Tuesday, February 11, 2025
Homeदेश-समाजहिंदू लड़की को बार-बार गर्भवती कर कराता था गर्भपात, धर्मांतरण का डालता था दबाब:...

हिंदू लड़की को बार-बार गर्भवती कर कराता था गर्भपात, धर्मांतरण का डालता था दबाब: मुरादाबाद में पुलिस ने आसिफ को दबोचा, परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

युवती का भरोसा जीतने के लिए आसिफ उसे लेकर हरिद्वार गया और हिंदू बनने का नाटक किया। इसके बाद शादी का झाँसा देकर उसने युवती का रेप किया और लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा।

मुरादाबाद पुलिस ने शनिवार (11 जनवरी 2024) को आसिफ नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ हिंदू युवती ने रेप करने, कई बार अबॉर्शन कराने और उसके धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का केस दर्ज कराया था। युवती ने आसिफ और उसके परिवार के 8 लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की धर्मांतरण रोधी धाराओं समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला कटघर इलाके का है, जहाँ की रहने वाली हिंदू लड़की की इमलाख गाँव के रहने वाले आसिफ से 4 साल पहले मुलाकात हुई थी। कुछ समय बाद आसिफ ने उससे शादी की इच्छा जताई, जिसे युवती ने ठुकरा दिया। युवती ने साफ कहा कि दोनों अलग-अलग धर्म के हैं। इसके बावजूद आसिफ लगातार उसे शादी के लिए मनाता रहा और आखिर में उसे अपने झाँसे में लेने में सफल रहा।

युवती का भरोसा जीतने के लिए आसिफ उसे लेकर हरिद्वार गया और हिंदू बनने का नाटक किया। इसके बाद शादी का झाँसा देकर उसने युवती का रेप किया और लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा। युवती उससे जब भी शादी के लिए कहती, वो बहाने बनाकर टाल जाता।

आसिफ ने युवती के साथ संबंध बनाकर उसे कई बार गर्भवती किया और बार-बार गर्भपात कराया। वो युवती को मानसिक रूप से परेशान करता था, ताकि वो उसकी बातों को मान जाए। बीते 20 दिसंबर को युवती को पता चला कि वो एक बार फिर से गर्भवती है, जिसके बाद फिर से आसिफ ने गर्भपात का दबाव डाला। युवती ने मना किया, तो आसिफ ने उसकी पिटाई भी की और बताया कि उसने उसे फंसाने के लिए झूठ बोले थे।

आसिफ का परिवार डाल रहा इस्लाम कबूलने का दबाव

पीड़ित हिंदू युवती ने आसिफ के परिजनों पर भी उसके साथ मिलीभगत के आरोप लगाए। युवती ने अपनी शिकायत में आसिफ की माँ रुखसाना, चाचा कासिम, भाई इमरान, चाची सन्नो, जीजा मोहम्मद उमर और एक अन्य रिश्तेदार नासिर का भी नाम लिखा है। जो इस पूरे प्लान में शामिल थे। युवती ने आरोप लगाया कि आसिफ के साथ परिवार के लोग भी उसे परेशान कर रहे हैं और वो लोग उस पर इस्लाम कबूलने का दबाव डाल रहे हैं। साथ ही इस्लाम न कबूल करने की सूरत में उसकी हत्या की धमकी दे रहे हैं।

इस मामले में कटघर पुलिस ने आसिफ और उसके परिवार के 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने रेप, मारपीट, आपराधिक साजिश रचने और धर्मांतरण की धाराओं में मामला दर्ज किया है। सीओ कटघर ने एफआईआर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मामला काफी गंभीर है। पुलिस आरोपों की गंभीरता से जाँच कर रही है। उन्होंने बताया कि एसएसआई सतेंद्र सिंह उज्जवाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने आसिफ को गिरफ्तार लिया है और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अपना LLM तैयार कर रहा है भारत, AI पर काम करने के लिए वर्क फोर्स मौजूद: पेरिस से PM मोदी ने दुनिया को बताए...

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत AI को अपनाने, सार्वजनिक हित के लिए AI एप्लिकेशन बनाने, डेटा की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही भारत के पास AI तकनीक पर काम करने के लिए कुशल वर्क फोर्स भी मौजूद है।

350+ मार गिराए, 700+ ने हथियार डाले: जानिए अमित शाह की डेडलाइन को कैसे पूरा कर रहे सुरक्षा बल, अबूझमाड़ से बीजापुर तक हर...

2024 में ताबड़तोड़ एनकाउंटर में छत्तीसगढ़ में 239 नक्सली मारे गए थे। 2025 में 2 माह में ही 87 को ठिकाने लगाया जा चुका है।
- विज्ञापन -