Monday, June 16, 2025
Homeदेश-समाजआरी से 32 साल की सरस्वती के किए टुकड़े, प्रेशर कुकर में उबाला: आफताब...

आरी से 32 साल की सरस्वती के किए टुकड़े, प्रेशर कुकर में उबाला: आफताब के तरीकों को देख लिव इन पाटर्नर ने बनाया मर्डर प्लान

हत्या के बाद मनोज पेड़ काटने वाला आरी खरीद कर लाया। इससे उसने लाश के टुकड़े किए। इन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबालने के बाद उन्हें ठिकाने लगाने के लिए एक प्लास्टिक की थैलियों में भर लिए। पुलिस ने मौके से महिला के शव के 12-13 टुकड़े बरामद किए हैं।

मुंबई में 32 साल की एक महिला की उसके ही लिव इन पाटर्नर ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी। मृतका की पहचान सरस्वती वैद्य के तौर पर हुई है। आरोपित लिव इन पाटर्नर 56 साल का मनोज सहनी है। रिपोर्टों के अनुसार गला दबाकर सरस्वती की हत्या की गई। आरी से उसकी लाश के टुकड़े टुकड़े किए गए। फिर प्रेशर कुकर में उबालकर कुछ टुकड़े कुत्तों को आरोपित ने खिला दिए तो कुछ टॉयलेट में फ्लश कर दिया।

नया नगर पुलिस ने मनोज सहनी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका और आरोपित करीब पाँच साल से मीरा रोड के एक फ्लैट में किराए पर रह रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने फ्लैट से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आकाशदीप बिल्डिंग के जे विंग स्थित इस फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो सहनी अंदर ही था। पुलिस को एक कमरे में लाश के टुकड़े भी मिले।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया है कि सरस्वती की हत्या तीन-चार दिन पहले की गई थी। हत्या के बाद मनोज पेड़ काटने वाला आरी खरीद कर लाया। इससे उसने लाश के टुकड़े किए। इन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबालने के बाद उन्हें ठिकाने लगाने के लिए एक प्लास्टिक की थैलियों में भर लिए। पुलिस ने मौके से महिला के शव के 12-13 टुकड़े बरामद किए हैं।

एनबीटी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि लाश के टुकड़ों को उबालने के बाद सहनी उसे पीसकर टायॅलेट में फ्लश कर देता था। वहीं कुछ लोगों का दावा है कि उबालने के बाद टुकड़े कुत्तों को खिला देता था। पुलिस को लाश के जो टुकड़े मिलने हैं उसे सहनी ने सरस्वती के पैर का हिस्सा बताया है। कहा है कि वह तीन दिन से लाश को टुकड़े कर ठिकाने लगा रहा था। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने लाश को टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल की गई आरी जब्त कर ली है।

मनोज सहनी राशन ऑफिस में काम करता है। यहीं उसकी करीब 5 साल पहले अहमदनगर की रहने वाली सरस्वती से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों कपल की तरह रहने लगे। पुलिस के अनुसार श्रद्धा वाल्कर की हत्या को देखकर ही सहनी ने अनाथ सरस्वती की हत्या का प्लान बनाया था। श्रद्धा की हत्या के बाद उसके लिव इन पाटर्नर आफताब पूनावाला ने लाश के टुकड़े करकर उन्हें दिल्ली के जंगलों में फेंक दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भीम आर्मी वाले चन्द्रशेखर को बृजभूषण शरण सिंह ने याद दिलाया ‘घसीटकर ले जाऊँगा’ वाला बयान, पूछा- दलित बेटी पर चुप्पी क्यों: रोहिणी घावरी...

भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने चन्द्रशेखर रावण पर केस दर्ज किए जाने की माँग की है। उन्होंने रावण पर लगे आरोपों को लेकर जवाब माँगा है।

क्या ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान को शामिल करेगा FATF? पहलगाम में इस्लामी आतंकियों के हमले पर 55 दिन बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- बिना फंडिंग...

FATF ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। FATF ने कहा है कि पहलगाम जैसा हमला बिना किसी फंडिंग के नहीं हो सकता।
- विज्ञापन -