Saturday, June 14, 2025
Homeदेश-समाजED छापे में जिसके घर से मिले AK-47 और गोलियाँ, वह गिरफ्तार: फ्लैट के...

ED छापे में जिसके घर से मिले AK-47 और गोलियाँ, वह गिरफ्तार: फ्लैट के 25 दिन से बंद होने का दावा, फिर रॉंची पुलिस के सिपाहियों ने 23 अगस्त को कैसे रखे हथियार

राँची पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रकाश के घर से मिले हथियार उसके सिपाहियों के हैं। बारिश के कारण 23 अगस्त को उन्होंने इसे उस घर में रखा था। लेकिन बीजेपी सांसद का दावा है कि यह फ्लैट 25 दिन से बंद पड़ा था।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी बताए जा रहे प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार (24 अगस्त 2022) रात राँची से उसे गिरफ्तार किया। राँची में प्रेम प्रकाश से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी में दो AK- 47 राइफल और 60 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। हथियार हरमू स्थित उसके ठिकाने पर एक आलमारी की तलाशी के दौरान मिले थे।

एके-47 की बरामदगी पर राँची पुलिस का भी बयान आया है। इसके मुताबिक दोनों हथियार राँची पुलिस के सिपाहियों के हैं। इन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। राँची पुलिस का कहना है कि दोनों सिपाही 23 अगस्त को ड्यूटी से वापस लौट रहे थे। बारिश के कारण उन्होंने अपने परिचित प्रेम प्रकाश के कर्मचारी के पास एके-47 व कारतूस आलमारी में रख दिया था। चाबी सिपाही अपने साथ ले गए थे।

बुधवार (24 अगस्त 2022) की सुबह जब सिपाही अपना हथियार लेने पहुँचे तो वहाँ ईडी की छापेमारी चल रही थी। इसके चलते वे हथियार नहीं ले पाए। इस ‘लापरवाही’ के लिए दोनों सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस बीच प्रेम प्रकाश को हेमंत सोरेन का करीबी बताए जाने पर झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कड़ी आपत्ति जताई है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

वहीं झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मामले की एनआइए जाँच की माँग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “डूब मरो झारखंड पुलिस। प्रेम प्रकाश का यह फ्लैट पिछले 25 दिन से बंद था। NIA की जॉंच पूरे पुलिस महकमे में भूचाल ला देगा।”

गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और उनके करीबी एवं बाहुबली बच्चू यादव से पूछताछ के बाद ED ने प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी की थी। मिश्रा और यादव दोनों को कुछ समय पहले ही ईडी ने गिरफ्तार किया था।

छापे को लेकर दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर

प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने बुधवार को प्रेम प्रकाश और उसके करीबियों के 17 ठिकानों पर रेड डाली थी। इसके पहले 25 मई को भी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापामारी में कई कीमती सामान बरामद किए गए थे। उस दौरान एक अमेरिकी नस्ल का कछुआ भी उसके घर से मिला था।

 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इजरायल के ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ से थर्राया ईरान, 100+ फाइटर जेट और ड्रोन्स ने तबाही मचाई: बदले में इस्लामी देश ने भी दागी मिसाइल;...

इराजयली फाइटर जेट्स-ड्रोन्स ने 100+ ठिकानों को निशाना बनाया। ईरान ने इजरायल पर 150 से ज़्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

5 मंजिल, 72 खंभे और 78 मीटर ऊँचा शिखर: गुजरात का वो भव्य द्वारकाधीश मंदिर… जिसको कभी महमूद बेगड़ा ने किया था तोड़ने का...

गुजरात के द्वारका शहर स्थित द्वारकाधीश मंदिर श्रीकृष्ण को समर्पित है। मथुरा से वापस आकर भगवान कृष्ण ने समुद्र तट पर एक नगर बसाया, जिसे उनकी राजधानी माना गया।
- विज्ञापन -