Thursday, September 12, 2024
Homeदेश-समाज'सरेंडर करो, वरना कुर्की शुरू होगी' : मुख्तार अंसारी के बीवी-बेटे-साले को UP पुलिस...

‘सरेंडर करो, वरना कुर्की शुरू होगी’ : मुख्तार अंसारी के बीवी-बेटे-साले को UP पुलिस ने घोषित किया ‘भगोड़ा’ , SP ने दी चेतावनी

मऊ एसपी अविनाश पांडे ने वीडियो में अंसारी के परिजनों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी (मुख्तार अंसारी के परिजन) को भगोड़ा घोषित किया गया है। वो लोग या तो सरेंडर करें वरना कुर्की शुरू होगी।

उत्तर प्रदेश की मऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी, उसकी बीवी अफ्शां अंसारी और उसके साले को भगोड़ा घोषित कर दिया है। इससे पहले खबर आई थी मऊ पुलिस ने इन लोगों की तलाश में 4-4 जगहों पर छापेमारी की लेकिन इनमें से किसी का कुछ नहीं पता चला। आखिर में जाकर पुलिस ने अंसारी के फरार हुए परिवार को भगोड़ा घोषित किया है। तस्वीरों में देख सकते हैं पुलिस इनकी संपत्ति के बाहर नोटिस चस्पा करती दिख रही है

रिपोर्ट्स के मुताबिक मऊ एसपी अविनाश पांडे ने वीडियो में अंसारी के परिजनों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी (मुख्तार अंसारी के परिजन) को भगोड़ा घोषित किया गया है। इन्हें पुलिस के सामने पेश होकर गिरफ्तारी देने की हिदायत दी है। इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर पेश नहीं होते तो धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि अंसारी के परिजनों के फरार होने की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) धनंजय मिश्रा ने बताया था कि मऊ पुलिस ने गाजीपुर जिले के यूसुफपुर, मोहम्मदाबाद और गाजीपुर शहर में अब्बास और अफ्शां के आवासों और रिश्तेदारों के यहाँ तलाशी ली, लेकिन दोनों नहीं मिले।

उन्होंने ये भी जानकारी दी थी कि मऊ स्थित एफसीआई के गोदाम को मुख्तार अंसारी द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति घोषित करते हुए सरकार ने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में मुख्तार की पत्नी अफ्शां, उसके साले और एक अन्य सहयोगी आरोपित है। सबके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है, कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी है, लेकिन अफशां अब तक अदालत में हाजिर नहीं हुई।

अब्बास अंसारी पर दर्ज केस को लेकर मिश्रा ने बताया था कि मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और मऊ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से मौजूदा विधायक अब्बास अंसारी पर इस साल की शुरुआत में हुए प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अधिकारियों के प्रति आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में स्थानीय एमपी-एमएलए अदालत उन्हें कई बार समन भेज चुकी है। लेकिन वह पेश नहीं हो रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -