पंजाब पुलिस ने पत्रकार आरती टिकू सिंह और रोहन दुआ को कथित तौर पर एक आईपीएस अधिकारी से जुड़े सेक्स स्कैंडल का पर्दाफ़ाश करने के आरोप में गिरफ्तार करने का प्रयास किया। यह घटना बुधवार (9 अप्रैल, 2025) को हुई, जब आरती टिकू ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से इस जानकारी को साझा किया।
पत्रकार आरती के अनुसार, पंजाब पुलिस ने उन्हें और दुआ को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के हस्तक्षेप के कारण पंजाब पुलिस की यह कोशिश फेल हो गई।
Thank you, @HMOIndia @AmitShah @DelhiPolice @CPDelhi @PandaJay for your prompt help and support as well as thwarting the attempt by @PunjabPoliceInd & @DGPPunjabPolice to try and frame us after we @TheNewIndian_in exposed sex scandal and drug nexus in Punjab.
— Aarti Tikoo Singh (@AartiTikoo) April 9, 2025
We stand for 🇮🇳 pic.twitter.com/1W0hh3MUdF
आरती ने दावा किया कि पंजाब पुलिस उन्हें और उनके सहकर्मी दुआ को परेशान कर रही है, क्योंकि उनके द्वारा संचालित मीडिया आउटलेट द न्यू इंडियन के माध्यम से कथित सेक्स स्कैंडल को उजागर किया था। उन्होंने दावा किया कि उनके सहकर्मी रोहन दुआ पर आईपीएस अधिकारी, दिल्ली से आम आदमी पार्टी का पूर्व विधायक और शराब घोटाले में शामिल एक आरोपित लगातार न्यूज को हटाने का दबाव बना रहा था।
आरती ने एक्स पर लिखा, “सबसे अजीब बात ये है कि हमारी टीम ने आरोपित पुलिस कर्मी की न तो पहचान जाहिर की और न ही उसका नाम कहीं लिया, फिर भी वही आईपीएस अधिकारी, दिल्ली का पूर्व AAP विधायक और शराब घोटाले में शामिल आरोपित लगातार मेरे सहकर्मी को फोन कर रहे थे। वो इस बात का दबाव बना रहे थे कि उस स्टोरी को डिलीट कर दिया जाए और उससे जुड़े एक्स पोस्ट को भी हटा दिए जाए। वो लगातार हमारे पीछे पड़े थे, क्यों?”
Why Punjab Police wants to arrest Aarti Tikoo Singh and Rohan Dua?
— Aarti Tikoo Singh (@AartiTikoo) April 9, 2025
Dear fellow citizens of India,
A while ago, a Punjab police source informed my staff @TheNewIndian_in that certain individuals in @PunjabPoliceInd plan to arrest me and my colleague @rohanduaT02 TONIGHT and… pic.twitter.com/9Lkun3GHok
बता दें कि कुछ समय पहले ‘द न्यू इंडियन’ द्वारा जारी किए गए ऑडियो क्लिप्स में एक आईपीएस अधिकारी और एक महिला के बीच कथित तौर पर सेक्स से जुड़ी बातचीत सामने आई थी। पहले ऑडियो में कथित तौर पर आईपीएस अधिकारी उस महिला से उसके लिए एक एस्कॉर्ट की व्यवस्था करने के लिए कहता है और ‘उचित थ्रीसम’ की कीमत के बारे में पूछता है। वो ऑडियो में कड़ी बारगेनिंग भी करता सुना जा सकता है। यही नहीं, पूरी तरह से प्रोफेशनल एस्कॉर्ट की डिमाँड कर रहा था।
WATCH: Did this IPS officer have an orgy Whatsapp group?
— The New Indian (@TheNewIndian_in) April 9, 2025
Part 1 audio suggested he sought a "three-some" by an escort
An orgy is a sex party where men freely engage in unrestrained group sex@PunjabPoliceInd mum over expose on scandalous conversations, under MHA & DoPT lens. pic.twitter.com/oZYgnD1KZY
दूसरे ऑडियो में, कथित तौर पर वही आईपीएस अधिकारी उसी महिला से उसकी न्यूड तस्वीरें माँगता है। इस पर महिला कहती है कि वो वर्दी बदलने के बाद तस्वीरें भेजेगी। इसके बाद वो महिला से तस्वीरों को व्हाट्सऐप ग्रुप में पोस्ट करने के लिए कहता है।
द न्यू इंडियन द्वारा जारी इन ऑडियो में किसी अधिकारी की पहचान जाहिर नहीं की गई है। लेकिन ये पूरा मामला पंजाब पुलिस और राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।