Saturday, May 4, 2024
Homeदेश-समाज'मुस्लिम बनो नहीं तो जान से मार देंगे': तिलक लगाकर स्कूल आए हिंदू छात्र...

‘मुस्लिम बनो नहीं तो जान से मार देंगे’: तिलक लगाकर स्कूल आए हिंदू छात्र को पीटा, तनाव के बाद राजस्थान के गाँव में भारी पुलिस बल तैनात

पीड़ित हिंदू छात्र का कहना है कि आरोपित छात्र और उसके परिजन ने उसे इस्लाम कबूलने को लेकर धमकी दी गई है। कहा गया है कि कि अगर वह मुस्लिम नहीं बना तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

राजस्थान के अलवर जिले के एक स्कूल में तिलक लगाकर आने पर हिंदू छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। रिपोर्टों के अनुसार पहले स्कूल के मुस्लिम छात्रों ने मारपीट की फिर उसके परिजन ने भी स्कूल में घुसकर हिंदू छात्र की पिटाई कर दी। गुरुवार (27 जुलाई, 2023) को हुई इस घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर तनाव का माहौल है। मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला अलवर जिले के चौमा गाँव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का है। मामले की शुरुआत मंगलवार (25 जुलाई, 2023) को हुई। इस दिन मुस्लिम छात्रों ने हिंदू छात्र के तिलक लगाकर स्कूल आने का विरोध किया। इसके अगले दिन यानी बुधवार (26 जुलाई, 2023) को कई हिंदू छात्र तिलक लगाकर स्कूल पहुँच गए। मुस्लिम छात्रों ने फिर इसका विरोध किया। बढ़ते विरोध को देखते हुए स्कूल के प्रिसिंपल ने दोनों पक्षों को बातचीत से समझाने की कोशिश की।

प्रिंसिपल का कहना था कि तिलक लगाने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। लेकिन गुरुवार (27, जुलाई 2023) को सुबह करीब 9 बजे तिलक लगाने को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। मामले की शुरुआत दो छात्रों के बीच हुई थी। बाद में कुछ अन्य छात्र भी इसमें शामिल हो गए। आरोप है कि तिलक लगाने को लेकर 7-8 मुस्लिम छात्रों ने 11वीं में पढ़ने वाले हिंदू छात्र को धमकी दी थी। यही नहीं आरोपित मुस्लिम छात्रों ने पीड़ित हिंदू छात्र के माथे से तिलक हटाने की भी कोशिश की।

इससे परेशान होकर पीड़ित छात्र मामले की शिकायत प्रिंसिपल से करने जा रहा था। इसी दौरान मुस्लिम छात्रों ने उसे घेरकर उसके माथे का तिलक हटा दिया और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। मामला यहीं शांत नहीं हुआ। इस मामले की जानकारी आरोपित छात्र के परिजन यूसुफ मेव को मिली तो वह स्कूल में आ धमका। इसके बाद उसने भी पीड़ित छात्र के साथ मारपीट की और फरार हो गया। पीड़ित का कहना है कि आरोपित छात्र और उसके परिजन द्वारा उसे इस्लाम कबूलने को लेकर धमकी दी गई है। कहा गया है कि कि अगर वह मुस्लिम नहीं बना तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

स्कूल में हुई इस घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों ने स्थानीय रामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के बयान और शिकायत के आधार पर पुलिस ने IPC की धारा 143, 323, 341, 506, 295(क) के तहत 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है। तनाव को बढ़ने से रोकने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए गाँव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

तिलक लगाने पर स्कूल से निकाला

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में तिलक लगाने और रुद्राक्ष पहनने को लेकर स्कूल से एक छात्रा को निकालने का मामला सामने आया था। स्कूल प्रबंधन का कहना था कि छात्रा से त्रिपुंड छोटा करने के लिए कहा गया था। लेकिन वह नहीं मान रही थी। स्कूल का माहौल खराब कर रही थी। इसके अलावा दूसरे धर्म के छात्रों पर कमेंट भी करती थी। मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने जाँच कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी। 


Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

19 साल बाद संजय निरुपम ने की घर वापसी, शिवसेना में CM एकनाथ शिंदे ने किया स्वागत: ‘खिचड़ी चोर’ के विरोध में छोड़ दी...

संजय निरुपम फिर से शिवसेना में शामिल हो गए हैं। करीब 19 साल बाद घर वापसी करते हुए उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया।

अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कॉन्ग्रेस’ नाम से हैंडल: कार्रवाई देख बिलबिलाया मोहम्मद जुबैर

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले में कॉन्ग्रेस के सोशल मीडिया टीम से जुड़े अरुण रेड्डी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -