Monday, May 6, 2024
Homeदेश-समाजराजस्थान में कुएँ में मिली 15 साल की लड़की की लाश, दावा- गाँव के...

राजस्थान में कुएँ में मिली 15 साल की लड़की की लाश, दावा- गाँव के ही 3 लड़कों ने रेप कर की हत्या, घर में घुसकर दी थी धमकी

दावा किया जा रहा है कि शव मिलने से पहले आरोपितों ने नाबालिग के घर में घुसकर धमकी दी थी। पीड़िता के परिजनों को नौकरी और 10 लाख रुपए देने तथा आरोपितों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की माँग को लेकर स्थानीय निवासियों ने धरना भी दिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

राजस्थान के सीकर जिले में एक नाबालिग लड़की का शव रविवार (24 सितंबर 2023) को कुएँ से बरामद किया गया। परिजनों का आरोप है कि गैंगरेप के बाद हत्या की गई। 15 वर्षीया मृतका कक्षा 10 की छात्रा थी।

इस मामले में गाँव के ही तीन युवकों को आरोपित किया गया है। मीडिया रिपोर्टों में इनकी पहचान उजागर नहीं की गई है। राजस्थान पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में इन्हें समुदाय विशेष के युवक बताया है। तीनों आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

दावा किया जा रहा है कि शव मिलने से पहले आरोपितों ने नाबालिग के घर में घुसकर धमकी दी थी। पीड़िता के परिजनों को नौकरी और 10 लाख रुपए देने तथा आरोपितों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की माँग को लेकर स्थानीय निवासियों ने धरना भी दिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सीकर के रामगढ़ बाजार की है। यहाँ मूल रूप से चूरू जिले की रहने वाली 15 वर्षीया लड़की अपनी ननिहाल में रह कर पढ़ाई कर रही। परिजनों के मुताबिक शनिवार की रात लगभग 1 बजे उनके घर में आरोपित युवक घुस गए थे। कुछ देर बाद 15 वर्षीया लड़की भी घर से गायब मिली। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चला।

आखिरकार नाबालिग के ननिहाल वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने गुमशुदगी में रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता की तलाश शुरू कर दी। CCTV और और सर्विलांस फुटेज से लड़की के गाँव से बाहर न जाने की जानकारी सामने आई। खोजबीन के दौरान गाँव के ही एक कुएँ से लड़की का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़िता के परिवार वालों ने रात में धमकाने आए आरोपितों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाया है।

घटना की जानकारी होते ही रामगढ़ के स्थानीय निवासियों ने आरोपितों पर कार्रवाई के लिए धरना शुरू कर दिया। धरना दे रहे लोगों ने गहलोत सरकार पर कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाया। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री को अपराधियों से निबटने के लिए योगी आदित्यनाथ से सीखने की सलाह दी। प्रशासनिक अधिकारियो को दिए गए ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलाने के साथ पीड़िता के परिजनों को नौकरी और मुआवजे की माँग की है। साथ ही प्रशासन को जल्द कार्रवाई न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डॉक्टरों के पैनल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो तथ्य सामने आएँगे उनके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -