पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) पूछताछ के लिए सीधे भगवान शिव की नगरी वाराणसी (काशी) लेकर जा रही है। NIA का कहना है कि ज्योति मल्होत्रा जब भी पाकिस्तान का दौरा करती थी, तो उसके ठीक पहले या बाद में वह काशी ज़रूर जाती थी। यह अजीबोगरीब दोहराव अब जाँच एजेंसियों के लिए एक बड़ी पहेली बन गया है, जिसके तार सुलझाने के लिए NIA वाराणसी पहुँचेगी।
एक ट्रैवल व्लॉगर होने के नाते वह देश के किसी भी हिस्से में जा सकती थी, लेकिन काशी पर उसका लगातार ध्यान संदेह पैदा करता है। क्या उसने किसी के निर्देश पर वाराणसी के कुछ खास, चुनिंदा स्थानों के वीडियो बनाए और अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रेवल विद जो’ पर पोस्ट किए? इन वीडियो में क्या कोई गुप्त संदेश या संवेदनशील जानकारी छिपी हो सकती है जिसे कोड वर्ड में भेजा गया हो? ऐसे कई सवालों के जवाब NIA अब काशी से खोजेगी।
ज्योति का ‘ट्रेवल विद जो’ और संदिग्ध काशी यात्राएँ
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा ने 2022 के बाद से 4 बार पाकिस्तान की यात्रा की, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि हर बार पाकिस्तान जाने से पहले या बाद में वह काशी जरूर गई। इन यात्राओं के वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रेवल विद जो’ पर पोस्ट भी किए हैं।
- ज्योति पहली बार पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर सितंबर 2022 में गई थी। लौटते ही ज्योति ने अक्टूबर 2022 में वाराणसी आकर उसने शहर के अलग-अलग जगहों के वीडियो अपने चैनल पर बनाकर डाले।
- इसके बाद ज्योति अप्रैल 2023 में फिर पाकिस्तान गई और वापस आकर जुलाई 2023 में काशी पहुँची। 9 दिसंबर 2023 को ज्योति मल्होत्रा ने बस से एक बार फिर काशी का दौरा किया था। दिलचस्प बात यह है कि 19 दिसंबर 2023 को जब प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में थे और उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, तो ज्योति भी उसी ट्रेन में वाराणसी से दिल्ली तक बैठी थी और ज्योति ने ट्रेन के पायलट केबिन का वीडियो भी बनाया और क्लोज-अप शॉट लिए।
- फिर ज्योति जनवरी-फरवरी 2025 को काशी में रहकर अलग-अलग जगहों पर घूमती रही। मार्च 2025 में ज्योति कश्मीर और फिर वहाँ से पाकिस्तान गई। इसका वीडियो भी उसने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था।
कौन है ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली एक यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर है। उसका यूट्यूब चैनल ‘ट्रेवल विद जो’ और इंस्टाग्राम अकाउंट ‘@travelwithjoone’ काफी लोकप्रिय हैं। उसके यूट्यूब पर 3.77 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं।
ज्योति मल्होत्रा को भारतीय खुफिया जानकारी पाकिस्तान को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सेना से जुड़ी कई गुप्त सूचनाएँ पाकिस्तान भेजी हैं।
जाँच में पता चला है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थी और पाकिस्तान हाई कमीशन, दिल्ली में उसकी मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। दानिश को बाद में भारत से निष्कासित कर दिया गया था।
ज्योति ने कई बार पाकिस्तान की यात्रा की है और अपनी यात्राओं के वीडियो भी बनाए हैं। उसके वीडियो और रील्स में भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए संवेदनशील सूचनाएँ साझा करने का भी आरोप है। पुलिस ने उसके डिजिटल डिवाइस और खातों से 12 टेराबाइट्स से अधिक डिजिटल फॉरेंसिक डेटा बरामद किया है, जिसमें पाकिस्तानी कनेक्शन के सबूत शामिल हैं। उस पर सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।