Monday, June 23, 2025
Homeदेश-समाज12 साल की दलित बच्ची से 50 साल के इसरार ने किया रेप, पुलिस...

12 साल की दलित बच्ची से 50 साल के इसरार ने किया रेप, पुलिस ने पकड़ा तो बोला- मेरे ऊपर शैतान सवार था: पीड़ित पिता को भी दी थी जान से मारने की धमकी

इसरार उर्फ गुड्डू ने पुलिस ने पूछताछ में खुद पर शैतान के सवार होने की बात कही। उसने कहा, "मेरे ऊपर शैतान सवार हो गया था।"

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में रविवार (14 जुलाई 2024) को 50 साल के अधेड़ इसरार उर्फ गुड्डू ने 12 साल की बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची एससी समुदाय की है और पड़ोस में ही रहती है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित इसरार उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है। हालाँकि जब उससे पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने कहा कि “मेरे ऊपर शैतान सवार हो गया था।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला सदर बाजार इलाके का है। जहाँ रविवार को 50 साल का इसरार उर्फ गुड्डू 12 साल की बच्ची को पड़ोस की दुकान में ले गया और उसके साथ रेप किया। उसने रेप के बाद बच्ची को छोड़ दिया। इस दौरान सामान लेकर घर की तरफ आ रहे बच्ची के पिता ने उसे रोते देखा, तो उसने पूरी बात बताई। लेकिन जब बच्ची के पिता ने इसरार से पूछा, तो वो बच्ची के पिता को भी धमकाने लगा। इस मामले में सूचना मिलने ही हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग भी पहुँच गए और उनकी मदद से पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के मुताबिक, इसरार उर्फ गुड्डू ने पुलिस ने पूछताछ में खुद पर शैतान के सवार होने की बात कही। उसने कहा, “मेरे ऊपर शैतान सवार हो गया था।” इस मामले में पुलिस ने आरोपित इसरार को वारदात के कुछ ही घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। वो फरार हो गया था, लेकिन मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पॉक्सो, एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

शाहजहाँपुर के एएसपी (सिटी) संजय कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्ची की हालत स्थिर है, और वो खतरे से बाहर है। फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमेरिका-इजरायल ही नहीं और भी देशों की है ईरान में सत्ता-परिवर्तन की चाहत: जानिए – सुप्रीम लीडर खामेनेई की जगह लेने को कौन से...

ईरान में खामेनेई के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। अमेरिका वहाँ अब मनमुताबिक सरकार बनाना चाहता है।

लाउडस्पीकर-माइक लगाओ या नहीं लगाओ, अनुमति लिए बिना घर को नहीं बना सकते ‘प्रार्थना स्थल’: पादरी की याचिका HC ने की खारिज, जानिए क्यों...

कई मामले ऐसे भी रहें हैं, जिसमें प्रार्थना सभा की आड़ में हिंदुओं को आमंत्रित किया जाता है और फिर उनका धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है।
- विज्ञापन -