Sunday, June 4, 2023
Homeदेश-समाज'एक सुंदर हिन्दू लड़की चाहिए, जो मेरी वासना को तृप्त करे': शादीशुदा नसीर महिलाओं...

‘एक सुंदर हिन्दू लड़की चाहिए, जो मेरी वासना को तृप्त करे’: शादीशुदा नसीर महिलाओं को अश्लील मैसेज भेज कर रहा परेशान

नसीर हुसैन हिंदू लड़कियों को अपनी अधनंगी तस्वीरें भी भेजता है। अल्लाह की कसम खा कर 'भरोसा' दिलाता है और कहता है कि वो उसे अपनी 'हिन्दू पत्नी' बनाना चाहता है।

“मैं (नसीर हुसैन) 34 साल का एक मुस्लिम पुरुष हूँ। मेरी एक काफी सुंदर सी पत्नी है। 2 बच्चे भी हैं। मैं वाला एक मजबूत और बेहद कामुक इंसान हूँ, जो एक सुंदर हिन्दू युवती से निकाह करना चाहता है। वो युवती 20-30 आयु वर्ग में होनी चाहिए। ऐसी महिला, जो मेरे वासना को तृप्त करे। जो मेरे बीज को अपने अंदर लेकर मेरे दो बच्चों को पैदा करे। मैंने तुम्हें काफी आकर्षक पाया है और मैं तुम्हारे साथ निकाह की संभावनाओं को तलाशना चाहता हूँ। मैं तुम्हें शारीरिक और वित्तीय रूप से बहुत खुश रखूँगा। अगर तुम इस दिशा में आगे बढ़ना चाहती हो तो मुझे ज़रूर बताओ। एक और हिन्दू युवती मुझे खासी सुंदर और आकर्षक लगी थी, जिसे मैंने ये सन्देश भेजा था। लेकिन, अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अब तुम बताओ।”

आप इस अजीबोगरीब मैसेज को पढ़ कर हँसिए मत, क्योंकि ये सचमुच में किसी ने भेजा है। उस व्यक्ति का नाम है – नसीर हुसैन। ट्विटर पर ‘कॉस्टिक कन्या’ हैंडल और ‘CIGGY’ यूजरनेम के साथ सक्रिय एक महिला ने बताया कि उन्हें नसीर हुसैन नामक व्यक्ति की तरफ से सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज मिले हैं। इस मैसेज ने उन्हें इतना आक्रोशित कर दिया कि उन्होंने उसे ब्लॉक कर डाला और सोशल मीडिया पर भी इसे पोस्ट किया, ताकि अन्य महिलाएँ सावधान हो जाएँ।

सन्देश में नसीर ने दावा किया है कि उसने एक अन्य हिन्दू महिला को भी ऐसे ही मैसेज भेजा है। इसी ट्वीट की रिप्लाई में जून पॉल नामक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट ने बताया कि दुर्भाग्य से वो ‘अन्य हिन्दू महिला’ वही हैं। उन्हें नसीर हुसैन ने मैसेज भेजा था कि वो उनसे कुछ महत्वपूर्ण बात करना चाहता है। हालाँकि, उन्होंने उसे ब्लॉक कर दिया। बाद में पता चला कि वो कई हिन्दू महिलाओं को ऐसे मैसेज भेज चुका है।

नसीर हुसैन ने ‘CIGGY’ नामक महिला यूजर को भेजा सन्देश

जो मैसेज उसने पॉल को किया किया, हूबहू उसने प्रेरणा नामक एक महिला को भी लिखा था। प्रेरणा ने भी इसका स्कीनशॉट शेयर किया। ‘CIGGY’ ने बताया कि नसीर हुसैन नाम का ये व्यक्ति कई सोशल मीडिया हैंडलों से महिलाओं को प्रताड़ित करने में लगा हुआ है। उसने ‘@naser_hussain_pcb’ के बाद ‘@naser_hussain_55’ नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया। उन्होंने इस आईडी को रिपोर्ट करने की अपील की।

इतना ही नहीं, नसीर हुसैन लड़कियों को अपनी अधनंगी तस्वीरें भी भेजता रहता है। उसने वर्णिका नामक यूजर को अल्लाह की कसम खा कर ‘भरोसा’ दिलाया था और कहा था कि वो उसे अपनी ‘हिन्दू पत्नी’ बनाना चाहता है। वर्णिका ने अपनी दोस्तों के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिस पर उसने लिखा था, “तुम्हारे पीछे जो लड़की खड़ी है, वो काफी लकी है।” उसने लड़की के लिए ‘My baby’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बालासोर रेल हादसे के बाद घटनास्थल पर घंटो डटे रहे रेल मंत्री, खुद की राहत और बचाव कार्यों की निगरानी: लोग बोले- कोई और...

बालासोर रेल हादसे के बाद 25 घंटों तक घटनास्थल पर रह कर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की।

भोजन, पानी, जूस… सब लेकर बजरंग दल उतरा मैदान में: बालासोर ट्रेन हादसे के पीड़ितों को रक्त देने के लिए अस्पतालों में भीड़ लगी

बालासोर ट्रेन हादसे के बाद घायलों के राहत बचाव कार्य में बजरंग दल के कार्यकर्ता ग्राउंड पर उतरे हुए हैं। अस्पतालों में जरूरत का सामान पहुँचाया जा रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
259,793FollowersFollow
415,000SubscribersSubscribe