गुजरात के वडोदरा की महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी (एमएसयू) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अजहर ढेरीवाला को एक हिंदू छात्रा का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
प्रोफेसर अजहर ढेरीवाला पर आरोप है कि वो लंबे समय से एक हिंदू छात्रा को परेशान कर रहा है। पीड़ित लड़की की सहेली के मुताबिक, प्रोफेसर व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजता थे, घर तक पीछा करता था, और छात्रा को कमरे में आने का दबाव डालता था। यही नहीं, उसने छात्रा को धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई, तो परीक्षा में उसके नंबर काट लिए जाएँगे।
मामला तब खुला जब पीड़िता की सहेली शनिवार (11 जनवरी 2025) को अपनी माँ के साथ सयाजीगंज पुलिस स्टेशन पहुँची और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को दिए गए बयान में सहेली ने बताया कि प्रोफेसर अजहर ढेरीवाला न केवल पीड़िता को, बल्कि उसे भी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। प्रोफेसर ने कई बार पीड़िता की जानकारी जुटाने और उसे राजी करने के लिए दबाव डाला।
इतना ही नहीं प्रोफेसर छात्रा का घर तक पीछा भी करता था। प्रोफसर ने छात्रा को धमकी भी दी थी कि अगर उसने प्रोफेसर की बात नहीं मानी तो एग्जाम में उसके मार्क्स कट कर देगा। इस मामले में छात्रा ने विश्वविद्यालय में शिकायत भी की थी, जिसके बाद प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया था। यही नहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन उसके ऑफिस को सील कर दिया था। हालाँकि उसके बाद भी वह फोन करके छात्रा को परेशान करने लगा, जिसके बाद छात्रा ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत दर्ज कराने के दौरान पीड़िता की सहेली ने पुलिस को कई सबूत सौंपे हैं, जिनमें अश्लील संदेश, कॉल रिकॉर्डिंग और प्रोफेसर द्वारा किए गए दबाव के अन्य प्रमाण शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह मामला केवल यौन उत्पीड़न तक सीमित है या इसमें अन्य आपराधिक पहलू भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच शुरू कर दी है। और इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बीच, आरोपित प्रोफेसर डॉ अजहर ढेलीवाला ने कहा है कि उसके ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। वहीं, उसकी और छात्राओं के बीच बातचीत का कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो छात्राओं को डर और लालच के दम पर अपने कमरे पर आने के लिए कह रहा है।
पीड़ित लड़की की माँ ने कहा कि वह पुलिस में इसलिए आए हैं क्यों उस लड़की के पास पारिवारिक सपोर्ट कम है। इसलिए वो खुद अपनी बेटी की सहेली के लिए पुलिस स्टेशन पहुँची।