरिंग रोड पर उनकी गाड़ी को कई लोगों ने रोक लिया। एक ने गाड़ी की चाबी लेने की कोशिश की। अरविंद कुमार सिंह ने जैसे ही गाड़ी से उतरकर उनसे सवाल-जवाब की कोशिश की, उन लोगों ने रॉड से हमला कर दिया। काफी देर तक सिंह को बुरी तरह से पीटा और फरार हो गए।

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी और पीड़ित अधिकारी के भाई विजय कुमार ने बताया है कि अरविंद कुमार सिंह गोपालगंज में तैनात हैं। वे निजी काम से पटना आए थे। बोरिंग रोड पर कुछ लोगों ने कार की चाबियाँ छीनने की कोशिश की। बीच-बचाव की कोशिश में उन्होंने अरविंद पर हमला कर दिया। उनमें से एक ने कहा, ”मेरा नाम तनुज यादव है और मैं नागेंद्र यादव का बेटा हूँ। जो उखाड़ना हो, उखाड़ लेना।” इंडिया टीवी की रिपोर्ट में विजय सिंह के हवाले से बताया गया है, “मारपीट के दौरान वे (आरोपित) चिल्लाकर बोल रहे थे कि मुझे नहीं पहचानते हो, मैं लालू प्रसाद यादव का पोता हूँ…तनुज यादव।”

लाइव हिंदुस्तान के मुताबिक, नागेंद्र यादव उर्फ नागेंद्र राय लालू प्रसाद यादव के भाई के बेटे यानी भतीजे हैं। नागेंद्र यादव पर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। उन पर उगाही, हत्या की कोशिश जैसे गंभीर मामले चल रहे हैं। पिछले साल मार्च में दानापुर के एक बिल्डर ने नागेंद्र पर 2 करोड़ की रंगदारी माँगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। ये एफआईआर 11 मार्च 2023 को दर्ज हुई थी।

अरविंद कुमार सिंह की हालत गंभीर

इस मामले में पीड़ित को पारस अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। अरविंद कुमार सिंह को एयर एंबुलेस उपलब्ध न होने की वजह की वजह से राजधानी एक्सप्रेस के साथ अटैच एंबुलेस से दिल्ली ले जाया गया है। अरविंद कुमार सिंह के चेहरे की अधिकांश हड्डियाँ टूट गई हैं। उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

पुलिस बोली कार्रवाई हो रही, बीजेपी बोली-जंगलराज की वापसी

अरविंद कुमार सिंह के भाई विजय कुमार सिंह ने इस मामले में रूपसपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, पटना एसएसपी का प्रभार सँभाल रहे डीआईजी राजीव मिश्रा ने कहा कि तनुज यादव और नयन यादव मुख्य आरोपित हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।

इस मामले में बीजेपी ने बिहार में जंगल राज के लौटने की बात कही। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने आरोप लगाया कि हमलावर लालू यादव के परिवार से हैं, इसलिए उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ये जंगलराज नहीं तो और क्या है?

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -