Friday, March 29, 2024
Homeदेश-समाज'तुमको मुसलमान कम पड़ गए': हिंदुओं के साथ जूस पी रही थी लड़की, कट्टरपंथियों...

‘तुमको मुसलमान कम पड़ गए’: हिंदुओं के साथ जूस पी रही थी लड़की, कट्टरपंथियों ने कैफे से लेकर थाने तक काटा बवाल; मारपीट-पत्थरबाजी

"16 अप्रैल की दोपहर सत्यम बवाने सर और अतुल भैया के साथ मैं आनंद नगर के टी कैफे में जूस पीते हुए बातचीत कर रही थी। तभी अजहर अली, मोहम्मद इरफान, शादाब और मोहसिन 3-4 अन्य लोगों के साथ आए। हमलोगों को खींचकर कैफे के बाहर ले गए और मारपीट करने लगे।"

मध्य प्रदेश के खंडवा में इस्लामी कट्टरपंथियों के बवाल की वजह से सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई। प्रशासन को धारा 144 लगानी पड़ी है। बवाल की शुरुआत एक टी कैफे में हिंदू युवकों के साथ मुस्लिम लड़की के जूस पीने को लेकर हुई। मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने कैफे में पहुँचकर हंगामा किया। लड़की से बदसलूकी की। लड़कों को मारपीट कर अगवा कर लिया। बाद में लड़की पर हिंदू लड़कों के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराने का दबाव बनाया। थाने पर पत्थरबाजी की।

घटना रविवार (16 अप्रैल 2023) की है। मिली जानकारी के अनुसार अतुल और सत्यम के साथ एक मुस्लिम लड़की आनंदनगर क्षेत्र के टी कैफे में जूस पी रही थी। इस दौरान कुछ मुस्लिम लड़के वहाँ पहुँचकर विवाद करने लगे। लड़की और लड़कों के साथ मारपीट की। फिर लड़कों को उठाकर खानशाहवली कॉलोनी में दरगाह के पास ले गए। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने लड़कों को छुड़ाया। इसके बाद देर रात मुस्लिमों ने मोघट थाने का घेराव किया। वार्ड पार्षद अशफाक सिगड़ लड़की को लेकर पहुँचा और हिंदू लड़कों पर केस दर्ज करने का दबाव बनाने लगा। भीड़ ने पत्थरबाजी और नारेबाजी भी की।

पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा ने इस संबंध में लड़की द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का अंश ट्विटर पर साझा किया है। इसमें कहा गया है, “16 अप्रैल की दोपहर सत्यम बवाने सर और अतुल भैया के साथ मैं आनंद नगर के टी कैफे गई थी। जूस पीते हुए उनसे बातचीत कर रही थी। तभी अजहर अली, मोहम्मद इरफान, शादाब और मोहसिन 3-4 अन्य लोगों के साथ आए। हमलोगों को खींचकर कैफे के बाहर ले गए और मारपीट करने लगे। उनलोगों ने मुझसे कहा कि तुम इनके साथ क्यों आई हो। क्या मुसलमान कम पड़ गए हैं। मुझे अश्लील गालियाँ दी। मारपीट की। शादाब ने मुझे जोर से थप्पड़ मारकर नीचे गिरा दिया। मुझसे कहा कि अब कभी आई तो जान से खत्म कर देंगे।”

पीड़िता की शिकायत पर थाना मोघट में केस दर्ज किया गया। 16 लोगों को आरोपित बनाया गया। इसके बाद पार्षद अशरफ और उमेद भीड़ के साथ थाने पहुँच गया। भीड़ थाने पर नारेबाजी करने लगी। इनलोगों ने पुलिस पर एक और केस लिखने तथा हिंदू युवकों पर कार्रवाई का दबाव बनाया। पुलिस ने जब भीड़ को खदेड़ा तो पत्थरबाजी शुरू हो गई। हालात को संभालने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

थाने पर हंगामा करने वाली भीड़ को लीड कर रहे पार्षद अशरफ का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, दलित उत्पीड़न, धमकी आदि देने के केस पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने ताजा मामले में भी उसे आरोपित बनाते हुए IPC की धारा 353, 332, 147, 148 और 149 के तहत केस दर्ज किया है। अशरफ उमेद को गिरफ्तार कर लिया गया है। कैफे में हिन्दू युवकों के साथ मारपीट करने वालों में मोहम्मद इरफ़ान और अजहर अली भी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बाकी आरोपितों की तलाश कर रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन में तीसरी बार ‘CM की कुर्सी’ पर दिखीं सुनीता, किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान का ऐलान: मैसेज भेजने के लिए दिए नंबर,...

अरविंद केजरीवाल ने जो कुछ कोर्ट के सामने कहा उसके लिए बड़ी हिम्मत चाहिए, वो एक सच्चे राष्ट्रभक्त हैं, बिलकुल ऐसे ही हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों की तानाशाही से लड़ते थे।

जो डर दूसरों में भरा, उसी डर से खुद मरा मुख्तार अंसारी: पूर्व DSP शैलेंद्र सिंह, माफिया पर POTA लगाने वाले पुलिस अधिकारी को...

पूर्व डीएसपी शैलेंद्र सिंह की मुख्तार की मौत पर प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा कि माफिया ने जो डर दूसरों में भरा था वही डर अंत में उस पर हावी हुआ।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe