Saturday, July 12, 2025
Homeदेश-समाजघर में पानी माँगने आया मस्जिद का इमाम, महिला को अकेले देख किया रेप:...

घर में पानी माँगने आया मस्जिद का इमाम, महिला को अकेले देख किया रेप: FIR के बाद हुआ फरार, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर की घटना

पीड़िता ने इमाम को बताया कि उनके शौहर घर पर नहीं है। इस पर गुलाम गौस ने पानी माँगा जिसे लेने के लिए पीड़िता घर के अंदर चली गई। महिला जब पानी ले कर लौटी तो इमाम ने उसे बदनीयती से पकड़ लिया। पीड़िता ने विरोध करना चाहा तो उसके शौहर को जान से मार डालने की धमकी दी गई।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक मस्जिद के इमाम पर एक महिला से घर में घुस कर रेप करने का आरोप लगा है। आरोपित इमाम का नाम गुलाम गौस है जो पानी माँगने के लिए महिला के घर में घुस गया था।

पीड़िता द्वारा शिकायत करने पर उसके पति को जान से मार डालने की धमकी भी दी गई। घटना बुधवार (10 अप्रैल, 2024) की है जिसकी शिकायत पीड़िता ने 5 दिनों बाद दर्ज करवाई है। केस दर्ज होते ही इमाम फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सूरजपुर जिले के चौकी क्षेत्र बसदेयी की है। यहाँ के एक गाँव में बनी मस्जिद में इमाम गुलाम गौस स्थानीय लोगों को नमाज़ पढ़ाता है। मस्जिद के कुछ ही दूर पर 26 वर्षीय पीड़िता का घर है। इमाम और पीड़िता के पति में जान-पहचान थी। 10 अप्रैल की शाम इमाम पीड़िता के घर पहुँचा। तब महिला घर पर अकेली थी। गुलाम गौस पीड़िता से उसके पति के बारे में पूछते हुए घर के अंदर घुस गया। पहले से परिचय होने के नाते महिला ने उसे घर में आने दिया।

पीड़िता ने इमाम को बताया कि उनके शौहर घर पर नहीं है। इस पर गुलाम गौस ने पानी माँगा जिसे लेने के लिए पीड़िता घर के अंदर चली गई। महिला जब पानी ले कर लौटी तो इमाम ने उसे बदनीयती से पकड़ लिया। पीड़िता ने विरोध करना चाहा तो उसके शौहर को जान से मार डालने की धमकी दी गई।

इसके बाद गुलाम गौस ने पीड़िता के घर पर ही उसका रेप किया। रेप के बाद वह महिला को धमकाते हुए भाग निकला। इस घटना के बाद दुःखी पीड़िता गुमसुम रहने लगी। धीरे-धीरे उसकी तबियत भी बिगड़ने लगी। जब उसके शौहर ने इस कारण पूछा तो इमाम की सच्चाई खुली।

मामले की जानकारी होने के बाद पीड़िता के शौहर ने नजदीकी बसदेयी पुलिस चौकी में इमाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस शिकायत पर गुलाम गौस के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। यह FIR IPC की धारा 376, 342, 458 और 506 के तहत दर्ज की गई है। FIR दर्ज होते ही गुलाम गौस फरार हो गया। पुलिस इमाम की तलाश में दबिश दे रही है। मीडिया से बात करते हुए SHO सूरजपुर विमलेश दुबे ने आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। आरोपित और पीड़िता एक ही समुदाय से हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

विकसित भारत के निर्माण में बढ़ रही युवाओं की भागीदारी, पीएम मोदी ने 51 हजार बाँटे नियुक्ति पत्र: बोले- नई ‘इम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है। यह 16वाँ रोजगार मेला है।

साल्हेर, शिवनेरी, सिंधुदुर्ग समेत शिवाजी महाराज के 12 किले UNESCO की लिस्ट में शामिल: मराठाओं की मजबूत रणनीति का रही हैं गवाह, पीएम मोदी...

WHC के 47वें सत्र में UNESCO ने 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप्स' छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 ऐतिहासिक किलों को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया।
- विज्ञापन -