Monday, May 6, 2024
Homeदेश-समाजड्रग्स, पारिवारिक झगड़े ने ली मलयाली फिल्मों के विलेन की जान: अपने ही घर...

ड्रग्स, पारिवारिक झगड़े ने ली मलयाली फिल्मों के विलेन की जान: अपने ही घर के बाहर पेड़ से झूलते मिले एक्टर एनडी प्रसाद

एनडी प्रसाद घर के झगड़ों की वजह से मानसिक तौर पर तनाव में थे और घरेलू हिंसा का भी शिकार थे। एक्टर की पत्नी भी पिछले कुछ महीनों से उनसे अलग रह रही थीं।

कई मलयालम फिल्मों में काम कर चुके एक्टर एनडी प्रसाद (ND Prasad) ने फाँसी लगाकर जान दे दी। प्रसाद का शव कोच्चि के कलामास्सेरी स्थित उनके आवास के सामने एक पेड़ से लटका मिला। वह 43 वर्ष के थे। प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मानसिक तनाव और पारिवारिक मुद्दों के कारण उन्होंने आत्महत्या की होगी।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 25 जून 2022 की शाम करीब 6:30 बजे एनडी प्रसाद के बेटे ने अपने पिता का शव घर के बाहर पेड़ पर लटका देखा। उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी और फिर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक, एनडी प्रसाद घर के झगड़ों की वजह से मानसिक तौर पर तनाव में थे और घरेलू हिंसा का भी शिकार थे। एक्टर की पत्नी भी पिछले कुछ महीनों से उनसे अलग रह रही थीं। मौत से कुछ दिन पहले वो काफी डिप्रेशन में थे। 

पुलिस ने ये भी जानकारी दी कि एक्टर पर कुछ गैर कानूनी काम करने के भी आरोप थे- जैसे ड्रग्स रखने का आरोप। एक्साइज़ डिपार्टमेंट (Excise department) ने उन्हें पिछले साल इस आरोप में गिरफ्तार किया था। तब एक्टर के पास से 2.5 ग्राम हशीश,15 ग्राम गाँजा के साथ ही घातक हथियार भी बरामद हुआ था।

उल्लेखनीय है कि प्रसाद को मलयालम फिल्मों में उनकी खलनायक की भूमिका के लिए जाना जाता है। एनडी प्रसाद ने ‘इबा’, ‘करमानी’, ‘एक्शन हीरो बीजू’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। ‘एक्शन हीरो बीजू’ में एनडी प्रसाद ने विलेन का किरदार निभाया था जो काफी चर्चा में रहा। हाल ही में ‘एक्शन हीरो बीजू’ के निर्माताओं ने इसके सीक्वल की घोषणा की थी। इस फिल्म का निर्माण निविन पॉली का प्रोडक्शन हाउस करेगा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -