Saturday, June 14, 2025
Homeदेश-समाज'मर जाऊँगी लेकिन मुस्लिम से शादी नहीं करूँगी': तनवीर ने 'यश' बन मॉडल को...

‘मर जाऊँगी लेकिन मुस्लिम से शादी नहीं करूँगी’: तनवीर ने ‘यश’ बन मॉडल को फँसाया, अश्लील तस्वीरों के जरिए किया ब्लैकमेल, धर्मांतरण के लिए हत्या की कोशिश

मॉडल मानवी राज ने आगे कहा है, "तनवीर अख्तर खान शुरू से ही मुझ पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था। शादी करने के लिए वह कहता है कि मुझसे प्यार करता है। वह मेरे धर्म के बारे में गलत बातें करता है।"

बिहार के भागलपुर की रहने वाली मॉडल मानवी राज ने मॉडलिंग एजेंसी के मालिक तनवीर अख्तर खान पर ब्लैकमेल करने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया। मॉडल का आरोप है कि तनवीर ने उसे अपना नाम ‘यश’ बताते हुए दोस्ती की थी। इसके बाद अब धर्मांतरण कर शादी करने का दबाव बना रहा है। पीड़ित मॉडल का कहना है कि ‘द केरल स्टोरी’ से उन्हें इस घटना को लेकर बात करने की हिम्मत मिली है

पीड़ित मॉडल मानवी राज ने ‘इंडिया टीवी’ से हुए बातचीत में आपबीती सुनाई है। मानवी ने कहा है, “मैंने इंटरनेट पर बेस्ट मॉडलिंग एजेंसी सर्च किया। इस पर मुझे ‘यश मॉडल्स एजेंसी’ का नाम दिखा। जब मैंने उसमे दिए गए नंबर में फोन किया तो मुझे पता चला कि राँची जाना होगा। 6 जनवरी, 2021 को मैंने राँची में ‘यश मॉडल्स एजेंसी’ जॉइन की। वहाँ तनवीर अख्तर खान ने मुझे अपना नाम ‘यश’ बताया था। ट्रेनिंग के दौरान ही तनवीर मुझे अलग-अलग तरह से छूने की कोशिश करता था। लेकिन, मैंने उस समय कुछ नहीं कहा।”

मानवी ने आगे कहा है, “इसके बाद होली के समय वह मेरी आपत्तिजनक फोटो के द्वारा मुझे ब्लैकमेल करने लगा। उसके कहने पर मैंने उसकी कंपनी जॉइन कर ली। उसने मुझ ओर दबाव बनाकर कहा था कि तुम्हें कॉन्ट्रैक्ट पर काम करना होगा। इसी दौरान वह मेरे साथ मारपीट और गाली-गलौच करता था। वह मेरी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देता था। तनवीर धमकी देते हुए कहता था लोग सर्च करके फिर तुम्हें ही देखेंगे। वह मुझे राँची से निकलने नहीं दे रहा था। लेकिन मैं किसी तरह से निकलकर घर गई और फिर वहाँ से मुंबई आ गई।”

‘लव जिहाद’ के आरोपित तनवीर अख्तर खान की करतूतों के बारे में बताते हुए मानवी राज ने आगे कहा, “जब मैं मुंबई आ गई तो उसने मेरी रूममेट के बारे में जानकारी जुटा ली और फिर उसे परेशान करने लगा। मेरी रूममेट को गाली-गलौच करने के साथ ही उसने मेरी पहचान के अन्य लोगों को भी तनवीर परेशान करता था। इसने मुझसे आकर कहा था कि मैं उससे शादी कर लूँ। यह मुझ पर धर्मांतरण का भी दबाव बना रहा था। लेकिन मैं जब उसकी बात नहीं मानी तो उसने मुझे मारने की भी कोशिश की।”

मॉडल मानवी राज ने आगे कहा है, “तनवीर अख्तर खान शुरू से ही मुझ पर धर्म-परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था। शादी करने के लिए वह कहता है कि मुझसे प्यार करता है। वह मेरे धर्म के बारे में गलत बातें करता है। पहले इसने मेरे घरवालों को मेरी गंदी तस्वीरें भेजनी शुरू कीं। इसके बाद बाकी लोगों को भेजीं।” मानवी ने कहा है, “तनवीर की मॉडल एजेंसी में काम करने के दौरान लोग उसे यश के नाम से बुलाते थे। कुछ लोग ऑफिस में तनवीर सर के बारे में भी बात करते। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि ‘यश’ का ही असली नाम तनवीर है।”

वहीं, मानवी ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो शेयर कर कहा है, “मुझे मुंबई आए 9 महीने हो चुके हैं। इस दौरान तनवीर ने मुझे दो बार मारने की कोशिश की है। इसकी मैंने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने मेरी फोटोज की गंदी एडिटिंग की है और उनका गलत उपयोग कर रहा है। वह यह सब इसलिए कर रहा है ताकि मैं मुस्लिम बन जाऊँ और उससे शादी कर लूँ।”

मानवी ने यह भी कहा है, “जब मैंने पहली बार उसकी शिकायत की थी तो उसने कोर्ट से एक शपथ पत्र बनवाकर दिया था। इसमें उसने स्वीकार किया था कि वह मुझे और मेरे घरवालों को ब्लैकमेल, टॉर्चर और परेशान कर रहा था। इस शपथ पत्र में यह भी लिखा था कि वह मुझे कभी ब्लैकमेल या परेशान नहीं करेगा। तनवीर मुझे परेशान कर रहा है इसकी जानकारी उसकी बहन शाजिया और उसके पति शादाब को भी है। जब मैने शाजिया से तनवीर की शिकायत की थी तो उसने मुझसे कहा था कि तुम खुद उससे शादी कर लो, वरना भाई बहुत जिद्दी है। तुमसे शादी कर ही लेगा। मैं मर जाऊँगी, लेकिन अपना धर्म नहीं बदलूँगी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मुझे इस हैवान से बचाएँ। कल को वो क्या करेगा, मुझे नहीं पता। मैं हिंदू हूँ, कभी मुस्लिम से शादी नहीं करूँगी।”

वहीं, आरोपित तनवीर अख्तर खान ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है। तनवीर का कहना है कि मॉडल एजेंसी में काम करने के दौरान मानवी की वजह से उसे कुछ नुकसान हुआ था। इसका हर्जाना उसने मानवी से माँगा था। इसके बाद मानवी ने उस पर ये आरोप लगाए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भारत के लिए F-35 की जगह Su-57 बेहतर सौदा, कीमत ही नहीं – फीचर से लेकर बदलाव की आजादी तक: अमेरिका से कहीं ज्यादा...

बदलते वैश्विक रिश्तों में भारत नाटो के ज्यादा करीब नहीं रहना चाहेगा, खासकर जब रूस, नाटो समर्थित यूक्रेन से युद्ध कर रहा है।

इजरायली हमले के बाद ट्रंप ने दी ईरान को चेतावनी, कहा- सब कुछ हो जाए बर्बाद, इससे पहले कर लो समझौता: और बड़े हमले...

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है कि अगर उसने परमाणु समझौता नहीं किया तो इजराइल और ज्यादा बड़ा हमला करेगा, लेकिन ईरान ने वार्ता करने से भी इनकार कर दिया है।
- विज्ञापन -